NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
भारत
राजनीति
रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात
कई जगह दलितों का वोट प्राप्त करने के लिए भाजपा के नेता भी आज रैदास मंदिर में नमन कर रहे हैं। इसे देखकर एक अम्बेडकरवादी होने के नाते मैं असहज हुआ।
राज वाल्मीकि
16 Feb 2022
modi ravidas mandir

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर रैदास जयंती पर एक ट्वीट के साथ जो वीडियो शेयर किया  है उसमें दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में ‘जपो रैदास’ भजन पर करताल बजाते हुए नजर आ रहे हैं। कई जगह दलितों का वोट प्राप्त करने के लिए भाजपा के नेता भी आज रैदास मंदिर में नमन कर रहे हैं। इसे देखकर एक अम्बेडकरवादी होने के नाते मैं असहज हुआ।

प्रधानमंत्री जिस पार्टी से हैं उसकी विचारधारा जातिवादी और सम्प्रदायवादी है। वे भले ही “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास” की बातें करें लेकिन आज की हक़ीक़त इसके उलट ही कहानी बयान करती है। तभी तो सवाल उठता है कि ऐसे लोग भला रैदास को कैसे नमन कर सकते हैं। कैसे उनकी सोच को अपना सकते हैं। रैदास हमेशा अपने दोहों, अपने भजनों के माध्यम से जाति और संप्रदाय के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

रैदास तो  स्पष्ट  कहते हैं :

“जाति-जाति में जाति है, ज्यों केतन के पात

रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।

या फिर

रविदास हमारो राम जोई , सोई रहमान

काबा कासी जानियाहि, दोउ एक समान।

रैदास या रविदास जहां काबा काशी और हिन्दू मुसलमान को एक समान मान रहे हैं, वहीं नफरती और मनुवादी सोच वाले लोग हिजाब के मुद्दे को उठाकर हिन्दू मुसलामानों में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। कर्नाटक के एक जिले के स्कूल से शुरू होकर पूरे देश में फैलाया गया।

जाति के बारे में उनका स्पष्ट मानना था कि जब तक जातिगत भेदभाव को त्याग कर सब मनुष्य एक नहीं होंगे तब तक जाति नहीं जायेगी। उनकी बात आज भी प्रमाणिक है। जाति के ऊंच-नीच, छूअछात और भेदभाव की भावना न त्यागने के कारण जाति आज भी जिन्दा है।

शिक्षा व्यवस्था में यहां धर्म का घालमेल किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के स्कूल में तो हिजाब विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। वहां पत्थरबाजी हो गई है। अलीगढ़ में हिंदूवादी छात्र भगवा वस्त्र पहन कर या गमछा डाल कर स्कूल-कॉलेज में आने लगे। शिक्षा प्राप्त करने के स्थान पर छात्र-छात्राएं और उनके अभिवावक  विद्यालयों और कॉलेजों में अपनी धार्मिक पहचान को अहमियत देने लगे। क्या है ये सब?  

क्या रैदास के अनुयायी ऐसा सोच भी सकते हैं?

रैदास जात-पांत और संप्रदाय के विरोधी थे।

सभी मनुष्यों के लिए कल्याण की कामना  

संत रैदास के मन में विचारों  में मनुष मात्र के लिए कल्याण की भावना परिलक्षित होती है। वे इंसानों को जाति और धर्म तथा अमीरी और गरीबी के श्रेणी में बांटने के विरोधी थे। वे सब के कल्याण में विश्वास रखते थे। अपने एक दोहे में वे कहते हैं :

ऐसो चाहौं राज में, मिले सबन कूँ अन्न !

छोट-बड़ों सब सम बसें, रैदास रहें प्रसन्न !!

आजकल चुनाव का माहौल है। यहां बाकायदा जाति और संप्रदाय के समीकरण बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की पार्टी के ही राजनेता जाति के आधार पर अस्सी और बीस का समीकरण बना रहे हैं। वे हिन्दू और हिन्दुत्वादियों के ऐसे समीकरण बना रहे हैं कि मतदाताओं में अस्सी प्रतिशत लोग हिन्दुत्ववादी हैं और उनका वोट उन्हीं को मिलेगा। बाकी बीस प्रतिशत में वे प्रगतिशील और मुसलमानों को मान कर चल रहे हैं।

दलितों से जातिगत आधार पर भेदभाव भाजपा की पार्टी में स्पष्ट दिखता है। डिसीजन मेकिंग पॉवर वाले पदों पर दलितों को नहीं रखा जाता। दलितों पर जातिगत अत्याचार होते हैं तब प्रधानमंत्री से लेकर सभी मनुवादी मौन धारण कर लेते हैं। एक शब्द पीड़ितों के पक्ष में नहीं निकलता बल्कि कहना चाहिए कि अत्याचारियों के प्रति उनकी मौन स्वीकृति होती है। उदाहरण के लिए हाथरस और दिल्ली के गुड़िया काण्ड को लिया जा सकता है।  

जन्म के आधार पर जाति और उनके कर्म निर्धारण करने वाले मनुवादी सोच के लोग भला क्या रैदास की विचारधारा का अनुसरण करेंगे। रैदास स्पष्ट कहते हैं कि जन्म के कारण कोई ऊंच या नीच नहीं होता बल्कि उसके कर्म ही ऊंच या नीच बनाते हैं :  

रैदास जन्म के कारण, होत ना कोउ नीच!

नर कूँ नीच करत हैं, खोटे करमन कौ कीच!!

रैदास जयंती की अवसर पर उनके जीवन के बारे के बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेना भी उचित रहेगा।

रैदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1433 को चर्मकार कुल में हुआ था। उनके पिता का नाम रग्घु और माता का नाम घुरविनिया था। उनकी पत्नी का नाम लोना बताया जाता है। रैदास ने साधु-सन्तों की संगति से पर्याप्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया था। जूते बनाने का काम उनका पैतृक व्यवसाय था और उन्होंने इसे सहर्ष अपनाया। 

वे जूते बनाने का काम किया करते थे और ये उनका व्यवसाय था और अपना काम पूरी लगन तथा परिश्रम से करते थे और समय से काम को पूरा करने पर बहुत ध्यान देते थे। संत रामानंद के शिष्य बनकर उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया। संत रैदास  जी ने स्वामी रामानंद जी को कबीर साहेब जी के कहने पर गुरु बनाया था, जबकि उनके वास्तविक आध्यात्मिक गुरु कबीर साहेब ही थे।

उनकी समयानुपालन की प्रवृति तथा मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। प्रारम्भ से ही रैदास बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव बन गया था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था। वे उन्हें प्राय: मूल्य लिये बिना जूते भेंट कर दिया करते थे। उनके स्वभाव के कारण उनके माता-पिता उनसे अप्रसन्न रहते थे। कुछ समय बाद उन्होंने रैदास तथा उनकी पत्नी को अपने घर से निकाल दिया। रैदास पड़ोस में ही अपने लिए एक अलग इमारत बनाकर तत्परता से अपने व्यवसाय का काम करते थे और शेष समय ईश्वर-भजन तथा साधु-सन्तों के सत्संग में व्यतीत करते थे।

यदि मनुवादी सोच वाले लोग दलित संतो-महापुरुषों की दिखाई राह पर चले होते तो....

दलित समाज की संत परम्परा बहुत प्राचीन रही है। पंद्रहवी सदी में कबीर और रैदास जैसे संत और महापुरुष हमारे गर्व और गौरव हैं। कबीर दास जी ने उस समय में जिस निर्भयता का परिचय देते हुए हिन्दुत्ववादी ताकतों को उनकी कुरीतियों के लिए फटकारा था उसी तरह संत रैदास ने उन सामाजिक विषमताओं, विसंगतियों के खिलाफ आईना दिखाया था।

कथित उच्च जाति का दंभ रखने वाले लोगों और उनके पुरुखों ने सचमुच में ही कबीर और रैदास जैसे लोगों को अपनाया होता। उनकी दिखाई राह पर चलने का प्रण लिया होता तो निश्चित ही स्थिति आज जैसी नहीं होती।

अब भी अगर ये लोग स्वयं को बाबा साहेब, कबीर और रैदास जैसे लोगों के अनुयायी होने का दिखावा करना छोड़ दें। और सच में उनके दिखाए मार्ग पर चलें तो निश्चित ही एक बेहतर समाज और बेहतर भारत का निर्माण होगा। पर क्या वे ऐसा करेंगे?

(लेखक सफाई कर्मचारी आंदोलन से जुड़े हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

ravidas jayanti
Dalits
caste politics
BJP
Narendra modi

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 

विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बच्चों को कौन बता रहा है दलित और सवर्ण में अंतर?

मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?

#Stop Killing Us : सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का मैला प्रथा के ख़िलाफ़ अभियान

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

बागपत: भड़ल गांव में दलितों की चमड़ा इकाइयों पर चला बुलडोज़र, मुआवज़ा और कार्रवाई की मांग

मेरे लेखन का उद्देश्य मूलरूप से दलित और स्त्री विमर्श है: सुशीला टाकभौरे


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License