NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र : भाग - 8
अमेरिका को लगता है कि तालिबान एक हक़ीक़त है और अब वह पश्चिमी प्रतिबंधों के ख़तरे से नहीं डरेगा।
एम. के. भद्रकुमार
26 Aug 2021
Translated by महेश कुमार
तालिबान लड़ाके काबुल, अफ़ग़ानिस्तान में गश्त करते हुए, 24 अगस्त, 2021
तालिबान लड़ाके काबुल, अफ़ग़ानिस्तान में गश्त करते हुए, 24 अगस्त, 2021

यह सप्ताह राष्ट्रपति जोए बाइडेन के राष्ट्रपति पद के लिए एक महत्वपूर्ण पल जैसा है। कहा जा सकता है कि उनके लिए यह एक विनम्र सा पल रहा है, फिर भी साहसिक और निर्णायक, दूरदर्शी लेकिन कार्यनीतिक, और अमेरिका के स्वार्थों पर केंद्रित रहा है। यह इस बात को रेखांकित करता है कि अन्य देशों (या यहां तक कि गैर-राज्य प्रभावशाली समूहों) पर अपनी इच्छा को लागू करने की अमेरिका की क्षमता नाटकीय रूप से कम हो गई है।

बाइडेन के विरोधियों और आलोचकों को यह एक उसकी कमजोरी का पल लग सकता है - क्योंकि सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स को काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकन और अन्य देशों के लोगों को निकालने के लिए 31 अगस्त की समय सीमा बढ़ाने के लिए तालिबान नेतृत्व से गुहार लगाने के लिए काबुल की यात्रा करनी पड़ी। जबकि तालिबान राजनीतिक प्रमुख मुल्ला गनी बरादर ने साफ तौर पर ऐसी कोई भी रियायत देने से इनकार कर दिया है।

बहरहाल, बाइडेन विश्व के राजनेताओं के प्रबुद्ध नेताओं में से एक हैं, जिनमें कठिन निर्णय लेने और लाइन को पकड़ कर चलने का दुस्साहस दिखाया है। वे पूरी तरह से आश्वस्त है कि अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध लड़ने से राष्ट्रीय उत्थान की अमेरिका की प्राथमिकताओं को नुकसान होगा।

इसे भी पढ़े :  अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम पर कुछ विचार-I

वास्तव में, काबुल में इस धुंधलके में तालिबान के साथ टकराव करना सरासर पागलपन होगा।  बाइडेन में एक घाघ राजनेता छिपा है और इसलिए उन्होने सभी को अफ़ग़ान से बाहर निकालने की जरूरत को समझा होगा, इससे पहले कि समाचार चक्र उनकी नाकामी का पर्दाफाश करे वे इसे जल्द से जल पूरा कर लेना चाहते हैं। इसके अलावा, यदि अमेरिकियों को देश जल्दी वापस नहीं लाया जाता है तो यह अभियान तेजी से एक बेहद खतरनाक मोड पर पहुँच सकता है – क्योंकि इस्लामिक स्टेट के लड़ाके हवाई अड्डे के आसपास दुबके बैठे हैं।   

इस तरह 31 अगस्त की मियाद ख़त्म होने बाद, तालिबान काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कब्ज़ा कर लेगा। यह भी तय हैं कि तालिबान अत्यधिक कुशल पेशेवरों - डॉक्टरों, इंजीनियरों, आदि को देश से नहीं जाने देगा। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पश्चिम से शिक्षित अभिजात वर्ग को देश न भागने की सलाह दी और अपील भी की है। 

इसे भी पढ़े : अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम पर विचार –II

31 अगस्त को पश्चिमी सैनिकों के चले जाने के बाद तालिबान द्वारा एक नई सरकार का गठन किया जाएगा, जिसमें व्यापक संभव प्रतिनिधित्व वाली समावेशी सरकार होगी। पंजशीर विद्रोह पर बहुत अल्पकालिक उत्साह समाप्त हो गया है। निस्संदेह, तालिबान ड्राइविंग सीट पर है।

कल जी-7 की बैठक में यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पांच-सूत्रीय योजना में एक आइटम शामिल किया, अफ़ग़ानिस्तान के संबंध में जी-7 नेताओं की एक विशेष बैठक बुलाई गई थी। इस एजेंडा का मक़सद "एक एकीकृत और ठोस तरीके से नए अफ़ग़ान शासन से निपटने के लिए एक स्पष्ट योजना विकसित करना था।"

बैठक के बाद जॉनसन ने दावा किया कि जी-7 आर्थिक, राजनयिक और राजनीतिक मसलों में "बहुत अधिक लाभान्वित समूह है और इसका असर अफ़ग़ानिस्तान के साथ रिश्तों पर पड़ेगा।" ऐसा लगता है कि जी-7 तालिबान को डांट और प्यार से - मानवीय सहायता, अंतर्राष्ट्रीय मान्यता, आदि देने की नीति के साथ प्रोत्साहन देने की नीति अपना रहा है – ताकि काबुल में अपने प्रभाव को बरकरार रखा जा सके। 

इसे भी पढ़े : अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र— III

बैठक के बाद जी-7 द्वारा जारी किए गए के बयान में "अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा नए सिरे से मानवीय प्रयास" करने की पुष्टि की है। बयान कहता हैं:

"इस उद्देश्य के लिए हम क्षेत्र में तत्काल अंतर्राष्ट्रीय मानवीय हस्तक्षेप के समन्वय के लिए  संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करते हैं, जिसमें अफ़ग़ानिस्तान में निरंकुश मानवीय पहुंच शामिल है, और इस किस्म की प्रतिक्रिया के लिए सामूहिक रूप से योगदान दिया जाएगा। इसके हिस्से के तौर पर, हम एक समन्वित दीर्घकालिक क्षेत्रीय प्रतिक्रिया के तौर पर अफ़ग़ान शरणार्थियों और मेजबान समुदायों का समर्थन करने के लिए क्षेत्र के पड़ोसी और अन्य देशों के साथ मिलकर सहयोग करेंगे। हम अफ़ग़ानिस्तान के सभी भागीदारों या हितधारकों से इस प्रयास और बहुपक्षीय चैनलों के माध्यम से व्यापक क्षेत्रीय स्थिरता का समर्थन करने का आह्वान करते हैं।”

यह काफी स्मार्ट सोच है। हालाँकि, इसमें मजबूत अंतर्धाराएँ मौजूद हैं, जैसा कि जी-7 नेताओं की बैठक के बाद यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल का बयान इस बात की गवाही देता है। महत्वपूर्ण रूप से, बयान का समापन "अफ़ग़ानिस्तान में जो कुछ हुआ उससे सबक लेने की जरुरात है" के साथ हरी झंडी दिखाकर किया जाता है। इन घटनाओं से पता चलता है कि यूरोप के भविष्य के मद्देनज़र अपने गठबंधनों को हमेशा की तरह मजबूत रखते हुए अपनी रणनीतिक स्वायत्तता को विकसित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। समय आने पर, मैं यूरोपीय परिषद के अपने साथी नेताओं को इस प्रश्न पर चर्चा का प्रस्ताव दूंगा।

इसे भी पढ़े: अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र-IV

यह जानते हुए कि अब तालिबान पश्चिमी प्रतिबंधों के खतरे से नहीं डरेगा। तालिबान राष्ट्रवादी लहर की सवारी पर सवार है। वे 1990 के दशक के जाल में फंसने से बचना चाहते हैं। वे चीन (और निश्चित रूप से पाकिस्तान) के साथ चर्चा कर रहे हैं।

बीजिंग इस सोच को सबसे अधिक ग्रहण करने वाला देश है। इसलिए, चीन जो अपेक्षा करता है वह महत्वपूर्ण हो जाता है। कल, पाकिस्तानी एनएसए मोईद यूसुफ ने अपने चीनी समकक्ष झाओ केझी, स्टेट काउंसलर और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (चीनी खुफिया एजेंसी) के मंत्री और पार्टी समिति सचिव के साथ फोन पर बात की थी। यूसुफ ने बाद में ट्वीट किया:- 

मुझे "हमारे दो देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर मेरे चीनी समकक्ष, महामहिम झाओ केझी से बात करते हुए खुशी हुई है। हमने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की और वार्ता को पटरी से उतारने वालों का मुकाबला करने सहित निकट समन्वय बनाए रखने पर सहमत हुए। हम संयुक्त दृष्टि के साथ आगे की ओर बढ़ रहे हैं।"

इसे भी पढ़े: अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र – भाग V

एक समय था जब यूसुफ का व्हाइट हाउस में एनएसए जेक सुलिवन के साथ अफ़ग़ानिस्तान के संबंध में "संयुक्त दृष्टि" पर "निकट समन्वय" होता था, लेकिन वह आज नहीं है।

तो बीजिंग क्या चाहता है? ग्लोबल टाइम्स के प्रभावशाली प्रधान संपादक हू ज़िजिन ने लिखा है: "सबसे पहले, उन्हे (तालिबान) पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) और अन्य आतंकवादी ताकतों के खिलाफ एक स्पष्ट रेखा खींचनी है, जो 'शिनजियांग में स्वतंत्रता' की मांग करते हैं, और वे यानि ताललिबान चीन के झिंजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र को अस्थिर करने के उद्देश्य से किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करेंगे।  

“दूसरा, वे एक खुली, समावेशी और व्यापक हिस्सेदारी वाली प्रतिनिधि सरकार बनाएंगे, जो स्थायी शांति लाएगी और नागरिक संघर्ष को पूर्ण रूप से समाप्त कर देगी। उन्हें क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए और अफ़ग़ान लोगों की भलाई को बढ़ावा देने में भी योगदान देना होगा, और इसे सुनिश्चित करने के लिए किसी भी बाहरी ताकत को भविष्य में संभावित हस्तक्षेप का कोई भी बहाना नहीं देना चाहिए।

इसे भी पढ़े: अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र – भाग 6

“तीसरा, उन्हे अमेरिका और अन्य ताकतों से दूरी बनाए रखनी छाइए जो चीन के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार रखती हैं। उन्हें चीन के रणनीतिक हितों को खतरे में डालने वाली ताकतों के मोहरे बनने से साफ इनकार करना चाहिए। इसके बजाय, हम आशा करते हैं कि वे चीन और अन्य पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण और सहकारी संबंध विकसित करेंगे और क्षेत्रीय शांति और विकास के सामान्य अभियान में सबको साथ लाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। 

इसे भी पढ़े: अफ़गानिस्तान के घटनाक्रमों पर एक नज़र- VII

"चौथा, उन्हे बुनियादी घरेलू सामाजिक नीतियों में बदलाव को बढ़ावा देना चाहिए, मानवाधिकारों  को बढ़ावा देना चाहिए, महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए, और अफ़ग़ानिस्तान को एक उदार इस्लामी देश में बदलना चाहिए।"

बीजिंग पश्चिमी दबावों के खिलाफ तालिबान सरकार के लिए एक फ़ायरवॉल प्रदान करने के लिए लगभग तैयार है। दूसरे शब्दों में कहें तो अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी प्रभाव मुह के बल पड़ा है। 

यूसुफ द्वारा "खेल बिगाड़ने वालों" के बारे में दिए गए संदर्भ और हू की सलाह कि तालिबान सरकार को "अमेरिका और अन्य ताकतों से दूरी बनाए रखनी चाहिए जो चीन के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार रखती हैं"। चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में भी हाल ही में दी गई एक चेतावनी मौजूद है जो कहती है कि "किसी भी बल या विदेशी ताक़त द्वारा भू-राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करने" की इजाजत नहीं दी जाएगी और ज़ोर देकर कहा कि "सभी आतंकवादी समूहों को मिटाने के लिए क्षेत्रीय देशों को मिलकर काम करना होगा।" 

पाकिस्तान सरकार ने तालिबान नेतृत्व को अपने वांछित आतंकवादियों की एक सूची सौंप दी है। चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी के साथ अत्यधिक संवेदनशील बातचीत को प्रचारित करने के इरादे से इस्लामाबाद की तरफ से एक ज़ोरदार संदेश जाता है - कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा हित आपस में जुड़े हुए हैं, और विरोधी ताकतों को ठिकाने लगाने के लिए संयुक्त प्रयास के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

एमके भद्रकुमार एक पूर्व राजनयिक हैं। वे उज़्बेकिस्तान और तुर्की में भारत के राजदूत थे। व्यक्त विचार व्यक्तिगत हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Reflections on Events in Afghanistan – VIII

Afghanistan
TALIBAN
US
Mullah Ghani Baradar
Joe Biden
Western Troops in Afghanistan

Related Stories

बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव

90 दिनों के युद्ध के बाद का क्या हैं यूक्रेन के हालात

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई खाद्य असुरक्षा से बढ़ रही वार्ता की ज़रूरत

यूक्रेन में संघर्ष के चलते यूरोप में राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव 

भोजन की भारी क़िल्लत का सामना कर रहे दो करोड़ अफ़ग़ानी : आईपीसी

छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है

सऊदी अरब के साथ अमेरिका की ज़ोर-ज़बरदस्ती की कूटनीति

गर्भपात प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के लीक हुए ड्राफ़्ट से अमेरिका में आया भूचाल

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License