आज न्यूज़चक्र में अभिसार शर्मा उत्तर प्रदेश में जारी सियासी उठापटक की बात कर रहे हैं । और इस बार भाजपा में आया है एक बड़ा सियासी भूकंप। राज्य के सीएम प्रधानमंत्री मोदी की किसी बात को नहीं मान रहे जिससे आलाकमान नाराज़ है। मगर योगी के हठ के सामने मजबूर हैं। अभिसार आज सवाल पूछ रहे हैं के क्या इसका असर 2022 के विधानसभा चुनावों पर पड़ेगा ?