सेंसेक्स में पिछ्ले तीन सालों में 65% उछाल आया है, जबकि हमारी जीडीपी का हाल खस्ता है। इसका कारण है की देश की बड़ी कंपनियों का मुनाफ़ा तेज़ी से बढ़ा है, लेकिन कामगारों का वेतन और मजदूरी तीन साल में घट गई है। इससे साफ़ है की सेंसेक्स बढ़ने से अमीरों को फ़ायदा है, और मिडिल क्लास को नुकसान।