राजस्थान में महापंचायतों का दौर जारी हैI नोहर और चूरु के बाद किसान बड़ी संख्या में कल सीकर की महापंचायत में भी पहुँचे, जहाँ उनका स्पष्ट मत था कि आंदोलन क़ानून वापसी तक जारी रहेगाI सूखा, पाला और प्राकृतिक आपदाओं से जूझते किसानों ने आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज़ करने की बात कहीI