NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका
एशिया के बाकी
अफ़गानिस्तान के घटनाक्रमों पर एक नज़र- VII
यूएस-तालिबान के बीच का रिश्ता नाज़ुक स्थिति में है। ऐसे में चीन विजेता साबित हो सकता है।
एम. के. भद्रकुमार
25 Aug 2021
afghanistan
अफ़ग़ानिस्तान में काबुल से 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लोगार प्रांत में ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों और टेढ़े-मेढ़े पहाड़ों पर स्थित मेस अयना का एक मनोरम दृश्य, जहां चीनी कंपनियों ने अबतक दुनिया के सबसे बड़े अनछुए तांबे के भंडार में से एक को लेकर हुए अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिये हैं, जिसमें कम से कम 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य का 450 मिलियन मीट्रिक टन अयस्क होने का अनुमान है।

तालिबान ने चेतावनी दे दी है कि अगर जो बाइडेन प्रशासन ने काबुल हवाईअड्डे पर अपनी तैनाती की समयसीमा 31 अगस्त से आगे बढ़ायी, तो इसके नतीजे उसे भुगतने होंगे। अफ़ग़ानिस्तान के सिलसिले में ब्रिटेन ने मंगलवार को G7 की जिस बैठक का आह्वान किया है, वह इस समयसीमा पर फ़ैसला करेगी।  

ब्रिटेन (फ़्रांस और जर्मनी से समर्थित) इस समयसीमा के विस्तार को लेकर दबाव बना रहा है, जबकि राष्ट्रपति बाइडेन का रवैया अमेरिका में युद्ध लॉबी की तरफ़ से ख़ुद पर पड़ते दबाव के बावजूद दोतरफ़ा बना हुआ है।

धरातल पर काबुल हवाई अड्डे पर निकासी का काम बेहद चुनौतीपूर्ण है। निश्चित तौर पर इतने बड़े पैमाने पर निकासी का काम एक और सप्ताह में पूरा नहीं किया जा सकता है। अफ़ग़ानिस्तान में अभी भी कितने सौ या हज़ार अमेरिकी हो सकते हैं, इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता।

इसे भी पढ़े :  अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम पर कुछ विचार-I

यह कल्पना से बाहर की बात है कि तालिबान मोल-तोल नहीं करे। अमेरिका का सामना करने में उसकी हिचकिचाहट में अब तक उल्लेखनीय स्थिरता आ चुकी है। तय है कि पाकिस्तान भी आग भड़काने वाले इस मुद्दे को टालने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रहा होगा।

हालांकि, सोमवार को अमेरिका और जर्मन सैनिकों के बीच काबुल हवाईअड्डे पर हुई झड़प से पता चलता है कि जम़ीनी स्थिति लगातार बदल रही है और यह इसका घंटे-दर-घंटे बदलते जाना तय है। सोमवार को पेंटागन की ब्रीफिंग में इसे एक "आकस्मिक घटना" बताते हुए ज़्यादा अहमियत नहीं दी गयी और यह यह बात कही जाती रही कि अमेरिकी सेना और तालिबान (हक़्क़ानी नेटवर्क) के बीच अच्छे व्यावहारिक रिश्ते हैं।

निकासी में ढिलाई बरतने को लेकर बाइडेन बहुत ज़्यादा घरेलू दबाव में हैं। ऐसे में तालिबान का सहयोग अहम हो जाता है। लेकिन, तालिबान की योजना है कि वह नयी सरकार की घोषणा तभी करेगा, जब अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन विदेशी सैनिकों से पूरी तरह खाली हो जाये। तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद के हवाले से कहा गया है, “अफ़ग़ानिस्तान में तब तक कोई नयी सरकार नहीं होगी, जब तक कि आख़िरी अमेरिकी सैनिक देश नहीं छोड़ जाता।”

इसे भी पढ़े : अफ़ग़ानिस्तान के घटनाक्रम पर विचार –II

यहीं पेंच फंसा है। तालिबान की योजना अगले पखवाड़े के भीतर एक समावेशी सरकार के गठन के साथ आगे बढ़ने को थी, ताकि सरकार की वैधता को बढ़ाया जा सके। यही सलाह रूस, चीन और ईरान की भी होगी, जिनकी दिलचस्पी बिना किसी देरी के एक व्यवस्थित सत्ता हस्तांतरण में है।

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक बयान में सोमवार को सभी सामाजिक, राजनीतिक, जातीय और धार्मिक समूहों के हितों के साथ समावेशी शांतिपूर्ण बातचीत के ज़रिये "ज़िम्मेदाराना" सरकार की वैधता को बहाल करने की अहमियत को रेखांकित किया गया।”

इसे भी पढ़े : अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र— III

यह बात महत्वपूर्ण है कि एससीओ ने "संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय समन्वय भूमिका के साथ अफ़ग़ानिस्तान को स्थिर और विकसित करने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में शामिल होने " को लेकर अपने इरादे को हरी झंडी दे दी है।

कहना मुश्किल नहीं कि मंगलवार को हुई G7 की वर्चुअल बैठक के नतीजे का बेसब्री से इंतज़ार किया जायेगा। अगर G7 प्रतिबंध लगाने का रास्ता अपनाता है, तो इससे निश्चित रूप से तालिबान के साथ पश्चिम देशों के रचनात्मक जुड़ाव के दरवाज़े बंद हो जायेंगे। चीन और ईरान ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अपनी ख़ुद की सीमा तय कर रहे हैं। ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान (तालिबान) को अपने तेल की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी है।

ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को बताया कि तालिबान के ख़िलाफ़ पश्चिमी प्रतिबंधों की उम्मीद में चीन अफ़ग़ानिस्तान में अपनी निवेश रणनीतियों पर सक्रिय रूप से विचार कर रहा है। सरकारी स्वामित्व वाले उद्यम तो कथित तौर पर ‘इंतज़ार करो और नज़र रखो’ का नज़रिया अपनाना पसंद कर सकते हैं, लेकिन निजी कंपनियां "एक ऐसे बाज़ार से फ़ायदा उठाने के लिए बेसब्र हैं, जहां ' हज़ारों चीज़ें होने का इंतज़ार' है।"

इसे भी पढ़े: अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र-IV

चीनी कंपनियां को तालिबान की सद्भावना पर भरोसा है और उन्हें पश्चिमी प्रतिबंधों को भुना लेने की उम्मीद है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट खुले तौर पर "तालिबान के साथ चीन की उस कामयाब कूटनीति को सामने रखती है, जो अफ़ग़ानिस्तान में चीनी कारोबार के सुरक्षित और सुचारू संचालन की बुनियाद डालती है।" दूसरी बात कि इस रिपोर्ट में सुरक्षा स्थिति में आमूलचूल सुधार की बात कही गयी है। मेस अयनाक में तांबे की विशाल खान परियोजना (यह परियोजना अभी तक इस्तेमाल में नहीं लाये गये दुनिया के सबसे बड़े तांबे के भंडारों में से एक के रूप में जानी जाती है, जिसमें कम से कम  50 बिलियन डॉलर का तक़रीबन 450 मिलियन टन अयस्क है।) पर काम शुरू होने को लेकर भी उम्मीदें जतायी जा रही है

पिछले हफ़्ते ग्लोबल टाइम्स की एक दूसरी टिप्पणी में यह दावा किया गया था कि चीन अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन में विशाल पैमाने पर पाये जाने वाले उन दुर्लभ धातुओं को निकालने के लिए तालिबान के साथ सहयोग करने को लेकर दृढ़ है, जिनकी क़ीमत  1-3 ट्रिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है। इसमें यह ख़ुलासा किया गया है कि अज्ञात अमेरिकी खनन कंपनियों को अब तक अफ़ग़ानिस्तान में दुर्लभ संसाधनों के दोहन में ख़ास तौर पर विशेषाधिकार हासिल हैं, ऐसे में तालिबान का अधिग्रहण "निस्संदेह अमेरिकी आर्थिक हितों के लिए एक भारी झटका है।"

इसे भी पढ़े: अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र – भाग V

सोमवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जतायी कि "अफ़ग़ानिस्तान एक खुली, समावेशी और व्यापक रूप से प्रतिनिधि सरकार बनायेगा, उदार और विवेकपूर्ण घरेलू और विदेशी नीतियों को अपनायेगा और यह अपने यहां के लोगों की आकांक्षाओं और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम अपेक्षाओं के अनुरूप होगी।"

इसी तरह, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भी कहा कि बीजिंग को उम्मीद है कि "अफ़ग़ानिस्तान में अशांति का जल्द से जल्द अंत हो जायेगा और आर्थिक और वित्तीय व्यवस्था की बहाली होगी"। उन्होंने कहा, "चीन अफ़ग़ानिस्तान में शांति और पुनर्निर्माण को बढ़ावा देने और राष्ट्र के ख़ुद की प्रगति हासिल करने और लोगों की आजीविका में सुधार करने की क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने को लेकर तैयार है।"

अफग़ान पुनर्निर्माण की अगुआई करने के लिहाज़ से अपनी रणनीति को लेकर चीन की यह नवीनततम घोषणा है। कोई शक नहीं कि बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव इस क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाने की ओर बढ़ रहा है। चीन उसी के मुताबिक़ अपनी स्थिति तय कर रहा है। पाकिस्तान और ईरान दोनों के क़रीबी सहयोगी के तौर पर चीन के आर्थिक और रणनीतिक पैरों के निशान का अभूतपूर्व विस्तार मध्य एशियाई और पश्चिम एशियाई क्षेत्र में होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़े: अफ़ग़ानिस्तान की घटनाओं पर एक नज़र – भाग VI

अमेरिका के साथ गठजोड़ और उसकी छाया में पड़े रहने के बजाय, भारतीय रणनीतिकारों को इन सब घटनाक्रमों का आकलन करना चाहिए। अफ़ग़ानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम का एकमात्र सबसे बड़ा नतीजा यही होने वाला है कि क्षेत्रीय राजनीति का सिद्धांत अब क्षेत्रीय अर्थशास्त्र की ओर बढ़ रहा है। और जैसी कि कहावत है कि जो सबसे पहले आगे क़दम रखेगा,कामयाबी उसी को मिलेगी।

दक्षिणपूर्वी ईरान के चाबहार बंदरगाह में निवेश बेकार नहीं जाना चाहिए। भारत-ईरान सहयोग की नयी शुरुआत करने की यह नयी सोच भारी आर्थिक चुनौतियों और अफ़ग़ान पुनर्निर्माण के अवसरों के साथ मेल खाती है। चीन की तरह भारत को भी बिखरे हुए बिंदुओं को जोड़ना चाहिए और एक पूरी तस्वीर सामने रखना चाहिए और दीर्घकालिक लिहाज़ से आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन, दिक़्क़त यही है कि भारत तो अपनी ही परिधि में रहता है।

एम.के.भद्रकुमार एक पूर्व राजनयिक हैं। वह उज़्बेकिस्तान और तुर्की में भारत के राजदूत रहे हैं। इनके विचार निजी हैं।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

https://www.newsclick.in/Reflections-on-Events-in-Afghanistan-VII

Afghanistan war
US invasion of Afghanistan
Mineral mining
China
One Belt One Road Initiative
USA
IRAN

Related Stories

नागरिकों की अनदेखी कर, डेयरी उद्योग को थोपती अमेरिकी सरकार

ईरान की एससीओ सदस्यता एक बेहद बड़ी बात है

भारत और अफ़ग़ानिस्तान:  सामान्य ज्ञान के रूप में अंतरराष्ट्रीय राजनीति

अमेरिका-चीन संबंध निर्णायक मोड़ पर

तालिबान के साथ अमेरिका के बदलते रिश्ते और पैकेज डील!

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े पर भारत के ‘ग़ैर-बुद्धिजीवी’ मुस्लिम का रुख

मर्केल के अमेरिकी दौरे से रूस, भारत के लिए क्या है ख़ास

मोदी vs ट्रंप: कौन है बड़ा झूठा? भारत एक मौज

फेसबुक की फनी मनी और रियल मनी

ईरान के हमले का परिणाम क्या होगा?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License