ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी विवाद पर न्यूज क्लिक संवादाता तारिक अनवर ने मस्जिद कमेटी के वकील अभय नाथ यादव से बातचीत की। इस विवाद से जुड़े कई सवालों पर बात किया। जैसे कि जिला अदालत में आप इस मामले पर किस तरह से अपना पक्ष रख रहे हैं? पूजा स्थल कानून 1991 क्या है? दूसरा पक्ष क्यों कह रहा है कि यह मामला पूजा स्थल कानून 1991 के अंतर्गत नहीं आता है? बाबरी मस्जिद के फैसले पर तो सुप्रीम कोर्ट ने समाज के सामूहिक चेतना की बात कही थी। क्या यह मामला भी उसी दिशा में जा रहा है?