हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक्स में भारत का अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। मगर भाजपा सरकार हर बार की तरह खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय लेने में जुट गई। अभिसार शर्मा आज न्यूज़ चक्र में बता रहे हैं के ये सरकार दरअसल प्रचार सरकार बन कर रह गयी है, जहां काम कम और ढिंढोरा ज़्यादा पीटा जाता है।