NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
स्वास्थ्य
ओमिक्रोन के नए संस्करण का पता चला, यह टीके की सुरक्षा को दे सकता है मात
जैसा कि पहले प्रयोगशाला अध्ययनों के द्वारा सुझाया गया है, और यह सच हो सकता है कि कोविड टीकों के द्वारा प्रदान की गई कुछ सुरक्षा से ओमिक्रोन बचकर निकल सकता है।
संदीपन तालुकदार
10 Dec 2021
omicron

धीरे-धीरे कोरोना वायरस के आधुनिकतम संस्करण ओमिक्रोन के बारे में कुछ तथ्य और आंकड़े सामने आने शुरू हो गए हैं। दुनिया भर के वैज्ञानिक आम एवं बहुप्रचारित धारणाओं की परिकल्पनाओं की सच्चाई की खोज में गहराई से पड़ताल करने में जुटे हुए हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही हमें ओमिक्रोन वैरिएंट से दुबारा से संक्रमित होने की संभावनाओं के बारे में पता चला है।

डब्ल्यूएचओ के निदेशक ने 8 दिसंबर को जेनेवा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस मोड़ पर किसी भी प्रकार की शिथिलता के प्रति आगाह किया है, जिसकी कीमत “कई जिंदगियों को खोकर चुकानी पड़ सकती है”।

एक बार फिर से संक्रमित होने के बढ़ते जोखिम के दक्षिण अफ्रीकी आंकड़ों के बावजूद, दुनिया के अन्य हिस्सों से भी और अधिक आंकड़ों की आवश्यकता है। डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से अपेक्षाकृत मामूली बीमारी हो सकती है, लेकिन फिलहाल इस बारे में कुछ भी निश्चयात्मक बयान जारी नहीं किया जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रयेसुस ने अपनी टिप्पणी में कहा है, “हर दिन नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं, लेकिन वैज्ञानिकों को इनका समग्र अध्ययन करने और इनके परिणामों की व्यख्या करने में कुछ और वक्त लगेगा। ऐसे में जब तक पूरी तस्वीर स्पष्ट न हो जाये, हमें किसी भी ठोस नतीजे पर पहुँचने के प्रति सावधान रहना होगा।”  

अब, दो अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को प्रकाश में लाया गया है; इसमें से एक है इस वैरिएंट के ‘छलावे वाले संस्करण’ की खोज, जिसे आम पीसीआर (पॉलीमरेज चैन रिएक्शन) तकनीक के द्वारा पता लगा पाना बेहद कठिन है और दूसरा महत्वपूर्ण पहलू प्रयोगशाला के निष्कर्ष हैं, जो ओमिक्रोन द्वारा टीके से मिलने वाली सुरक्षा से संभावित बच निकलने की ओर इशारा करती है। 

ओमिक्रोन संभवतः टीके सुरक्षा को कमजोर कर सकता है: 

जैसा कि पहले प्रयोगशाला अध्ययनों में सुझाया गया है, यह सत्य हो सकता है कि ओमिक्रोन कोविड टीकों के द्वारा प्रदान की जाने वाली कतिपय सुरक्षा से बच सकता है। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, स्वीडन और फाइजर-बायोएनटेक सहयोग में दलों के द्वारा किये गए प्रारंभिक अध्ययनों से इस बात का भी संकेत मिलता है कि वर्तमान में उपलब्ध टीकों से बचाव को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। शोधकर्ताओं के द्वारा भी प्रतिरक्षा में सुधार के उपायों के तौर पर बूस्टर खुराक की वकालत की जा रही है। इसका समर्थन करते हुए, जोहान्सबर्ग के विटवाटर्सरैंड विश्वविद्यालय, की विषाणुविज्ञानी पेनी मूर ने अपनी टिप्पणी में कहा है, “हमें संक्रमण को रोकने के खिलाफ टीकों की कम प्रभावशीलता देखने को मिल सकती है। मुझे लगता है कि बूस्टर डोज लेने का तर्क मजबूत है।” पेनी मूर उस शोध-पत्र की सह-लेखिकाओं में से एक हैं जिन्होंने ओमिक्रोन के द्वारा टीके की सुरक्षा से बच निकलने के बारे में अध्ययन किया है। 

चार अलग-अलग अध्ययनों से आये सभी निष्कर्षों में सुझाया गया है कि कोविड-19 महामारी को गतिशील रखने वाले कोरोनावायरस, सार्स-सीओवी-2 के अन्य वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन एंटीबाडीज की शक्ति को कुंद कर सकता है। जब किसी व्यक्ति को टीका लगाया जाता है या पूर्व में उसके द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण का सामना कर रखा होता है तो उसके रक्त में बेअसर करने वाले एंटीबाडीज प्रवाहित होने लगते हैं। ये एंटीबाडीज, प्रतिरक्षा प्रणाली में प्रोटीन अणुओं का एक वर्ग होते हैं, जो वायरल कणों का मार्ग अवरुद्ध या उन्हें बेअसर करने में कारगर होते हैं। 

अध्ययन में शामिल वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोगशाला अध्ययनों में मोटे तौर पर दो प्रकार के दृष्टिकोणों का इस्तेमाल किया है: एक में संक्रमित लोगों से ही निकाले गये वायरस के अणुओं का उपयोग किया जाता है और दूसरा दृष्टिकोण छद्म वायरस अणुओं को उपयोग में लाता है, जो कि अन्य वायरसों (उदहारण के लिए एचआईवी वायरस) के अनुवांशिक रूप से संशोधित स्वरुप हैं, जिनमें कोरोनावायरस के समान ही स्पाइक प्रोटीन मौजूद होते हैं।

एक अध्ययन जिसका नेतृत्व अफ्रीकी स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, डरबन, दक्षिण अफ्रीका के एलेक्स सिगल द्वारा किया गया, की सूचना के मुताबिक उन 12 लोगों से सीरम हासिल किया गया था, जिन्हें फाइज़र-बायोएनटेक टीकों के द्वारा प्रतिरक्षित किया गया था। जांच में टीका ओमिक्रोन वैरिएंट के मुकाबले 40 गुना कम प्रभावी पाया गया है। सीरम रक्त का वह भाग होता है जिसमें एंटीबाडीज पाई जाती हैं।

इस अध्ययन में भी वैसे ही नतीजे आये हैं जैसा कि अन्य दो अध्ययनों में पाया गया था। इनमें से एक फाइज़र-बायोएनटेक अध्ययन से है, जिसे 8 दिसंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये सूचित किया गया था और दूसरा जर्मनी के फ्रैंकफर्ट, गोएथे विश्वविद्यालय में जीवाणुविज्ञानी सांद्रा सीसेक के द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

चौथे अध्ययन का नेतृत्व स्वीडन के करोलिंस्का इंस्टीट्यूट के जीवाणुविज्ञानी डेनियल शेवर्ड और बेन मुरेल ने किया था। उन्होंने इसमें हिस्सा ले रहे दो अलग-अलग समूहों में ओमिक्रोन के खिलाफ एंटीबाडीज को बेअसर करने के स्तर में गिरावट को पाया था - इसमें से एक समूह में 17 स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे जो पूर्व में संक्रमित थे और दूसरे में 17 स्वीडन के रक्तदाता थे।

इन अध्ययनों के निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए मुर्रेल ने कहा है कि अध्ययनों के निष्कर्ष एक जैसे हैं और बेअसर करने वाले एंटीबाडीज ओमिक्रोन को पूरी तरह से परास्त नहीं कर सकते है। उन्होंने आगे कहा- “इसका आकार अभी भी सवाल के लिए कुछ अधिक है।”

प्रारंभिक प्रयोगों के नतीजे सुझाते हैं कि ओमिक्रोन द्वारा टीके से बचाव पर काफी हद तक प्रभाव पड़ा है, हालाँकि प्रभाव किस मात्रा में पड़ा है इसका पता लगाना अभी शेष है।

ओमिक्रोन का नया गुप्त संस्करण:

द गार्जियन ने 7 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के द्वारा ओमिक्रोन के ‘छलावे वाले संस्करण’ के की पहचान कर लेने के बारे में सूचित किया है। इसमें पाया गया है कि जब सामान्य पीसीआर परीक्षण किया जाता है तो छलावा संस्करण को अन्य वैरिएंट से अलग नहीं किया जा सकता है।

दुनिया भर के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों के द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट का इस्तेमाल प्रॉक्सी के तौर पर ओम्निक्रोन वैरिएंट की जल्द से जल्द पहचान करने के लिए किया जा रहा है। किसी भी वैरिएंट की आनुवंशिकी का वास्तविक विश्लेषण जीनोम सिक्वेंसिंग तकनीक के आधार पर ही किया जा सकता है, लेकिन इसमें अधिक समय लगता है। हालाँकि, आरटी-पीसीआर टेस्ट, को एक प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसके जरिये कुछ तेजी से पता लगाने का मार्ग बनता है।

ओमिक्रोन में 50 से अधिक म्यूटेशन हो चुके हैं (जीन में कुछ-कुछ बदलाव), जिनमें से कुछ में स्पाइक प्रोटीन में कुछ अमीनो एसिड का गायब होना भी शामिल है। अमीनो एसिड किसी भी प्रोटीन के बिल्डिंग ब्लॉक्स के तौर पर काम करते हैं और इन्हें प्रतीकात्मक तौर पर वर्णाक्षरों के द्वारा नामित किया जाता है। ये अमीनो एसिड विभिन्न प्रकार के संयोजनों में गुंथे होते हैं और एक प्रोटीन बनाते हैं। ओमिक्रोन में एक अमीनो एसिड गायब है; यह है एस-जीन लक्ष्य। इस लापता एस-जीन लक्ष्य का आरटी-पीसीआर के द्वरा पता लगाया जा सकता है और इसे प्रॉक्सी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। महत्वपूर्ण रूप से, अल्फा के पिछले वैरिएंट को भी इसी प्रॉक्सी तकनीक से पहचाना जा सका था।

लेकिन ‘छलावे वाले संस्करण’ में एस-जीन लक्ष्य गायब नहीं है और इस प्रकार, इसे आरटी-पीसीआर तकनीक से नहीं पकड़ा जा सकता है। हाल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में एकत्र किये गये नमूनों में छलावे वाले संस्करण को देखा गया है।

शोधकर्ताओं को इस छलावे वाले संस्करण के प्रसार के स्वरुप के बारे में अभी भी निर्णायक जानकारी नहीं हो सकी है; इसलिए इस बात को नहीं कहा जा सकता है कि यह सामान्य ओमिक्रोन वैरिएंट वाले स्वरुप (पैटर्न) का ही पालन करेगा या नहीं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

‘Stealth Version’ of Omicron Detected, Evasion of Vaccine Protection in Laboratory Experiments

Stealth Version of Omicron
Vaccine Evasion by Omicron
Pfizer-BioNTech
Covid vaccines
SARS-CoV-2
Coronavirus variants

Related Stories

कोरोना वायरस वेरिएंट : एंटीबॉडी न होने पर भी सक्षम है टी सेल इम्यूनिटी

कोविड: प्रोटीन आधारित वैक्सीन से पैदा हुई नई उम्मीद

ओमिक्रॉन: घबराने की नहीं, सावधानियां रखने की ज़रूरत है

मप्र : 90,000 से अधिक आशाकर्मियों को नहीं मिला वेतन

SARS-CoV-2 के क़रीबी वायरस लाओस में पाए गए

जानवरों में पाए जाने वाले सार्स-जैसे वायरस हर साल 4,00,000 इंसानों को संक्रमित करते हैं

कोविड-19: नए अध्ययन से पता चला है कि प्राकृतिक इम्मुनिटी, वैक्सीन सुरक्षा से कहीं ज़्यादा मज़बूत

वीडियो: शोधकर्ताओं ने दर्शाया चूहों में कोविड-19 का संक्रमण और उससे लड़ती एंटीबाडीज़

कोविड-19 महामारी प्राकृतिक या षडयंत्र?

एक अरब ख़ुराक दान में देने की जी-7 की घोषणा महज़ एक ‘पब्लिक रिलेशन्स तमाशा'


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License