NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
विज्ञान
सऊदी अरब में मिले पत्थरों के ढांचे, पिरामिडों एवं स्टोनहेंज से पूर्व की कहानी को बयां करते हैं
अरबी में आयत (रिक्टैंगल) आकार के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ये शब्द मुस्तातिल नाम का ये ढांचा 7,000 वर्षों से भी अधिक पुराना है।
संदीपन तालुकदार
07 May 2021
सऊदी अरब में मिले पत्थरों के ढांचे, पिरामिडों एवं स्टोनहेंज से पूर्व की कहानी को बयां करते हैं
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक है। स्रोत: अरबन्यूज़।

उत्तर-पश्चिम सऊदी अरब में लगभग 1000 पत्थरों के ढांचों वाला एक विशाल स्थल मौजूद है, जो 7000 सालों से भी अधिक पहले के हैं। सऊदी अरब में पाए गए इन ढांचों से पता चलता है कि ये मिश्र के पिरामिडों और ब्रिटेन के स्टोनहेंज युग से भी पहले के हैं।

इन ढांचों को मुस्तातिल नाम दिया गया है जो कि अरबी में आयत आकार के लिए कहा जाता है। 1970 के दशक में मुस्तातिल ढांचों का पता लग गया था, लेकिन उस समय के शोधकर्ताओं ने इस पर कुछ ख़ास ध्यान नहीं दिया था। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय, पर्थ के ह्यूग थॉमस और उनके दल ने इन ढांचों के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना शुरू की और इन पर अब तक का सबसे बड़ा जांच किया।

इस दल ने उत्तर-पश्चिमी सऊदी अरब के उपर हेलीकॉप्टरों की मदद से उड़ान भरी, जिसके बाद जमीनी सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया गया। शोधकर्ताओं ने पाया कि 2,00,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में 1000 से भी अधिक की संख्या में मुस्तातिल ढांचे अपने अस्तित्व में हैं। इसकी विशालता के बारे में टिप्पणी करते हुए थॉमस का कहना था “इन ढांचों के पैमानों के बारे में आप तब तक पूरी तरह से अंदाजा नहीं लगा सकते, जब तक कि आप खुद वहां पर मौजूद नहीं होते।”

थॉमस के अनुसार मुस्तातिलों को बलुआ पत्थरों के ढेर से बनाया गया है। उनमें से कुछ का वजन तो 500 किलोग्राम से भी अधिक है और उनकी लंबाई 20 मीटर से लेकर 600 मीटर तक है। हालांकि इनकी दीवारें सिर्फ 1.2 मीटर ही ऊंची हैं। थॉमस के मुताबिक इन ढांचों का उपयोग उस स्थान का सीमांकन करने के लिए किया गया था। मुस्तातिलों के भीतर कुछ भी नहीं रखा जाता था।

शोधकर्ताओं ने लंबी दीवारों के आयताकार आंगन भी पाये, जहां केन्द्रीय प्रांगण के चारों ओर को दीवारों से घेरा गया था और एक तरफ विशिष्ट खुरदुरा मंच या उसके एक मस्तक वाले सिरे के उलटी तरफ प्रवेश द्वार बना हुआ था। कुछ प्रवेश मार्गों को पत्थरों की मदद से अवरुद्ध कर दिया गया था। इस बारे में शोधकर्ताओं का मत है कि इस प्रकार के अवरोध इस बात की ओर इशारा करते हैं कि प्रवेश मार्ग का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें उपयोग के लिए बंद कर दिया गया होगा।

उनकी खुदाई में पता चला है कि एक मुस्तातिल में शिखर के केंद्र में एक कक्ष बना हुआ था, जिसमें जानवरों के सींग और खोपड़ियों के टुकड़े पड़े हुए थे। शोधकर्ताओं का अनुमान है कि पशुओं के टुकड़ों को प्रसाद के रूप में भेंटस्वरुप पेश किया गया होगा। इससे पता चलता है कि रस्म-अदायगी के लिए मुस्तातिलों को इस्तेमाल में लाया जाता रहा होगा।

दल ने खोपड़ियों की रेडियोकार्बन डेटिंग परीक्षण को संचालित किया और पाया कि वे 5300 से लेकर 5000 ईसा पूर्व के हैं। यह वह समय रहा होगा जब मुस्तातिलों का निर्माण किया गया होगा। अगर यह सत्य है तो ये स्मारक विश्व में सबसे पूर्व में स्थापित किये गये विशाल पैमाने के अनुष्ठान परिदृश्य रहे होंगे। यह स्टोनहेंज युग से 2500 वर्ष पूर्व के हैं।

इन निष्कर्षों पर टिप्पणी करते हुए शोध दल के सदस्यों में शामिल मेलिसा केनेडी, जो खुद भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध हैं, द्वारा इस बारे यह कहा गया था कि “यह इस समय इस क्षेत्र में धर्म के बारे में हमारी समझ को पूरी तरह से बदलकर रख देता है; दक्षिण की तरफ देखें तो धार्मिक समूह अपने घरों में केंद्रित थे, जिसमें परिवार छोटे पूजा घरों को प्रदर्शित करते दिख रहे थे, लेकिन प्राचीन सऊदी अरब में मुस्तातिलों के साथ इसका उल्टा हो रहा था।”

इस बात की भी संभावना है कि मुस्तातिलों के निर्माण और पर्यावरण के बीच में एक संबंध मौजूद है। इन ढांचों को होलोसीन ह्यूमिड चरण के दौरान निर्मित किया गया होगा। यह (8000-4000ईशा पूर्व) वह दौर है, जब अरब क्षेत्र के साथ-साथ अफ्रीका के कुछ हिस्से आदृता वाले थे। ये क्षेत्र जो अब रेगिस्तान बन चुके हैं, उस जमाने में घास के मैदान हुआ करते थे।

केनेडी के अनुसार उस समय सुखाड़ की स्थिति बनी रहती थी और इस बात की संभावना है कि उस दौर में मवेशी चराने का चलन था और जलवायु परिवर्तन से रक्षा के लिए इनमें से कुछ को ईश्वर को प्रसाद के रूप में इस्तेमाल में लाया जाता था।

दल ने यह भी पाया कि 2 से लेकर 19 के समूहों में मुस्तातिल थे, जो इस बात का इशारा करते हैं कि ये जन-समुदाय छोटे-छोटे समूहों में बंटे हुए थे।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Stone Structures Found in Saudi Arabia Predate Pyramids and Stonehenge

Mustatils
Arabian Stone Structure Predate Pyramids
Stonehenge
Pyramids
Archeology

Related Stories


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License