NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
भारत
राजनीति
वोट बैंक की पॉलिटिक्स से हल नहीं होगी पराली की समस्या
अगर सरकार वोट बैंक की बजाए जनकल्याण से संचालित होती तो पराली की समस्या से निजात मिल जाता
अजय कुमार
20 Nov 2021
Stubble-burning
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

पैसे के दम पर चुनाव जीतने वाली मौजूदा दौर की सरकारों के कामकाज को बड़े ध्यान से देखा जाए तो पता चलेगा कि ऐसी सरकारें समाज में किसी तरह की रचनात्मक बदलाव नहीं करती हैं। सारी योजनाएं पैसे और डिजिटल दुनिया तक ही सीमित होती हैं। सबसे गरीब लोगों की जेब में मामूली पैसा पहुंचा देती हैं। जो नरक की जिंदगी जी रहे होते हैं उन्हें अनाज बांट देती है। इसके अलावा सरकार द्वारा लोगों की जिंदगी में कोई भी ऐसा बड़ा रचनात्मक बदलाव नहीं दिखेगा जहां पर लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खुद को संभाले और आगे बढ़ते रहें। 

दिल्ली के वायु प्रदूषण की परेशानी के साथ यही सबसे बड़ी समस्या है कि इस परेशानी का हल सबके योगदान के बिना संभव नहीं है। केंद्र से लेकर राज्य सरकार समेत प्रशासन, नागरिक सबके योगदान के बिना दिल्ली के वायु प्रदूषण की परेशानी से छुटकारा पाना नामुमकिन है। इन सभी घटकों को एक दूसरे में पिरोकर आगे बढ़ाने का काम सरकारों को करना होता है। लेकिन मौजूदा दौर में भाजपा की केंद्र सरकार की प्रकृति में ऐसा कुछ भी नहीं है कि वह इस तरह की किसी परेशानी का हल निकाल पाए।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस रमन्ना ने कहा कि कार्यपालिका को एक तरह की अदालत के पीछे छिपने की आदत लग गई है। अपने आदेश सुनाने से पहले वह अदालत का इंतजार करती है। वह चाहती है कि अदालत गाड़ी रुकवाने से लेकर आग से बचाने और पानी छिड़काव करने तक का काम करें।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि दिल्ली के पांच सितारा और सात सितारा होटलों में बैठ कर पराली की परेशानी के लिए केवल किसानों को दोष नहीं दिया जा सकता। उन्हें दोष देना बिल्कुल गलत है। सारी जिम्मेदारी केवल किसानों पर नहीं थोपी जा सकती है। किसानों की दुर्दशा समझना जरूरी है।

जब सरकार की तरफ से अगुआई कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि 21 नवंबर के बाद वायु प्रदूषण की स्थिति ठीक हो जाएगी तो जस्टिस सूर्यकांत ने पलटकर कहा कि आप यह कह रहे हैं कि 21 नवंबर के बाद प्रकृति हमें बचा लेगी। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाना चाहिए या नहीं? इसके बारे में 21 नवंबर के बाद विचार किया जाएगा। लेकिन सरकार 365 दिन क्या करती है? कारखानों और उद्योग धंधों से निकलने वाले प्रदूषण को संभालने के लिए 365 दिन में क्या किया जाता है? आखिरकार 365 दिन जो प्रदूषण का कारण बनते हैं उनकी रोकथाम करने के लिए सरकार ने क्या काम किया है? पराली तो महज सीजनल समस्या है।

सुप्रीम कोर्ट में टीवी डिबेट का भी प्रसंग उठा। तुषार मेहता ने कहा कि उनके द्वारा पेश किए गए पराली से होने वाले वायु प्रदूषण के आंकड़ों को तोड़ मरोड़ कर टीवी मीडिया में पेश किया जा रहा है। इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने टीवी डिबेट के बारे में ऐसी बात कही जो मौजूदा दौर में हर टीवी डिबेट पर लागू होती है। तुषार मेहता की टीवी डिबेट का जिक्र छोड़ कर उनकी सफाई देने के ढंग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि "अगर आप कुछ मुद्दों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, चाहते हैं कि हम टिप्पणी करें और फिर इसे विवादास्पद बनाएं तो केवल आरोप-प्रत्यारोप ही चलता रहेगा. बाकी चीज़ों से कहीं ज्यादा टीवी में होने वाला डिबेट प्रदूषण फैला रहा है. हर किसी का अपना एजेंडा है और वे कुछ नहीं समझते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बात परसेंटेज की नहीं है। बात इसकी नहीं है कि वायु प्रदूषण के लिए पराली का जलना 5% जिम्मेदार है या 10%।  महत्वपूर्ण बात यह है कि सरकार ने पराली जलाने से रोकने के लिए क्या कदम उठाया है? किसानों को कैसा प्रोत्साहन दिया है कि पराली वायु प्रदूषण की रोकथाम का कारण ना बने? हम केवल किसानों को दंड नहीं दे सकते हैं। किसानों के पास पैसा नहीं है। सरकारों को उन्हें मनाने की कोशिश करनी चाहिए। क्या सरकार कभी यह भी कहने के लिए तैयार हो पाएगी कि दिवाली के वक्त 10 से 15 दिन तक चले पटाखों की वजह से हवाएं जहर बन जाती हैं?

दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया कि वायु प्रदूषण को रोकने के दिल्ली सरकार ने तकरीबन 90% वह सारे प्रबंधन किए हैं, जो दिल्ली सरकार से करने के लिए कहा गया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली की सड़कों से उठने वाली धूल को रोकने के लिए जिन मशीनों की जरूरत होती है वह तो दिल्ली के पास महज 69 की संख्या में उपलब्ध है? इस पर ढंग का जवाब देने की बजाय दिल्ली सरकार इधर उधर का बहाना बनाने लगी। इस तरह हरियाणा ने भी कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए 90% वह उपाय अपनाए हैं जिसे उसे अपनाने के लिए कहा गया था। पंजाब की तरफ से कहा गया कि उसने पंजाब के खेतों में हजारों लोगों की टीम भेजी हैं जो किसानों को समझाएं कि पराली क्यों नहीं जलाना चाहिए? सबकी तरफ से टालमटोल होता रहा। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में हर साल सुनवाई होती है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का कोई असर नहीं होता है। सब जस का तस रह जाता है। सुप्रीम कोर्ट का समय बर्बाद होता है। इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 24 नवंबर को होनी है।

सरकार की तरफ से पेश की गई सारी दलीलों का क्या मतलब है? सुप्रीम कोर्ट की तकलीफ भरी टिप्पणी का क्या मतलब है? वायु प्रदूषण की समस्या जहर बनती जा रही है। लेकिन सरकार इसका हल नहीं कर पा रही है। सरकार इसलिए हल नहीं कर पा रही है क्योंकि वायु प्रदूषण चुनावी मुद्दा नहीं है। वायु प्रदूषण के आधार पर वोट कम नहीं होते हैं। इसलिए वायु प्रदूषण की परेशानी जस की तस बनी हुई है। या यह कह लीजिए कि पहले से भी गंभीर हो चुकी है। 

विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली की हवा को जहर बनाने में ढेर सारे कारण जिम्मेदार होते हैं। लेकिन अक्टूबर-नवंबर महीने में पंजाब और हरियाणा के इलाके से पराली के जलने से हवाओं का मिजाज बहुत अधिक बदल जाता है। इस बार के सफर (SAFAR) के आंकड़े बता रहे हैं कि अक्टूबर 24 तक दिल्ली की हवाओं में पीएम 2.5 का कंसंट्रेशन तकरीबन 2 प्रतिशत था। नवंबर 7 को इसका कंसंट्रेशन बढ़कर 48 फ़ीसदी हो गया। अक्टूबर-नवंबर में उत्तर पश्चिम की तरफ से धीमी गति से हवाएं पूरब की तरफ चलती हैं। वातावरण का तापमान कम होता है। इसलिए पराली के जलने की वजह से जो प्रदूषक तत्व बाहर निकलते हैं वह पंजाब से लेकर दिल्ली तक परेशानी का कारण बन जाते हैं। इससे बचना इतना आसान नहीं कि आधार संख्या के जरिए लोगों की पहचान की गई और उनके खाते में पैसा डाल दिया गया। अपनी जिम्मेदारी से पिंड छूटा लिया गया।।

इसे भी देखें: मनरेगा रोकेगा पराली से होने वाला प्रदूषण?

इसके लिए सबका साथ आना जरूरी है। दिल्ली सरकार से लेकर केंद्र सरकार पंजाब सरकार से लेकर हरियाणा सरकार और नागरिक समाज सबका एक साथ मिलकर काम करना जरूरी है। केंद्र सरकार को यह समझना पड़ेगा कि धान की कटनी के बाद किसान अपनी मर्जी से खेतों में पराली नहीं छोड़ता है। यह मशीनों की दिक्कत है कि खेतों में धान की कटाई के बाद भी धान के जड़ का डंठल रह जाता है। अगर 10-15 दिन के भीतर किसान ने उसे हटाया नहीं तो वह रबी की फसल लगाने से चूक जाएगा। ऐसे में मामूली आमदनी पर जीने वाले किसानों के जेब में जब तक पैसा नहीं रहेगा तब तक वैसे कदम नहीं उठाएंगे जो पराली के निपटान से जुड़ा हो। जब पैसा रहेगा तभी किसान मजदूर लगाकर पराली को हटाएंगे। नहीं तो अंत में उन्हें पराली जलाना ही पड़ेगा। 

ऐसे ही कई छोर पर ढेर सारे उपाय हैं जिनकी मदद से पराली जलाने की परेशानी से पिंड छुड़ाया जा सकता है। कृषि विशेषज्ञ देवेंद्र शर्मा कहते हैं कि मशीनें ऐसी बननी चाहिए कि वह बड़े बड़े डंठल ना छोड़े। अब तक यह परेशानी पूंजीपति वर्ग की होती तो रात-दिन एक करके इसे हल कर लिया गया होता। वरिष्ठ पत्रकार औनिंद्यो चक्रवर्ती कहते हैं कि मनरेगा के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है उनको पराली वाले खेतों में लगाया जा सकता है। उन्हें काम भी मिल जाएगा, पैसा भी मिल जाएगा और पराली की परेशानी भी खत्म होगी। 

सरकारों के साथ पंजाब और हरियाणा के किसानों को समझना पड़ेगा कि उन्हें पराली से निजात पाना क्यों जरूरी है? पंजाब और हरियाणा के किसानों को ढंग से समझाने के लिए पंजाब हरियाणा दिल्ली और केंद्र सरकार को प्रतियोगी राजनीति करने की बजाय साझे वाली राजनीति करनी पड़ेगी। यह सारे काम दिखने में तो बहुत आसान हैं। अगर भली नीयत से कदम उठाया जाए तो इसे पूरा भी किया जा सकता है। लेकिन मौजूदा दौर की राजनीति में इसी बात की सबसे बड़ी कमी है कि उसके पास भली नियत नहीं है। भली नीयत उसके दिल दिमाग से गायब है। उसे केवल सत्ता चाहिए। वोट चाहिए। इसके बदले उसे रचनात्मक काम करना ना आता है ना वह करना चाहती है। अगर ऐसा ना हुआ तो वायु प्रदूषण क्या भारत की कोई भी बड़ी परेशानी ठीक नहीं होगी।

एयर पोलूशन
वायु प्रदूषण
air pollutants
Air Pollution
Air Pollutants in Delhi
stubble burning
पंजाब-हरियाणा इन दिल्ली गवर्नमेंट
सुप्रीम कोर्ट
SC on stubble burning

Related Stories

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

दिल्ली से देहरादून जल्दी पहुंचने के लिए सैकड़ों वर्ष पुराने साल समेत हज़ारों वृक्षों के काटने का विरोध

साल 2021 में दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी : रिपोर्ट

विश्व जल दिवस : ग्राउंड वाटर की अनदेखी करती दुनिया और भारत

देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कारण ज़हरीली हवा में जीने को मजबूर ग्रामीण

हवा में ज़हर घोल रहे लखनऊ के दस हॉटस्पॉट, रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयार किया एक्शन प्लान

हर नागरिक को स्वच्छ हवा का अधिकार सुनिश्चित करे सरकार

दिल्ली ही नहीं गुरुग्राम में भी बढ़ते प्रदूषण से सांसों पर संकट

वायु प्रदूषण की बदतर स्थिति पर 5 राज्यों की बैठक, गोपाल राय ने दिया 'वर्क फ़्रॉम होम' का सुझाव

वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को आपात बैठक करने का निर्देश


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License