''चमन बिक रहा है''
ख़रीदो, ख़रीदो, चमन बिक रहा है
ये शाख़ें ख़रीदो, गुलों को ख़रीदो
कबूतर बिका, बुलबुलों को ख़रीदो
ये कोयल की बोली, ये कू कू बिकाऊ
सभी है बिकाऊ के जो है टिकाऊ
परिंदों की बिकने लगी हैं उड़ानें
चले आओ भाई सजी हैं दुकानें
बहारें ख़रीदो के ख़ुशबू ख़रीदो
ये झेलम ख़रीदो के सरयू ख़रीदो
बिकाऊ हैं अब देखो गंगो-जमन भी
बिकाऊ है इन्सानियत का चलन भी
बिके जा रहे हैं ज़बानों के चैनल
बिकाऊ हैं अब सच की राहें मुसलसल
बिकाऊ है अब पत्ता-पत्ता ये कलियां
नगर ही नहीं गांव की सारी गलियां
बहुत माल है अपने पुरखों का प्यारे
ख़रीदो ख़रीदो ये दिलकश नज़ारे
कहो अब ये चिड़ियों से मत चहचहाऐं
के अब बिकने वाली हैं घर की हवाऐं
किसी शाख़ पर अब न बैठें परिंदे
जो बोली लगाऐ वही शाख़ चुन ले
बिकाऊ है सामान सब इस चमन का
नहीं डर रहा अब तो दार-औ-रसन का
बिके अब न उल्फ़त का बरगद बचा लो
उठो नौजवानो ! ये संसद बचा लो
रुड़की
इसे भी पढ़ें : …‘सुंदरता के दुश्मनो, तुम्हारा नाश हो !’
इसे भी पढ़ें : वो मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूं
इसे भी पढ़े : 15 अगस्त: इतने बड़े हुए मगर छूने को न मिला अभी तक कभी असल झण्डा
इसे भी पढ़े : ...पूरे सिस्टम को कोरोना हो गया था और दुर्भाग्य से हमारे पास असली वेंटिलेटर भी नहीं था
इसे भी पढ़े : ...कैसा समाज है जो अपनी ही देह की मैल से डरता है
इसे भी पढ़े : वरवर राव : जो जैसा है, वैसा कह दो, ताकि वह दिल को छू ले
इसे भी पढ़े : क्या हुआ छिन गई अगर रोज़ी, वोट डाला था इस बिना पर क्या!