NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
इतवार की कविता : 'तुम अपने सरकार से ये कहना, ये लोग पागल नहीं हुए हैं!'
कविता-कहानी की कहकशाँ में आज पढ़ते हैं शायर जौन एलिया की नज़्म "दो आवाज़ें"
न्यूज़क्लिक डेस्क
10 Nov 2019
protest

हिंदुस्तान के अमरोहा में जन्मे शायर जौन एलिया की 8 नवम्बर 2019 को 17वीं बरसी थी।

आज उनको ख़िराज ए अक़ीदत पेश करते हुआ, हम आपके बीच लाए हैं जौन एलिया की नज़्म 'दो आवाज़ें'

जो ज़ुल्म के शिकार मज़दूरों और ज़ालिम हाकिम ए वक़्त की मफ़ाहमत का सच बताती है।

दो आवाज़ें

पहली आवाज़

हमारे सरकार कह रहे थे ये लोग पागल नहीं तो क्या हैं

के फ़र्क़ ए अफ़लास ओ ज़र मिटा कर निज़ाम ए फ़ितरत से लड़ रहे हैं

निज़ाम ए दौलत ख़ुदा की नेमत ख़ुदा की नेमत से लड़ रहे हैं

हर इक रिवायत से  लड़ रहे हैं हर इक सदाक़त से लड़ रहे हैं

मशीयत ए हक़ से हो के ग़ाफ़िल ख़ुद अपनी क़िस्मत से लड़ रहे हैं

ये लोग पागल नहीं तो क्या हैं…

हमारे सरकार कह रहे थे अगर सभी मालदार होते

तो फिर ज़लील ओ हक़ीर पेशे हर एक को नागवार होते

ना कारख़ानों में काम होता न लोग मसरूफ़ ए कार होते

इन्हीं से पूछो के फिर ज़माने में किस तरह कारोबार होते

अगर सभी मालदार होते, 

तो मस्जिद ओ मंदिर ओ कलीसा में कौन सिनतगरी दिखाता

हमारे राजों की और शाहों की अज़्मतें कौन फिर जगाता

हसीन ताज और जलील अहराम ढाल कर कौन दाद पाता

हमारी तारीख़ को फ़रोग़ ए हुनर से फिर कौन जगमगाता

हमारे सरकार कह रहे थे ये लोग पागल नहीं हैं तो क्या हैं…

दूसरी आवाज़

तुम अपने सरकार से ये कहना ये लोग पागल नहीं हुए हैं

ये लोग सब कुछ समझ रहे हैं ये लोग समझ चुके हैं

ये ज़र्दरू नौजवान फ़नकार जिनकी रग रग में वलवले हैं

ये ना तवान ओ नहीफ़ ओ नाचार जिनके क़दमों पे ज़लज़ले हैं

ये जिनको तुमने कुचल दिया है ये जिनमें जीने के हौसले हैं

दिया है फ़ाक़ों ने जन्म जिनको जो भूख की गोद में पले हैं

ये लोग पागल नहीं हुए हैं…

निज़ाम ए फ़ितरत हवा ए सहन ए चमन से पूछो जो पूछना है

मशाम ए दैर ओ दयार ओ दश्त ओ दमन से पूछो जो पूछना है

निज़ाम ए फ़ितरत फ़िज़ाओं की अंजुमन से पूछो जो पूछना है

निज़ाम ए फ़ितरत को कुलज़िम ए मौजज़न से पूछो जो पूछना है

के चाँद सूरज की जगमगाहट ज़मीं ज़मीं है वतन वतन है

कली कली की कुँवारी ख़ुशबू रविश रविश है चमन चमन है

निज़ाम ए फ़ितरा का बह्र ए मव्वाज पस्त ओ बाला पे मौजज़न है

हवाएँ कब इसको देखती हैं के ये है सहरा वो अंजुमन है

वो पेशे जिनसे उरूस ए तहज़ीब को मिले हैं लिबास ओ ज़ेवर

है जिनसे दोशीज़ा ए तमद्दुन चमन ब दामन बाहर दरबर

है जिनका एहसां तुम्हारी अस्लों तुम्हारी नस्लों पे और तुम पर

उन्हीं को तुम गालियाँ भी देते हो अब ज़लील हो हक़ीर कह कर

सुनो के फ़िरदौसी ए ज़माना परख चुका ज़र्फ़ ए ग़ज़नवी को

जो फिक्र ओ फ़न को ज़लील कर के अज़ीज़ रखता है अशरफ़ी को

तकद्दूस से बुतशिकन में देखा तकल्लुफ़ ए ज़ौक़ ए बुतगरी को

अब एक हज्व ए जदीद लिखनी है अस्र ए हाज़िर की शायरी को

तुम अपने सरकार से ये पूछो के फ़िक्र ओ फ़न की सज़ा यही है

हो उनका दिल ख़ून जिनके दम से ये ताज़गी है ये दिलकशी है

वो जिनके खूँ से नुकूश ओ अश्काल को दरक़्शंदगी मिली है

वो जिनके हाथों की खुरदुराहट से किश्तितार ए हरीर उगी है

तुम अपने सरकार से ये कहना निज़ाम ए ज़र के वज़ीफ़ाख्वारों

निज़ाम ए कोहना की हड्डियों के मुजाविरों और फ़रोशकारों

तुम्हारी ख़्वाहिश के बर ख़िलाफ़ इक नया तमद्दुन तुलू होगा

नया फ़साना नया ज़माना नया तराना शुरू होगा

जमूद ओ जुंबिश की रज़्म गाहों में साअत ए जंग आ चुकी है

समाज के इस्तखांफ़रोशों से ज़िंदगी तंग आ चुकी है

तुम्हारे सरकार कह रहे थे ये लोग पागल नहीं तो क्या हैं

ये लोग जमहूर की सदा हैं ये लोग दुनिया के रहनुमा हैं

ये लोग पागल नहीं हुए हैं…

तुम अपने सरकार से ये कहना, ये लोग पागल नहीं हुए हैं 

इसे भी पढ़े: इतवार की कविता : सस्ते दामों पर शुभकामनायें

इसे भी पढ़े: जौन एलिया : एक अराजक प्रगतिशील शायर!

jaun eliya commint poet
death anniversary jaun eliya
progressive poetry
shayad by jaun eliya
niyaz mandana
jaun eliya anarchist
nihilism
Government
Labour's
Workers
Sunday Poem

Related Stories

दक्षिण अफ्रीका में सिबन्ये स्टिलवाटर्स की सोने की खदानों में श्रमिक 70 दिनों से अधिक समय से हड़ताल पर हैं 

कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

इतवार की कविता : 'आसमान में धान जमेगा!'

महामारी का दर्द: साल 2020 में दिहाड़ी मज़दूरों ने  की सबसे ज़्यादा आत्महत्या

इतवार की कविता: लखीमपुर के शहीद किसानों का मर्सिया

गुजरात के एक जिले में गन्ना मज़दूर कर्ज़ के भंवर में बुरी तरह फंसे


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License