NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
तमिलनाडु: लॉकडाउन और ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच पिसते ऑटो चालक
ऑटो चालकों ने लॉकडाउन अवधि में 7,500 रुपये की आर्थिक राहत और कर्ज़, बीमा व लाइसेंस पुनर्नवीकरण की अवधि दिसंबर तक बढ़ाए जाने को लेकर 10 जून को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया।
नीलाबंरन ए
12 Jun 2021
तमिलनाडु: लॉकडाउन और ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच पिसते ऑटो चालक

कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने कई ऑटोरिक्शा चालकों की रोजी-रोटी मुश्किल कर दी है। जहां एक तरफ़ उनकी आमदनी कम हुई है, वहीं दूसरी तरफ ऑटो को जरूरी सेवाओं में शामिल करने पर जारी अस्पष्टता से चालकों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

सरकार ने ऑटोरिक्शा के लिए ई-पास लेने का निर्देश दिया है। इसके चलते आपात स्थितियों में ऑटो चलाने में रुकावट आती है। कई बार देखा गया है कि स्वास्थ्य आपात और कृषि जरूरतों में लगे ऑटोरिक्शा चालकों पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। 

फिर महामारी के बीच ईंधन और जरूरी वस्तुओं के बढ़ते दामों ने रोजाना कमाई कर गुजर-बसर करने वालों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है।

10 जून को ऑटोरिक्शा चालकों ने लॉकडाउन अवधि में 7,500 रुपये की नगद राहत और कर्ज़ों, बीमा व लाइसेंस पुनर्नवीकरण की अवधि दिसंबर तक बढ़ाए जाने को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया था। 

अनिवार्य ई-पास से दी जाए छूट

10 मई से तमिलनाडु सरकार ने पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया हुआ था, जिसमें अब उन जिलों में थोड़ी छूट दी गई है, जहां कोरोना के मामले कुछ कम हैं। ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों में यातायात का मुख्य साधन रहने वाले ऑटोरिक्शा को संचालन के लिए ई-पास लेने का निर्देश दिया गया है। 

तमिलनाडु ऑटोरिक्शा वर्कर्स फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष बालासुब्रमण्यम ने कहा, "ऑटो और यात्रियों के लिए आपात स्थिति में ई-पास लेना अव्यवहारिक है, इससे बहुत उलझन पैदा होती हैं। गरीब़ों के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा का ना होना, उनके लिए ई-पास लेने में बाधा बनता है। इस फ़ैसले पर सरकार को गहन चिंतन करने की जरूरत है।"

जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों को दी जाने वाली छूट में अनिश्चित्ता होने से राज्य भर में ऑटोरिक्शा के संचालन में उलझन हो गई है। 

तिरुनेवेलि डिस्ट्रिक्ट ऑटो वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव मुरुगन कहते हैं, "राज्य में ऑटो के संचालन के लिए कोई भी विशेष नियम नहीं है। कई ऑटो चालकों पर यात्रियों को हॉस्पिटल और रेलवे स्टेशन तक ले जाने के लिए भारी जुर्माना लगाया गया है। विशेषकर तिरुनेवेली जिले में ऐसा हो रहा है। जब उच्च अधिकारियों से हमने संपर्क किया, तो उन्होंने ज़ुर्माना लगाने संबंधी निर्देश देने से इंकार किया। लेकिन ज़मीन पर पुलिस अधिकारी गरीब़ ऑटो चालकों को बहुत मुसीबत खड़ी कर रहे हैं।"

लाइसेंस धारकों को दी जाए राहत

लॉकडाउन के चलते कामग़ारों के पास बहुत कम संसाधन बचे हैं। ई-पास ना होने की स्थिति में भारी ज़ुर्माना लगाकर उनसे यह भी छीने जा रहे हैं। CITU (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स) से जुड़े ऑटो कामग़ार संघ ने प्रदेश भर के 3.2 लाख से ज़्यादा ऑटो चालकों और ऑटो मालिकों को 7,500 रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है।

बालासुब्रमण्यम तमिलनाडु की खराब स्थितियों को बताते हुए कहते हैं, "पिछले साल लॉ़कडाउन में पिछली सरकार ने कल्याण बोर्ड में पंजीकृत सक्रिय और अपनी सदस्यता का पुनर्नवीकरण करवाने वाले चालकों को 3000 रुपये नगद की राहत देने का ऐलान किया था। राज्य भर के 3,20,000 पंजीकृत ऑटोरिक्शा में से सिर्फ़ 25,000 ही बोर्ड में पंजीकृत थे, इनमें से भी केवल 15,000 ही सक्रिय थे।"

राहत का लाभ केवल बहुत थोड़े लोगों को मिलने के चलते CITU ने मांग रखी है कि यह राहत क्षेत्रीय यातायात कार्यालयों (RTO) के ज़रिए दी जानी चाहिए, जिनके पास ऑटोरिक्शा की वास्तविक संख्या और लाइसेंस व बैज रखने वालों की जानकारी मौजूद है। 

सांख्यकीय विभाग ने अपनी 2019 की हैंडबुक में ऑटो रिक्शा चालकों की कुल संख्या 2017-18 में 2,59,883 बताई थी। 

बालासुब्रमण्यम ने अपनी मांग में कहा, "कल्याण बोर्ड के पास फिलहाल 450 करोड़ रुपये का पर्याप्त कोष मौजूद है। हर ऑटो मालिक ने इसमें योगदान दिया है, चाहे वह बोर्ड के पास पंजीकृत हों या नहीं। ऑटोरिक्शा और टायर खरीदने से लेकर लाइसेंस और बैज बनवाने के लिए दिए गए कुल योगदान में से एक हिस्सा बोर्ड को जाता है। इसलिए राहत कार्य के दौरान एक भी ऑटो वाला छूटना नहीं चाहिए।"

'अबतक नहीं हुई किसी तरह की राहत की घोषणा'

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन लगने के बाद मासिक भत्ता ना पाने वाले मंदिर के पुजारियों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की थी। बालासुब्रमण्यम कहते हैं, "ऑटोरिक्शा चालक भी उसी वर्ग में आते हैं, लेकिन अबतक डीएमके सरकार ने उनके लिए किसी तरह की राहत उपलब्ध कराने की घोषणा नहीं की है।"

केंद्रीय ट्रेड यूनियनें ESI और PF योजनाओं के तहत लाभ ना पाने वाले कामग़ारों के लिए 7500 रुपये की नगद राहत की मांग कर रही हैं।

बालासुब्रमण्यम कहते हैं, "डीएमके नगद राहत पहुंचाने की प्रबल समर्थक थी, पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में इसका वायदा भी किया था। पहली लहर के दौरान जरूरी राहत ना मिल पाने के चलते 100 से ज़्यादा ऑटो चालकों ने खुदकुशी कर जान दे दी थी। सरकार को इस तरह की घटनाओं को दोहराव को रोकने के लिए जरूरी सक्रियता दिखानी चाहिए।"

मौजूदा महामारी के बीच ईंधन की कीमतें बढ़ने से भी यह क्षेत्र बुरे तरीके से प्रभावित हुआ है। 

बालासुब्रमण्यम कहते हैं, "ईंधन की कीमतों और पेट्रोलियम उत्पादों पर कर ने भी हमें बुरे तरीके से प्रभावित किया है। चूंकि हम पेट्रोलियम उत्पादों का बड़ी मात्रा में उपयोग करते हैं, इसलिए हम हर रोज बड़ी मात्रा में कर दे रहे होते हैं। बीजेपी सरकार की नीतियां हमारे दुख की बड़ी वज़ह हैं।"

संघ ने यह मांग भी रखी है कि राज्य सरकार करों की वैधता की अवधि भी बढ़ाए, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान वाहनों को चलाने पर रोक लगा दी गई थी। 

बालासुब्रमण्यम कहते हैं, "जरूरी वस्तुओं की ऊंची कीमतों के चलते हमारे खर्चे बढ़ रहे हैं। हम पेट्रोल और डीज़ल के लिए बहुत ऊंचे कर दे रहे होते हैं। लेकिन केंद्र सरकार बढ़ती कीमतों को काबू नहीं कर पा रही है और आम आदमी की समस्याओं से नज़र फेर चुकी है।"

CITU ने लॉकडाउन को देखते हुए लाइसेंस वैधता, EMI और बीमा भुगतान को दिसंबर, 2021 तक बढ़ाने की मांग भी रखी है।

इस लेख को मूल अंग्रेजी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

TN: Auto Drivers Reel Under Lockdown and Spiralling Fuel Prices

tamil nadu
TN Autos
covid lockdown
second wave of Covid-19
Auto Rickshaw Drivers Suffer in Lockdown
E-pass for Auto Rickshaw in Tamil Nadu
Lockdown Relief for Auto Rickshaw Workers
CITU
Petrol Diesel price hike
Tax on Petroleum Products
Policies of BJP Government

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

तमिलनाडु : विकलांग मज़दूरों ने मनरेगा कार्ड वितरण में 'भेदभाव' के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई

मुंडका अग्निकांड: लापता लोगों के परिजन अनिश्चतता से व्याकुल, अपनों की तलाश में भटक रहे हैं दर-बदर

तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है

LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License