ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने, न्यूज़क्लिक की टीम के साथ चेन्नई से लेकर पुदुचेरी सीमा और मदुरैतक अलग-अलग विधानसभाओं से गुज़रते हुए राजनीतिक बहस का लिया जायज़ा। द्रविड़राजनीति और दलित राजनीति और हिंदुत्वादी राजनीति के अलग-अलग शेड्स को पकड़ने की कोशिश की,लोगों की ज़ुबानी।