यूपी के पश्चिमी हिस्से में किसान आंदोलन के सामाजिक राजनीतिक असर की काट के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की पुरजोर कोशिश हो रही है. क्या मथुरा में तनाव पैदा करने की मुहिम चला रहे कुछ हिन्दुत्ववादी संगठनों की असल मंशा यही है? नगालैंड गोलीकांड के खिलाफ क्यों रोष में है पूरा नगालैंड? #HafteKiBaat में इन दो प्रमुख खबरों की चर्चा. साथ में हिंदी टीवी दुनिया के पहले लोकप्रिय एंकर दिवंगत विनोद दुआ को वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश की श्रद्धांजलि.