न्यूज़क्लिक की ख़ास पेशकश में वरिष्ठ कवि व राजनीतिक विश्लेषक अजय सिंह ने उपन्यासकार-गद्यकार गीता हरिहरन से उनके उपन्यास I have become the tide के बहाने मौजूदा दौर पर विस्तृत बातचीत की। अजय सिंह ने जानना चाहा कि आख़िर किस तरह से गीता ने अपने उपन्यास में कई रंगों में जो दलित आख्यान रचा है, उसमें 900 सालों का सफ़र कैसे समाहित किया है।