“पड़ताल दुनिया भर की’ में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की न्यूज़क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से। मुद्दा रहा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हुई ऐतिहासिक वर्चुअल वार्ता का। आख़िर किस तरह से एक पूंजीवादी देश और एक कम्युनिस्ट देश दोनों, जिनके बीच गहरी प्रतिस्पर्धा है, गला काट प्रतिस्पर्धा है, वे एक-दूसरे के साथ आते हुए सहयोग की बात कर रहे हैं। और साथ ही साथ बात की अफ़ग़ानिस्तान के ईर्द-गिर्द बन रहे समझौते और समन्वय के वातावरण जिससे सेंट्रल एशिया में शांति के नए दौर की शुरुआत की आहट मिल रही है।