NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
भारत
राजनीति
पटाख़ों से ज्यादा ज़हर तो दिमाग़ों में है!
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धुएं में उड़ाने वाला #PatakhaTwitter ट्रेंड ने सीधे तौर पर अदालत को चुनौती दे डाली। लेकिन सरकार, प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने में नाकाम रहा।
वसीम अकरम त्यागी
05 Nov 2021
crackers
Image courtesy : Business Today

उत्तर प्रदेश में कई जगह ऐसी हैं जहां बकरीद पर कुर्बानी नहीं होती। किसी अदालत ने, सरकार ने उन स्थानों पर कुर्बानी न किए जाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है, बल्कि ‘सद्भाव’ के लिये गांव के लोगों ने बकरीद पर क़ुर्बानी न किये जाने का ‘समझौता’ किया हुआ है।

यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां बकरीद के मौके पर कुर्बानी नहीं होती। बकरीद के एक दिन पहले पुलिस सारे बकरे उठा ले जाती है। संतकबीर नगर जनपद का यह गांव मेंहदावल तहसील के धर्मसिंहवा थानाक्षेत्र में पड़ता है, गांव का नाम मुसहरा है। पुलिस बकरीद के एक दिन पहले ही गांव में पहुंच जाती है और कुर्बानी के बकरों को कब्जे में लेकर गांव के पास बने एक मदरसे या सरकारी स्कूल में कैद कर देती है। त्योहार खत्म होने के तीन दिन बाद बकरे उनके मालिकों को वापस किए जाते हैं।

इस मामले पर जिले के आलाधिकारियों की नज़र रहती है। गांव में कोई हिंसा ना हो इसके लिए पुलिस बकरों को ले आती है ताकि कुर्बानी पर लगी रोक बरकरार रहे। ईद उल अज़हा पर क़ुर्बानी करना मुसलमानों के इस त्योहार का अहम फरीज़ा है, लेकिन इस गांव में ‘समझौते’ के कारण यहां के मुसललान क़ुर्बानी नहीं कर पाते। 

यूपी में ऐसे और भी बहुत इलाक़े, गांव हैं, जहां कोई लिखित समझौता तो नहीं हुआ है, लेकिन सद्भाव की खातिर मुसलमान अपना वाजिब छोड़ने को भी राज़ी हो जाता है।

दिवाली के अवसर पर संतकबीर नगर के मुसहरा गांव के आपसी ‘समझौते’ का ज़िक्र इसलिये किया जा रहा है ताकि बीती रात पटाख़ों के धुएं में उड़ा दिए गए भारतीय उच्चतम न्यायलय के आदेश पर आप पाठकों का ध्यान जाए।

उच्चतम न्यायालय ने पटाख़े जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद त्योहार मनाने की सनक के कारण छोड़े गए पटाख़ों से राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है और सुबह आसमान में प्रदूषक तत्वों एवं धुएं की मोटी चादर छाई रही।

दुनिया में वायु प्रदूषण नापने वाली सबसे मकबूल वेबसाइट aqicn.in ने 5 नवंबर 2021 को सुबह 6 बजे का दिल्ली के आनंद विहार इलाके का वायु स्तर सूचकांक (AQI) 999 बताया। स्तर मापने का अंतिम मीटर 999 ही है। अभी AQI मापक विज्ञान ने इतनी तरक्की नहीं की है की 999 के ऊपर के स्तर को मापा जा सके। मतलब साफ है हम दुनिया की सबसे ज़हरीली, खतरनाक और वीभत्स वायु में मुश्किल से सांस ले पा रहे हैं।

इसे पढ़ें : दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा हुई ज़हरीली, गले और आंखों में जलन की शिकायतें

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 की सांद्रता 999 प्रति क्यूबिक मीटर पर मापी गयी जबकि पड़ोसी शहर फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुड़गांव और नोएडा में यह 400 प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक रही। शून्य से 50 के बीच में वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है जबकि 51 और 100 के बीच में संतोषजनक' स्थिति, 101 और 200 को 'मध्यम' स्थिति, 201 और 300 को 'खराब' स्थिति, 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' स्थिति और 401 और 500 को 'गंभीर' स्थिति में माना जाता है। 

उक्त आंकड़े सिर्फ दिल्ली एनसीआर के हैं, इसके अलावा देश के अन्य महानगरों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाज़ा भी इसी से लगाया जा सकता है। यह तब हुआ जिस वक़्त दुनिया भर के नेता एक मंच पर इकट्ठा होकर COP-26 में चर्चा कर रहे हैं कि इस धरती को कैसे बचाया जाए! लेकिन पटाखा जलाने की सनक ने वैश्विक मंच की कोशिशों को धता बताते हुए, सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश को भी धुआं कर दिया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने पटाख़ों को प्रतिबंधित किया हुआ था। विडंबना यह कि पटाख़ों पर लगे प्रतिबंध को अमलीजामा पहनाने में प्रधानमंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रशासन सब नाकाम रहे। अब आंखों में जलन, शहर में धुंध छाई हुई है, लेकिन इसकी परवाह कौन करे, बीती रात ही तो पटाख़ों को ‘आस्था’ मानकर जलाया गया है। इस धुंध को दिवाली पर हुआ आतिशबाज़ी से जोड़ें तो उसे ‘हिंदू विरोधी’ करार दे दिया जाएगा। लेकिन कोई यह सवाल नहीं करेगा कि वातावरण दीप जलाकर शुद्ध करने वाला दिवाली का त्योहार कैसे प्रदूषण में बदल दिया गया। 

बीती रात जब दिल्ली में चारों ओर से पटाख़ों की आवाज़ें आ रहीं थीं, ठीक उसी वक्त ट्विटर पर #PatakhaTwitter ट्रेंड चल रहा था। इस ट्रेंड पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा दूसरे हिंदुत्ववादी नेता, ज़हरीली फिज़ा करने पर खुद की पीठ थप-थपाते नज़र आए, उन्होंने ट्वीट किया कि “इतने पटाख़े तो पिछले कई सालों में नहीं चले दिल्ली में, तुगलकी फरमानों, अवैज्ञानिक आदेशों की धज्जियां जनता उड़ा रही हैं, जिन्होंने पटाख़े चलाने छोड़ दिये थे वो भी चला रहे है कि हमारे त्योहारों में दखलंदाजी बंद करो Thank You Delhi।” इस हैशटैग पर हज़ारों ट्वीट किये गए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को धुएं में उड़ाने वाला #PatakhaTwitter ट्रेंड ने सीधे तौर पर अदालत को चुनौती दे डाली। लेकिन सरकार, प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने में नाकाम रहा। एक बार फिर संतकबीर नगर के मुसहरा गांव चलते हैं, गांव में सद्भाव बना रहे इसलिये प्रशासन क़ुर्बानी के जानवरों को बकरीद से पहले ही अपने कब्ज़े में ले लेता है। लेकिन इसी प्रशासन में पटाख़ों को ज़ब्त करने की हिम्मत नहीं है।

पहले बहुसंख्यकवाद की चादर ओढ़ कर पाखंड आता है, फिर उस पर घमंड किया जाता है, फिर थियोक्रेसी यानी ' धर्म राज्य' आता है और आखिरकार सब चौपट हो जाता है। अफ़ग़ानिस्तान की इस गलती से हम कुछ सीखेंगे? इस समय हम पाखंड पर घमंड की प्रक्रिया से गुज़र रहे हैं।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Diwali
diwali crackers
Diwali Pollution
Air Pollution
Supreme Court
AQI
Delhi Air Pollution
pollution

Related Stories

मध्यप्रदेशः सागर की एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से कई गांव प्रभावित, बीमारी और ज़मीन बंजर होने की शिकायत

बिहार की राजधानी पटना देश में सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहर

बनारस में गंगा के बीचो-बीच अप्रैल में ही दिखने लगा रेत का टीला, सरकार बेख़बर

दिल्ली से देहरादून जल्दी पहुंचने के लिए सैकड़ों वर्ष पुराने साल समेत हज़ारों वृक्षों के काटने का विरोध

भारत के लगभग आधे शहर वायु प्रदूषण की चपेट में, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित कैपिटल सिटी: रिपोर्ट

साल 2021 में दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी थी : रिपोर्ट

विश्व जल दिवस : ग्राउंड वाटर की अनदेखी करती दुनिया और भारत

देहरादून: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के कारण ज़हरीली हवा में जीने को मजबूर ग्रामीण

हवा में ज़हर घोल रहे लखनऊ के दस हॉटस्पॉट, रोकने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तैयार किया एक्शन प्लान

उत्तराखंड के नेताओं ने कैसे अपने राज्य की नाज़ुक पारिस्थितिकी को चोट पहुंचाई


बाकी खबरें

  • विकास भदौरिया
    एक्सप्लेनर: क्या है संविधान का अनुच्छेद 142, उसके दायरे और सीमाएं, जिसके तहत पेरारिवलन रिहा हुआ
    20 May 2022
    “प्राकृतिक न्याय सभी कानून से ऊपर है, और सर्वोच्च न्यायालय भी कानून से ऊपर रहना चाहिये ताकि उसे कोई भी आदेश पारित करने का पूरा अधिकार हो जिसे वह न्यायसंगत मानता है।”
  • रवि शंकर दुबे
    27 महीने बाद जेल से बाहर आए आज़म खान अब किसके साथ?
    20 May 2022
    सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान अंतरिम ज़मानत मिलने पर जेल से रिहा हो गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी राजनीतिक पारी किस ओर बढ़ती है।
  • डी डब्ल्यू स्टाफ़
    क्या श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट की तरफ़ बढ़ रहा है बांग्लादेश?
    20 May 2022
    श्रीलंका की तरह बांग्लादेश ने भी बेहद ख़र्चीली योजनाओं को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर विदेशी क़र्ज़ लिए हैं, जिनसे मुनाफ़ा ना के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्रीलंका में जारी आर्थिक उथल-पुथल…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...
    20 May 2022
    आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई और बेरोज़गारी है। और सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसके पितृ संगठन आरएसएस पर सबसे ज़्यादा गैर ज़रूरी और सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का आरोप है, लेकिन…
  • राज वाल्मीकि
    मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?
    20 May 2022
    अभी 11 से 17 मई 2022 तक का सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का “हमें मारना बंद करो” #StopKillingUs का दिल्ली कैंपेन संपन्न हुआ। अब ये कैंपेन 18 मई से उत्तराखंड में शुरू हो गया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License