दिल्ली के शाहीन बाग़ समेत देशभर में CAA-NPR-NRC के विरोध में आंदोलन जारी है। इसको लेकर तमाम कलात्मक और साहित्यिक-सांस्कृतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है। पेंटिग्स बनाईं जा रहीं हैं। लेख, कविता-कहानी लिखी जा रहीं हैं। इसी कड़ी में मुकुल सरल की एक कविता, जो पेड़ के प्रतीक के माध्यम से न केवल एक नया भावनात्मक प्रतिरोध रचती है, बल्कि इसके पीछे की राजनीति को भी उजागर करती है।