NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
इस बार ख़ुद मोदी जी ने क्यों नहीं की तीसरे लॉकडाउन की घोषणा?
तीसरे लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इस बार की घोषणा में काफ़ी कुछ अलग है। इस बार न प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया, न जनता को कोई टास्क। जब मज़दूरों को काम पर लौटाने के बारे में सोचना था, उन्हें घर भेजने की योजना अमल में लाई जा रही है, जिसे 40 दिन पहले ही अमल में लाया जाना था। एक विचार-विश्लेषण
मुकुल सरल
02 May 2020
lockdown
Image courtesy:The Indian Express

तीसरे लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इस बार की घोषणा में वो बात नहीं जो अब तक के दो लॉकडाउन की घोषणा में थी। न वो पूर्व घोषणाएं कि ‘आज रात 8 बजे...’ न वो जन-मन के अधिनायक का राष्ट्र के नाम संबोधन, न कोई ऐसा ऐलान कि ‘आज रात 12 बजे से...’, न कोई टास्क, न कोई धूमधाम। बड़ा फीका रहा लॉकडाउन-3.0 का ऐलान, सिर्फ़ एक विज्ञिप्त से काम चला लिया गया। गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी की और अगले दो हफ़्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ गया।

जी हां, आप सब वाक़िफ़ ही होंगे कि तीन मई को ख़त्म होने वाले लॉकडाउन-2.0 को चार मई से 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इसमें तीन ज़ोन- रेड, ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन बांटे गए हैं और कुछ शर्तों के साथ छूट दी गई हैं। लेकिन इस बीच कुछ ख़ास घटा है...कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है। इस पर हमें-आपको संज़ीदगी से ग़ौर करना चाहिए।

आपने देखा होगा कि इस बार लॉकडाउन यानी तालाबंदी बढ़ाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी पर आकर राष्ट्र के संबोधन में नहीं की। जबकि पहले एक दिन के ‘जनता कर्फ़्यू’ और फिर दोनों लॉकडाउन की घोषणा उन्होंने काफ़ी जोर-शोर से की थी। हालांकि दोनों लॉकडाउन की घोषणा के बीच भी काफी अंतर आया था।

24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह में दूसरी बार टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन किया था। मोदी 24 मार्च को रात आठ बजे टेलीविज़न पर आए और चार घंटे बाद यानी रात 12 बजे से 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन यानी पूरे देश की तालाबंदी की घोषणा करके चले गए। पहला लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चला। इस बीच कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में क्या-क्या हासिल हुआ आप और हम सब जानते हैं। इस बीच प्रधानमंत्री तीन अप्रैल को पांच अप्रैल का ‘9 मिनट की दीवाली’ का टास्क देने आए और फिर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर टेलीविज़न के जरिये देश के सामने आए। हालांकि इस बार समय बदल गया। रात के आठ बजे की बजाय इस बार सुबह 10 बजे का समय चुना गया, वैसे दीवाली टास्क के ऐलान के लिए भी सुबह 9 बजे का समय चुना गया था, लेकिन बताया जाता है कि उसमें सुबह 9 बजे 9 मिनट का भाषण और रात 9 बजे 9 मिनट बत्ती बुझाकर दीये जलाने का कोई ‘विज्ञान (टोटका)’ आज़माया गया था!

दरअसल नोटबंदी से लेकर देशबंदी तक की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री ने रात 8 बजे का समय चुना था इसलिए सोशल मीडिया में इसे लेकर मीम बनने लगे और उनके नाम के साथ ‘8 PM’ जोड़ा जाने लगा था। इसी सिलसिले को तोड़ने के लिए शायद यह कवायद की गई। इस बार समय ही नहीं बदला गया, प्रधानमंत्री की लैंग्वेज यानी शब्दावली भी बदल गई। इस बार ...मैं... कम था। लॉकडाउन 2.0 का ऐलान करते हुए कहा गया कि “राज्यों एवं विशेषज्ञों से चर्चा और वैश्विक स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है।” इससे पहले न विशेषज्ञों की राय थी, न मुख्यमंत्रियों से चर्चा। सबकुछ अकेले व्यक्ति के ‘दम’ पर था।

यानी इस बीच मोदी जी समझ चुके थे कि दूसरे दौर की तालाबंदी एक दिन के जनता कर्फ़्यू और पहले दौर के लॉकडाउन की तरह लोकप्रिय फ़ैसला नहीं बनने जा रही है। इसलिए दूसरे दौर की लॉकडाउन की घोषणा के समय भी जनता को कोई टास्क नहीं दिया गया। जबकि जनता कर्फ़्यू के बाद ताली-थाली बजाने और पहले लॉकडाउन में 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की बत्ती बुझाकर दीये-मोमबत्ती जलाने का टास्क दिया गया था, जिसे जनता ने कुछ ज़्यादा ही उत्साह से पूरा किया और ताली-थाली के साथ घंटे-घड़ियाल और शंख बजाते हुए सड़कों पर उतर आए और दीये-मोमबत्ती के साथ आतिशबाज़ी कर और मशाल जुलूस निकालने लगे। हालांकि इस बीच हम और आप मज़दूरों का दर्दनाक पलायन देख चुके थे, जो आज तक जारी है।

इस बीच सरकार जान चुकी थी कि भूख और बेकारी की समस्या किस कदर बढ़ चुकी है। शायद यही वजह है कि इस बार जनता की बजाय सेना को टास्क दिया गया है कि वो 3 मई को कोरोना योद्धाओं का सम्मान करे। इस दौरान वायुसेना फ्लाइंग पास्ट करेगी। नौसेना जहाज़ों में रौशनी करेगी और थलसेना के जवान अस्पतालों में अपना स्पेशल बैंड बजाएंगे।

असल बात यही है कि अब जनता इस सब तमाशे से उकता चुकी है और दिक्कतें बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी हैं। हालांकि सेना के जरिये भी टेलीविज़न के लिए हेडलाइन और विजुअल बनाने और जनता को भरमाने की एक और कोशिश ही है। वरना सम्मान से ज़्यादा आज भी बात कोरोना की जंग में पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइज़र और वैंटिलेटर इत्यादि पर ही होनी चाहिए। उस नफ़रत, सांप्रदायिकता और अफवाहों पर होनी चाहिए जो कभी कोराना योद्धाओं पर हमले का कारण बन रही है, कभी पीड़ित/मरीज़ को ही दुश्मन साबित करने की।

ख़ैर, सब जान रहे हैं कि कोरोना से जंग में तो जो सफलता मिली है सो मिली है, लेकिन ये सब लंबा चलना है। इन चालीस दिनों में सरकार इस महामारी के ख़िलाफ़ ऐसा कुछ खास हासिल नहीं कर पाई कि लॉकडाउन खोला जा सके। वरना अब जब मज़दूर-कर्मचारियों को उनके घर से वापस काम पर लाने की कवायद शुरू होनी थी, मज़दूरों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

दूसरे राज्यों में फंसे मज़दूरों को अपने गृह राज्य जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा से पहले भी दी जा सकती थी। या कम से कम 14 अप्रैल को दूसरे लॉकडाउन की घोषणा से पहले तो दी ही जा सकती थी। अगर ऐसा होता तो मज़दूरों को ऐसी भयानक भुखमरी और ज़िल्लत न झेलनी पड़ती। न हम पैदल पलायन के ऐसे दिल दहलाने वाले दृश्य देखने को मजबूर होते। लेकिन नहीं...।

इसे ही कहते हैं कुप्रबंधन या नियोजन की कमी। न पहले पूरी तरह ट्रेन बंद करने का तर्क समझ आया, न अब ट्रेन चलाने का कोई वाजिब तर्क दिया जा रहा है।

हक़ीकत यही है कि केंद्र और राज्य सरकारों को समझ आ गया कि वो अपनी ही जनता ख़ासकर मेहनतकश मज़दूर को अपने दम पर 10 दिन भी रोटी खिलाने में सक्षम नहीं है।

आपको मालूम होना चाहिए कि केंद्र और सारी राज्य सरकारें मिलकर भी 25 फीसद ज़रूरतमंद तक राशन-पानी नहीं पहुंचा सकी हैं। वो तो तमाम एनजीओ, सामाजिक और मज़दूर संगठनों और व्यक्तियों ने अपने दम पर बहुत लोगों तक राशन-खाना और पैसा पहुंचाया वरना अब तक न जाने क्या हाल होता।

तीसरे लॉकडाउन की घोषणा ऐसे लोगों को और हताशा या गुस्से से न भर दे और इस बार वो उसके ख़िलाफ़ ही सड़कों पर न उतर आए, जिसका एक नज़ारा सूरत और अन्य जगह पर देखने को मिल चुका है, इसलिए तुरत-फुरत में कुछ ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। वरना एक दिन पहले तक भी केवल बसों इत्यादि की अनुमति की ही बात की जा रही थी।

इस बार के लॉकडाउन में सबसे बड़ी बात या उपलब्धि मज़दूरों के लिए ट्रेन चलाने के अलावा यही बताई जा रही है कि ग्रीन ज़ोन में काफी गतिविधियों की अनुमति दी गई है। तो इसका सच तो यही है कि पहले भी पूरे देश को एक ही तरीके के लॉकडाउन में बांधने की ज़रूरत नहीं थी। पहले भी संक्रमण प्रभावित इलाकों को अलग करके अन्य इलाकों में सीमित गतिविधियों की इजाज़त दी जा सकती थी।

पूरे देश को ताले में रखने की बजाय साफ़-सफ़ाई और सोशल (फिज़ीकल) डिस्टेंसिंग का तरीका जारी रखते हुए संक्रमित व्यक्ति की पहचान करके उसे अलग रखकर प्रभावी उपचार की व्यवस्था करना यही इससे बचाव का कारगर तरीका या नीति हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी इसी की सिफारिश करता है।

Coronavirus
COVID-19
Lockdown
Lockdown 3.0
Lockdown crisis
Daily Wage Workers
poverty
Hunger Crisis
unemployment
Narendra modi
modi sarkar
Migrant workers
migrants
WHO
health care facilities
home ministry

Related Stories

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?

ख़बरों के आगे-पीछे: गुजरात में मोदी के चुनावी प्रचार से लेकर यूपी में मायावती-भाजपा की दोस्ती पर..

ख़बरों के आगे-पीछे: राष्ट्रीय पार्टी के दर्ज़े के पास पहुँची आप पार्टी से लेकर मोदी की ‘भगवा टोपी’ तक

कश्मीर फाइल्स: आपके आंसू सेलेक्टिव हैं संघी महाराज, कभी बहते हैं, और अक्सर नहीं बहते

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस से लेकर पंजाब के नए राजनीतिक युग तक

उत्तर प्रदेशः हम क्यों नहीं देख पा रहे हैं जनमत के अपहरण को!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License