दिल्ली और आस-पास के इलाके में बहुत ही अधिक प्रदूषण है। दीवाली के पहले से लेकर पंद्रह बीस दिन बाद तक एनसीआर में, और अन्य शहरों में भी प्रदूषण चरम पर रहता है। और यह चरम इस समय चल रहा है इसीलिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू है।
एक तरफ ऑड-ईवन चालू है और दूसरी ओर शादियों का सीज़न भी चल रहा है। इसी दौरान एक मित्र के बेटे की शादी का महूर्त निकल आया। शादी के समय कार्ड बांटना सबसे कठिन कार्य है। और उस पर भी आधे दिनों आप अपनी कार निकाल नहीं सकते। उन्हें एक तरकीब सूझी। उन्होंने व्हाट्सएप पर निमंत्रण पत्र भेज दिया और मैसेज डाल दिया। "वायु प्रदूषण बहुत है। साथ ही ऑड-ईवन भी लागू है। देश हित में आपको व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा है। इसे व्यक्तिगत रूप से दिया गया समझ कर अवश्य पधारें।"

हमें निमंत्रण ( व्हाट्सएप द्वारा) मिल गया था। हमनें भी मन बना लिया कि जाना ही चाहिए। पर पत्नी ने समझाया कि ठीक है, ऑड-ईवन हमारे ऊपर लागू नहीं होगा क्योंकि जिस दिन उनके पुत्र का विवाह है, उस दिन हमारी कार का नम्बर ऐसा है कि हम कार चला सकते हैं। पर भई, वायु प्रदूषण तो हमारे लिए भी है और उतना ही नुकसान दायक है जितना उनके लिए है। तो हम भी नहीं जाते हैं। तो पत्नी जी की सलाह से मैंने भी शादी वाले दिन व्हाट्सएप कर दिया "प्रदूषण के कारण हम भी नहीं आ पा रहे हैं। कृपया हमारी बधाई स्वीकार करें। वर-वधू को हमारी ओर से आशीर्वाद दीजिएगा।" साथ ही एक इमोजी भी पोस्ट कर दी।
लेकिन बात अभी समाप्त नहीं हुई थी। अगले ही दिन हमें उनके द्वारा फिर व्हाट्सएप मैसेज मिला। "आपकी बधाई मिली। आपकी ओर से वर-वधू को आशीर्वाद भी दे दिया गया है। पर आप समझते ही हैं कि सूखा आशीर्वाद, जब तक शगुन साथ न हो, फलता नहीं है। शगुन के लिए बैंक की डिटेल्स दी गई हैं। आशा है आप अन्यथा नहीं लेंगे।" साथ ही बैंक की डिटेल्स दी गईं थीं।
हमें लग रहा था कि सारा कसूर प्रदूषण का ही है। प्रदूषण नहीं होता तो शादी में जाते, शगुन देते और शानदार दावत खा कर आते। अब यहां तो मुफ्त में ही शगुन डालना पड़ रहा है।
जहां तक प्रदूषण की बात है, सरकारें चाहे किसी भी दल की रही हों, पर्यावरण के मामले में निश्चिंत ही रहती हैं। उन्हें पता होता है कि इस मामले पर कोई उन्हें नहीं हटायेगा। हम भारतीय प्रदूषण को लेकर बहुत ही निश्चिंत हैं, उस पर कभी भी वोट नहीं करेंगे। इसलिए वोट लेने वाले दल भी निश्चिंत हैं, इस हिंदू-मुसलमान से निपट लें, मंदिर-मस्जिद का निपटारा हो जाये, पर्यावरण तो ठीक होता रहेगा। वैसे भी मोदी जी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषण दे दे कर पर्यावरण को ठीक तो कर ही रहे हैं।
देखा जाये तो पर्यावरण बिगड़ने से कुछ एक लाभ भी होते हैं। पर्यावरण बिगड़ता है तो रोजगार बढ़ते हैं। देश की जनता को साफ पानी नहीं मिला तो वाटर फिल्टर बनाने के कारखाने खुल गये। बहुत सारे लोग वाटर फिल्टर और वाटर प्यूरीफायर बनाने के कारखाने में काम करने लगे। अन्य बहुत सारे उसकी सेल और सर्विस में जुट गए।
घर में तो वाटर फिल्टर या वाटर प्यूरीफायर से काम चलने लगा। पर जब बाहर निकलें तो क्या करें। तो लोग जब बाहर निकलते तो बिसलरी का पानी पीने लगे। बीस लीटर की बोतल से लेकर दो सौ एमएल के पाउच तक बाजार में बिकने लगे। उन्हें बनाने वालों से बेचने वालों तक, सबको रोजगार मिला। बिसलेरी का यह आलम है कि जिसकी जेब में खाने के भी पैसे नहीं होते, पानी वह बिसलेरी का ही पीता है। लोगों को गंदे पानी की इतनी आदत हो गई है कि अब कोई भी प्रदुषित पानी की शिकायत नहीं करता, बस बिसलरी पी लेता है। न यह प्रदूषित पानी चुनाव का मुद्दा बनता है और न ही किसी आंदोलन का।
लेकिन वायु प्रदूषण थोड़ा नई चीज है। इसकी अभी आदत नहीं पड़ी है इसलिए शोर मचाया जा रहा है। जब आदत पड़ जायेगी तो शांति स्थापित हो जायेगी। एयर फिल्टर और एयर प्यूरीफायर अभी नई चीजें हैंं। लोगों को अभी इनकी बहुत अधिक जानकारी भी नहीं है। पर कोई बात नहीं, जैसे जैसे वायु प्रदूषण बढ़ेगा, अधिक शहरों में फैलेगा, लोगों में जागरूकता पैदा होगी।
लोग अपनी कार, एसयूवी या बाइक का प्रदूषण चेक करवायें न करवायें, खुले में कूडा़ जलाना बंद करें न करें, पर एयर फिल्टर और प्यूरीफायर जरूर खरीदने लगेंगे। घर से बाहर निकलेंगे तो शुद्ध हवा का सिलेंडर साथ लेकर निकलेंगे। धीरे धीरे लोगों को अशुद्ध हवा की आदत पड़ जायेगी और यह मुद्दा भी खत्म हो जायेगा। साथ ही साथ एयर फिल्टर और एयर प्यूरीफायर बनाने, बेचने और सर्विस करने का रोजगार पैदा होगा।
पर बात तो हम अपने मित्र के पुत्र के विवाह की कर रहे थे। जब उन्होंने मांग ही लिया था तो हमने शगुन भेज ही दिया। हम भूल भी चुके थे कि एक दिन हमारे मेल पर उनका मेल आया। उन्होंने हमारे घर के पास के ही एक फूड कोर्ट के कूपन भेजे थे। "जाईए और मेरे बेटे के विवाह की दावत का लुत्फ उठाईये"।
(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)