26 जनवरी को देश के किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की घोषणा कर चुके हैं। इस सन्दर्भ में न्यूज़क्लिक ने आल इंडिया किसान सभा (AIKS ) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम से बात की। उनका कहना है कि 26 तारीख़ को ट्रैक्टर परेड दिल्ली के साथ -साथ देश के हर गाँव में होगी। हमारी तैयारी मज़बूत है और हर जगह का किसान परेड में भाग लेगा।