NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
विज्ञान
ट्रांस फैट: ‘वसा’ परिवार की काली भेड़
‘हालाँकि आम धारणा में वसा को हम सभी अपने स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि हमारे शरीर को वसा की जरूरत होती है क्योंकि यह ऊर्जा के एक प्रमुख स्रोत के रूप में काम में आता है और इसके साथ ही मस्तिष्क के विकास में भी इसका योगदान है।’
नीलांजन बोस
31 May 2020
ट्रांस फैट
फोटो साभार : अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन

फ्रांसिस बेकन ने लिखा था, फैट्स (वसा) किताबों के ही समान होते हैं... ‘कुछ किताबें स्वाद के लिए होती हैं, जबकि कुछ को निगलना होता है, वहीं कुछ ऐसी भी होती हैं जिन्हें चबाया और पचाया तक जाता है। ’  

हम न ही वसा से परहेज कर सकते हैं और न ही हमें ऐसा करना चाहिये क्योंकि एक संतुलित आहार के लिए यह एक महत्वपूर्ण अव्यव है। हालांकि वसा के बारे में एक आम धारणा यह बनी हुई है कि हृदय के मामले में ये काफी नुकसानदेह साबित होते हैं और ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाते हैं। लेकिन सभी प्रकार के फैट्स नुकसानदेह हैं, ऐसा नहीं है और कुछ को तो चबाया और पचाया भी जा सकता है। हमारे खान-पान में स्वस्थ वसा का होना आवश्यक है, प्रश्न यह है कि हम कैसे अस्वास्थ्यकर वसा के स्थान पर सेहतमंद वसा का चुनाव करें और अपने आहार में कैसे उन्हें नियमित तौर पर शामिल किया जा सके।

कितने प्रकार के फैट्स पाए जाते हैं?

हालांकि वसा के बारे में आम धारणा यह बनी हुई है कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि हमारे शरीर के लिए वसा बेहद आवश्यक है क्योंकि यह ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत है और मस्तिष्क के विकास में भी इसका योगदान रहता है। हमारी कोशिकाओं की झिल्ली और नसों के इर्द गिर्द आवरण निर्मित करने में इसकी जरूरत पड़ती है। यह मांसपेशियों की गति और रक्त के थक्के को भी बढाने में सहायक है। दीर्घकालीन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ फैट्स दूसरों की तुलना में बेहतर साबित होते हैं। इसमें मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट्स स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं, जैसे कि जैतून और मूंगफली का तेल। इसके साथ ही सैचुरेटेड फैट्स के रूप में दूध, पनीर, चिकन और खट्टा क्रीम को ले सकते हैं। जबकि कुछ फैट्स हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं जैसे कि औद्योगिक तौर पर उत्पादित ट्रांस फैट्स के तौर पर माइक्रोवेव पॉपकॉर्न, कुकीज़, नकली मक्खन और वनस्पति घी इत्यादि।

हालाँकि इनमें से जितने भी प्रकार के फैट्स हैं जिन्हें हम खाने के तौर पर इस्तेमाल में लाते हैं, वे सभी हमारे कोलेस्ट्रॉल के लेवल को प्रभावित करते हैं। हाल-फिलहाल यह सुझाव फैशन में चल रहा है कि हमारे कुल आहार में फैट्स से प्राप्त कैलोरी 30% से अधिक नहीं होनी चाहिये।

हमारे द्वारा ग्रहण किये जाने वाले फैट्स में से अधिकतर वसा को अनसैचुरेटेड होना चाहिये, जो कि काफी हद तक वेजिटेबल फैट्स से प्राप्त हो सकते हैं। सैचुरेटेड फैट्स जो कि आमतौर पर जानवरों की वसा से सम्बद्ध हैं, हमारे कोलेस्ट्रॉल के लेवल पर काफी ख़राब असर डालने वाले पाए गए हैं।

अगला नंबर ट्रांस फैट्स का है। जहाँ तक सवाल प्राकृतिक तौर पर पाए जाने वाले ट्रांस फैट्स को लेकर है जो कि बेहद कम मात्रा में कुछ विशिष्ट पशु उत्पादों और दूध में पाए जाते हैं, को नुकसानदेह नहीं माना जाता है। लेकिन औद्योगिक तौर पर कृत्रिम तरीके से उत्पादित ट्रांसफैट्स अपनेआप में सबसे खराब किस्म के फैट्स हैं जिन्हें हर हाल में अपने भोजन से हमेशा-हमेशा के लिए हमें मिटा देना चाहिये। यही वो फैट्स हैं जो 'वसा' समूह को ‘पोषक तत्वों के खलनायक' के बतौर पेश कराते हैं। इन्हें वनस्पति तेल में हाइड्रोजन को मिलाकर तैयार किया जाता है, जिनसे इन उत्पादों की मियाद में इजाफा हो जाता है, और इस प्रकार खराब कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) में बढ़ोत्तरी की स्थिति पैदा होने लगती है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (एचडीएल) में कमी आने लगती है।

ज्यादातर ये ट्रांस फैट्स वनस्पती तेल, मार्जरीन, बेकरी शोर्टेनिंग और पके और तले हुए खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट 2020 के अनुसार “प्रसंस्कृत खाद्य सामग्री, विशेष तौर पर अति-प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ’ जैसे कि नमकीन स्नैक्स, प्रसंस्कृत माँस, चीनीयुक्त-मीठे पेय पदार्थ, कन्फेक्शनरी, आइसक्रीम जैसे जमाये गए डेसर्ट, नाश्ते में प्रयुक्त किये जाने वाले प्रसंस्कृत अनाज और डेयरी उत्पाद आज दुनियाभर में कई आहारों में महत्वपूर्ण हिस्से के तौर पर शामिल हैं। आज ये हर जगह सर्वसुलभ हैं, सस्ते दरों पर इनकी व्यापक पैमाने पर मार्केटिंग की जाती है। अक्सर इस प्रकार के खाद्य पदार्थों में चीनी, ट्रांस फैट्स और नमक की मात्रा काफी अधिक होती है, जबकि फाइबर और पोषक तत्वों की सघनता कम से कम होती है।"

ट्रांस फैट्स को क्यों काली भेड़ का नाम दिया गया है?

हाइड्रोजनीकृत फैट्स अपने स्वरूप में तरल वनस्पति तेल है, जिन्हें क्रीमी स्वरूप दिया जाता है जब इसके निर्माता अनसैचुरेटेड वसा में से कुछ को "हाइड्रोजनीकरण" नामक प्रक्रिया के माध्यम से सैचुरेटेड फैट्स में तब्दील करते हैं, तो इसके नतीजे में ट्रांस फैट्स उत्पन्न होने शुरू हो जाते हैं।

ट्रांस फैट्स मुख्य तौर पर जानवरों की वसा से बने मक्खन और वनस्पति केक में पाए गए थे। अब जैसा कि खाद्य पदार्थों के निर्माण में शामिल कंपनियों को अपने खाद्य पदार्थों में जबसे ट्रांस फैट्स के इस्तेमाल से तथाकथित 'लाभ' नजर आने लगा है तबसे ये फैट्स कुकीज़ से लेकर पेस्ट्री तक और सोन पापड़ी से लेकर समोसे तक, या कहें कि हर चीज में नजर आने लगे हैं।

खाद्य पदार्थों में ट्रांस-फैट का सेवन हृदय रोगों (सीवीडी) और गैर-संचारी रोगों या एनसीडी के लिए बेहद खतरनाक कारक के रूप में है। एनसीडी सभी उम्र के लोगों और सभी देशों के लोगों को प्रभावित कर रहा है, लेकिन ऐसे देश जो आर्थिक तौर पर गरीब अथवा मध्यम आय वाले हैं, वहाँ इन रोगों की भरमार है। अस्वास्थ्यकर भोजन की वजह से उच्च रक्तचाप, रक्त शर्करा, लिपिड और मोटापे जैसे रोगों में बढ़ोतरी होती है, और ये सभी मेटाबोलिक तौर पर गंभीर जोखिम के कारक हैं। रक्त में यदि LDL की मात्रा- ‘खराब कोलेस्ट्रॉल’ बढने लगता है तो ऐसे में हृदय रोग का खतरा बढ़ने लगता है।

ट्रांस फैट्स के सेवन से मोटापा, वजन में इजाफा और मधुमेह का खतरा भी बढ़ता चला जाता है। एनसीडी से होने वाले खतरों को विशेष रूप से दर्शाने के लिए ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट 2020 के कुछ तथ्यों को यहाँ पर पेश करना प्रासंगिक होगा:

  • दुनिया की एक तिहाई आबादी आज अधिक वजन या मोटापे की शिकार है
  • ·अल्प-पोषण का संबंध अधिक वजनी होने, मोटापे एवम अन्य आहार संबंधी गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के साथ इसका सह-अस्तित्व होता है।
  • अधिक वजनी होना और मोटापे का रोग करीब-करीब सभी देशों में बेहद तेजी से फ़ैल रहा है, और इसमें कमी होने के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
  • सस्ते और तैयार प्रोसेस्ड भोजन के लिए सघन तौर पर मार्केटिंग के चलते इनकी उपलब्धतता भी उच्च-मध्य एवम निम्न-मध्यम आय वाले देशों में तेजी से बढ़ रही है।
  • 2016 की डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में जितनी मौतें हो रही हैं उन सभी में एनसीडी की वजह से होने वाली मौतों का हिस्सा 63% होने का अनुमान है। भारत के अंदर मृत्यु दर में अपना योगदान देने वाले एनसीडी रोगों में हृदय सम्बंधी रोग, श्वशन संबंधी रोग, कैंसर और मधुमेह जैसे रोग प्रमुख हैं।

इसलिए यदि आप अच्छी खासी मात्रा में ट्रांस फैट्स का उपभोग कर रहे हैं तो यह आपके वजन को बढाने में सहायक सिद्ध हो रहा है और आपके लिए टाइप 2 मधुमेह का खतरा भी बढ़ सकता है। वैश्विक स्तर पर मधुमेह से 42.21 करोड़ (8.5%) वयस्क प्रभावित हैं, जिसमें (21.78 करोड़, 9.0%) के साथ पुरुषों की संख्या, महिलाओं (20.44 करोड़, 7.9%) की तुलना में कहीं अधिक प्रभावित हैं। ऐसे अध्ययन भी हैं जो स्तन के कैंसर, पेट के कैंसर और विभिन्न एलर्जी के लिए ट्रांस फैट्स की उच्च खपत के बीच के सम्बंधों को जोड़ते हैं।

इस संबंध में भारत में ट्रांस फैट्स मुक्त स्टेटस हासिल करने सम्बंधी प्रयास चल रहे हैं, जिसमें FSSAI की ड्राफ्ट अधिसूचना के अनुसार 01 जनवरी, 2021 से ट्रांस फैट्स और तेलों की तय सीमा वजन से तीन प्रतिशत से अधिक नहीं रखने का आह्वान किया गया है, और जिसे 01 जनवरी, 2022 से वजन से दो प्रतिशत की तय सीमा तक बनाए रखने के अनुरूप है।

दिल्ली स्थित एनजीओ कंज्यूमर वायस, जो कि भारत में ट्रांस फैट्स को खत्म किये जाने सम्बंधी आन्दोलन की अग्रणी भूमिका में है के सीओओ अशीम सान्याल का कहना है कि “उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रांस-फैट को भारतीय भोजन से जल्द से जल्द समाप्त कर देना चाहिए। ट्रांस-फैट्स के खिलाफ दुनिया भर में हलचल बढ़नी शुरू हो चुकी है। इसलिए हम 2021 तक भारतीय भोजन को ट्रांस-फैटी एसिड से मुक्त बनाने के लिए FSSAI से तत्काल इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी किये जाने की मांग कर रहे हैं।”

इसी तरह रिजाल्व टू सेव लाइव्स स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि कृत्रिम ट्रांस फैट्स से होने वाली पहुँच को कम से कम किया जा सके और बेहतर स्वास्थ्यकर विकल्पों की उपलब्धता को बढ़ाया जा सके। इस लक्ष्य को अनिवार्य लेबलिंग लिमिट और प्रतिबंधों के माध्यम से हासिल किया जा सकता है।

स्वास्थ्यकर विकल्प क्या हैं

मोनोअनसैचुरेटेड वसा में एकल कार्बन-टू-कार्बन डबल बॉन्ड पाया जाता है। इस ढांचे की वजह से कमरे के तापमान पर भी मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स तरल अवस्था में बने रहते हैं। जैतून के तेल, बादाम और बीज में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स की तुलना में पॉलीअनसेचुरेटेड फैट्स कहीं अधिक ठोस होते हैं लेकिन सैचुरेटेड फैट्स की तुलना में कम होते हैं। इसकी वजह से पॉलीअनसेचुरेटेड फैट्स भी कमरे के तापमान में तरल अवस्था में बने रहते हैं। लेकिन कुछ मामलों में पॉली अनसैचुरेटेड फैट्स से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि जल्द ही इसमें खराब गंध आ सकती है।

अंग्रेज़ी में लिखा लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Trans Fat: The Black Sheep of the ‘Fat’ Family

WHO
trans fats
cholesterol
food habits

Related Stories

कोविड मौतों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर मोदी सरकार का रवैया चिंताजनक

कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई

WHO की कोविड-19 मृत्यु दर पर भारत की आपत्तियां, कितनी तार्किक हैं? 

हासिल किया जा सकने वाला स्वास्थ्य का सबसे ऊंचा मानक प्रत्येक मनुष्य का मौलिक अधिकार है

क्या बूस्टर खुराक पर चर्चा वैश्विक टीका समता को गंभीर रूप से कमज़ोर कर रही है?

यात्रा प्रतिबंधों के कई चेहरे

ओमीक्रॉन को रोकने के लिए जन स्वास्थ्य सुविधाएं, सामाजिक उपाय तत्काल बढ़ाने की ज़रूरत : डब्ल्यूएचओ

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डब्ल्यूटीओ के एजेंडे की परवाह क्यों करनी चाहिए?

अब कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ का डर, दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

टीबी के ख़िलाफ़ भारत की जंग: बदतर हालात, चुप्पी साधे सरकार, दवाओं के स्टॉक खाली


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License