NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
सोशल मीडिया
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
भाजपा आइटी सेल हेड अमित मालवीय के ट्वीट को ट्विटर ने लेबल दिया ‘मैनिपुलेटिड मीडिया’
ट्विटर ने भारत में भ्रामक ट्वीट को फ्लैग और लेबल देने की शुरुआत कर दी है। जिसकी शुरुआत भाजपा आइटी सेल के हेड अमित मालवीय से हुई है।
राज कुमार
02 Dec 2020
आइटी सेल

ट्विटर ने भाजपा आइटी सेल के हेड अमित मालवीय की एक ट्वीट को फ्लैग किया है और इसे “मैनिपुलेटिड मीडिया” का लेबल दिया है। मतलब कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। किसान आंदोलन के दौरान राहुल गांधी ने एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग किसान पर लाठी ताने दिख रहा है। इस लिंक पर क्लिक करके आप ट्वीट देख सकते हैं। जिसके जवाब में अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया और उसी फोटो के साथ एक वीडियो भी जोड़ दिया जिसमें बुजुर्ग किसान भागता दिख रहा है। अमित मालवीय ने दावा किया कि किसान को पुलिस ने छुआ तक नहीं है। इस लिंक पर क्लिक करके आप ट्वीट देख सकते हैं।

क्या है ट्विटर फ्लैगिंग?

हाल ही में अमेरिका में हुए चुनाव के दौरान ट्वीटर ने ट्वीट को फ्लैग करना और उन्हें लेबल देना शुरू किया। ट्वीटर ने ऐसा अपनी Civic Integrity Policy के तहत किया है। अक्टूबर 2020 में सिविक इंटिग्रिटी पॉलिसी में लिखा है कि-

‘’आप चुनाव या अन्य नागरिक प्रक्रियाओं में हेरफेर या हस्तक्षेप करने के उद्देश्य से ट्विटर की सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसमें ऐसी सामग्री पोस्ट करना या साझा करना शामिल है जो लोगों को किसी नागरिक प्रक्रिया में कब, कहाँ या कैसे भाग लेना है आदि के बारे उनको गुमराह कर सकती है और लोगों की भागेदारी को रोक सकती है। इसके अलावा, हम अतिरिक्त संदर्भ प्रदान करने के लिए नागरिक प्रक्रियाओं के बारे में गलत या भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट्स की दृश्यता को लेबल और कम कर सकते हैं। ’’

अमेरिका चुनाव के उदाहरण

अमेरिका में चुनाव के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की कई ट्वीट को ट्विटर ने लेबल और फ्लैग किया। जिनमें चुनाव की पारदर्शिता और परिणाम संबंधि गलत और भ्रामक दावे किए गये थे। उदहारण के तौर पर 8 नवंबर को ट्रंप ने चुनाव में धांधली का दावा करते हुये एक ट्वीट किया। जिसे आप इस लिंक पर देख सकते हैं। इसे ट्वीटर ने फ्लैग किया और लेबल दिया कि चुनाव में धांधली का दावा विवादित है।

इसके अलावा भी अनेक उदाहरण हैं जिन्हें आप देख सकते हैं। उदाहरण एक, उदाहरण दो, उदाहरण तीन, उदाहरण चार।

भारत में शुरुआत

ट्विटर ने भारत में भ्रामक ट्वीट को फ्लैग और लेबल देने की शुरुआत कर दी है। जिसकी शुरुआत भाजपा आइटी सेल के हेड अमित मालवीय से हुई है। गौरतलब है कि अमेरिका में जब ट्विटर ने ट्वीट फ्लैग करना शुरु किया तो भारत के भी अनेक कार्यकर्ताओं, फेक्ट चेकर्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े पैमाने पर मांग उठाई कि भारत में भी इसकी शुरुआत की जाए। तो इसकी शुरुआत अमित मालवीय से हो गई है।

क्या बाक़ी सोशल मीडिया भी इस तरह की पहल करेंगे?

अमेरीकी चुनाव के दौरान सिर्फ ट्वीटर ही नहीं बल्कि फेसबुक ने भी फेसबुक पोस्ट्स को फ्लैग और लेबल देना शुरु कर दिया था। उदाहरण के तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की इस फेसबुक पोस्ट को देखें।

ट्विटर ने भारत में शुरुआत कर दी है। लेकिन फेसबुक ने अब तक भारत में इसकी पहल नहीं है। उम्मीद है कि फेसबुक भी जल्द ही हिंदुस्तान में फ्लैगिग और लेबल करना शुरू करेगा। माना ये जा रहा है कि इस फ्लैगिंग और लेबल की पहल से फेक न्यूज़ और भ्रामक जानकारियों पर कुछ अंकुश लगाया जा सकेगा।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते रहते हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Farmer protest
fact check
fake news
BJP
BJP IT cell
Manipulated Media
Donand Trump
twitter
Facebook
Social Media

Related Stories

बीजेपी के चुनावी अभियान में नियमों को अनदेखा कर जमकर हुआ फेसबुक का इस्तेमाल

फ़ेसबुक पर 23 अज्ञात विज्ञापनदाताओं ने बीजेपी को प्रोत्साहित करने के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपये

चुनाव के रंग: कहीं विधायक ने दी धमकी तो कहीं लगाई उठक-बैठक, कई जगह मतदान का बहिष्कार

पंजाब विधानसभा चुनाव: प्रचार का नया हथियार बना सोशल मीडिया, अख़बार हुए पीछे

अफ़्रीका : तानाशाह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए कर रहे हैं

मुख्यमंत्री पर टिप्पणी पड़ी शहीद ब्रिगेडियर की बेटी को भारी, भक्तों ने किया ट्रोल

मृतक को अपमानित करने वालों का गिरोह!

सांप्रदायिक घटनाओं में हालिया उछाल के पीछे कौन?

हेट स्पीच और भ्रामक सूचनाओं पर फेसबुक कार्रवाई क्यों नहीं करता?

वे कौन लोग हैं जो गोडसे की ज़िंदाबाद करते हैं?


बाकी खबरें

  • भाषा
    अदालत ने सिद्धार्थ वरदराजन के ख़िलाफ़ दर्ज प्राथमिकी रद्द की 
    25 May 2022
    अदालत ने कहा, “चूंकि प्राथमिकी में लगाए गए आरोप, भारतीय दंड संहिता की धारा 153-बी और 505 (2) के तहत अपराधों के कारित होने का खुलासा नहीं करते, इसलिए कानून की नजर में यह टिकाऊ नहीं हैं और रद्द किये…
  • UP
    न्यूज़क्लिक टीम
    उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारी बवाल
    25 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्या और अखिलेश यादव के बीच हुई बहस की।
  • सत्यम् तिवारी
    मनोज मुंतशिर ने फिर उगला मुसलमानों के ख़िलाफ़ ज़हर, ट्विटर पर पोस्ट किया 'भाषण'
    25 May 2022
    मनोज मुंतशिर ने अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल कविता जैसा लगता हुआ ज़हरीला भाषण पोस्ट किया है जिसमें मुसलमानों से मुख़ातिब होकर वे कह रहे हैं, 'क़ब्रों से खींच कर हम लाएँगे सच तुम्हारे...'
  • DILEVERY
    पॉल क्रांत्ज़
    ऐप-आधारित डिलीवरी के काम के जोखिम…
    25 May 2022
    अगरचे नए डिलीवरी स्टार्टअप के द्वारा रिकॉर्ड निवेश आय का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बड़ी तादाद में उनके कर्मचारी थका देने वाली मेहनत, कम पारिश्रमिक और कंपनी के भीतर के मुद्दों के बारे में…
  • RAJYASABHA
    रवि शंकर दुबे
    15 राज्यों की 57 सीटों पर राज्यसभा चुनाव; कैसे चुने जाते हैं सांसद, यहां समझिए...
    25 May 2022
    देश में अगले महीने राज्यसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां विधायकों को साधने में जुट गई हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License