NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति

यूपी की चुनावी जंग का आगाज़: पहले चरण में 11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान

चुनाव 2022 की शुरुआत उत्तर प्रदेश से और उत्तर प्रदेश की जंग की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो गई है। आज पहले दौर में यूपी के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक करीब 58 फ़ीसदी मतदान की ख़बर है। अंतिम आंकड़े का इंतज़ार है।
न्यूज़क्लिक टीम
10 Feb 2022
उत्तर प्रदेश चुनाव : पहला चरण

चुनाव 2022 की शुरुआत उत्तर प्रदेश से और उत्तर प्रदेश की जंग की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हो रही है। आज पहले दौर में यूपी के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। दिलचस्प ये है कि 2017 की तुलना में इस बार यहां माहौल बिल्कुल बदला हुआ है और भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। कुछ जगह बीएसपी भी कड़ी चुनौती पेश कर रही है। इस चुनावी जंग में कांग्रेस और अन्य पार्टियां भी अपनी किस्मत आज़मा रही हैं। हम आपको समय-समय पर चुनाव की अहम अपडेट देते रहेंगे। देखते रहिए हमारा यह लाइव ब्लॉग

Live blog

623 उम्मीदवार

7:42 IST, Feb 10

58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

2.27 करोड़ मतदाता

7:42 IST, Feb 10

पहले चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम। 

अहम चेहरे

7:44 IST, Feb 10

इस चरण में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के राजनीतिक भाग्य का फ़ैसला होगा।

इन सीटों पर हो रहा है चुनाव

7:45 IST, Feb 10

11 ज़िलों की 58 सीटों पर मतदान

·        शामली-  कैराना, थाना भवन, शामली

·        मेरठ- सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर(एससी), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ, मेरठ दक्षिण

·        मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना, चरथावाल, पुरकाजी (एससी), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर

·        बागपत- छपरौली, बड़ौत, बागपत

·        हापुड़- धौलाना,  हापुड़ (एससी), गढ़मुक्तेश्वर

·        गाजियाबाद- मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर,लोनी

·        गौतम बुद्ध नगर- नोएडा, दादरी, जेवर

·        बुलंदशहर-सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (एससी)

·        मथुरा- छाता, मांठ, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (एससी)

·        आगरा- एत्मादपुर, आगरा कैंट (अनुसूचित जाति), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (एससी), फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह

·        अलीगढ़-  खैर (एससी), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास (एससी)

मतदान में कोविड प्रोटोकॉल

7:51 IST, Feb 10

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। कोविड-19 के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।

1.04 करोड़ महिला मतदाता

7:51 IST, Feb 10

पहले चरण में करीब 2.28 करोड़ योग्य मतदाता हैं। इनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

2718 माइक्रो ऑब्जर्वर

7:53 IST, Feb 10

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

 

मतदाता पहचान पत्र के बिना भी डाल सकते हैं वोट

7:54 IST, Feb 10

मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 विकल्पों का इस्तेमाल कर वोट डाला जा सकेगा।

नौ बजे तक करीब 8 प्रतिशत मतदान

10:18 IST, Feb 10

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान बृहस्पतिवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 7.93 प्रतिशत वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह नौ बजे तक औसतन 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

आगरा में औसतन 7.53 प्रतिशत, अलीगढ़ में 8.26, बागपत में 8.93, बुलंदशहर में 7.51, गौतम बुद्ध नगर में 8.33, गाजियाबाद में 7.37, हापुड़ में 8.20, मथुरा में 8.30, मेरठ में 8.44, मुजफ्फरनगर में 7.50 तथा शामली में 7.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

राहुल गांधी ने मतदाताओं से कहा, देश को हर डर से आजाद करो, वोट करो

11:24 IST, Feb 10

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को लोगों से घरों से निकलकर मतदान करने और देश को हर तरह के भय से मुक्त करने का आह्वान किया। गांधी ने ट्वीट किया, “देश को हर डर से आजाद करो। बाहर आओ, वोट करो।”

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव : पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत मतदान

12:58 IST, Feb 10

नवीनतम जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 20 प्रतिशत तक मतदान हो चुका था।

निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा और पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 20.03 प्रतिशत वोट पड़े।

जानकारी के मुताबिक पूर्वाह्न 11 बजे तक आगरा में औसतन 20.30 प्रतिशत, अलीगढ़ में 17.91, बागपत में 22.30, बुलंदशहर में 21.62, गौतम बुद्ध नगर में 19.23, गाजियाबाद में 18.24, हापुड़ में 22.80, मथुरा में 20.73, मेरठ में 18.54, मुजफ्फरनगर में 22.65 तथा शामली में 22.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।

समाजवादी पार्टी ने कैराना विधानसभा के कुछ मतदान बूथों पर गरीब मतदाताओं को डरा धमका कर वापस भेजे जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।

पार्टी ने निर्वाचन आयोग और शामली के जिलाधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया, "शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 और 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा-धमका कर, वोट की लाइनों से हटाकर वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।" उधर, बागपत में कथित फर्जी मतदान करने आए एक युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है।

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव : अपराह्न एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान

14:15 IST, Feb 10

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये मतदान जारी है और अपराह्न एक बजे तक करीब 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
 

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 33 उम्मीदवार और घोषित किये, योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को उतारा

14:15 IST, Feb 10

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 33 और उम्मीदवार घोषित किए, जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं। पार्टी ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपनी स्थानीय नेता चेतना पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की नौवीं सूची है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक करीब 400 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है। कांग्रेस की नौवीं सूची के मुताबिक, गोरखपुर ग्रामीण से देवेंद्र निषाद, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन, मुगलसराय से छब्बू पटेल, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा और वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर को टिकट दिया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपराह्न तीन बजे तक पड़े करीब 48 फीसद वोट

16:28 IST, Feb 10

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े।

निर्वाचन आयोग कार्यालय के मुताबिक अपराहन तीन बजे तक औसतन 48.24 प्रतिशत वोट पड़े। ठंड की वजह से शुरू में मतदान की गति कुछ धीमी रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें काफी तेजी आई।

शामली में औसतन 53. 3 फीसद, मुजफ्फरनगर में 52.23, मेरठ में 47.86, बागपत में 50.21, गाजियाबाद में 44.88 हापुड़ में 51.67 गौतम बुद्ध नगर में 48.29 बुलंदशहर में 50.81 अलीगढ़ में 45.89 मथुरा में 49.17 और आगरा में 47.53 प्रतिशत औसत मतदान हुआ।

मतदान में गड़बड़ी के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई करे आयोग : अखिलेश

17:34 IST, Feb 10

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने और जानबूझकर मतदान धीमी कराए जाने के आरोपों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा, "चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही यह अपेक्षा भी है कि जहां भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वह तत्काल यथोचित कार्रवाई करे।"

उन्होंने लिखा, "सुचारू और निष्पक्ष मतदान चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।"

पार्टी ने इनमें आगरा जिले के बाह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पक्षालिका सिंह के समर्थकों द्वारा जनता को वोट नहीं डालने देने, मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 26 एवं 27 पर बिना पहचान पत्र देखे वोट डलवाए जाने, आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-227 पर वोटिंग मशीन एक घंटे से बंद होने और शामली जिले के थानाभवन विधानसभा के बूथ नंबर 388 पर वोटिंग मशीन खराब होने की शिकायतें चुनाव आयोग से की हैं।

UP election 2022
2022 Assembly polls
First phase voting
BJP
SP
RLD
SP-RLD alliance
BSP
Akhilesh vs Yogi
Jayant Choudhary
sugarcane farmers

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

हार के बाद सपा-बसपा में दिशाहीनता और कांग्रेस खोजे सहारा

पक्ष-प्रतिपक्ष: चुनाव नतीजे निराशाजनक ज़रूर हैं, पर निराशावाद का कोई कारण नहीं है

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान

यूपी के नए राजनीतिक परिदृश्य में बसपा की बहुजन राजनीति का हाशिये पर चले जाना

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता

पंजाब : कांग्रेस की हार और ‘आप’ की जीत के मायने

यूपी चुनाव : पूर्वांचल में हर दांव रहा नाकाम, न गठबंधन-न गोलबंदी आया काम !

उत्तराखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत के बीच कुछ ज़रूरी सवाल


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License