यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आज नौ जिलों की 59 सीटों पर हुए मतदान में कुछ ख़ास उत्साह नज़र नहीं आया। ख़ासतौर पर लखनऊ में तो बहुत अच्छा मतदान नहीं कहा जा सकता। शाम पांच बजे तक सभी सीटों पर औसतन 57.45 फ़ीसद मतदान हुआ। इसमें पीलीभीत और खीरी में सबसे ज़्यादा और हरदोई, उन्नाव और लखनऊ में सबसे कम मतदान हुआ।