यूपी की योगी सरकार दमन-उत्पीड़न के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है! इधर केंद्र की मोदी-सरकार सच दिखाने की कोशिश करते मलयालम के न्यूज चैनलों पर 'गोदी मीडिया परिवार' में शामिल होने का दबाव डाल रही है! साथ में यस बैंक की डूब-कथा! 'हफ़्ते की बात' में इस बार ऐसी छह प्रमुख ख़बरों की ख़बर ले रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश: