उत्तर प्रदेश में एक पुजारी की हत्या कर दी गई। मगर चैनल्स और बीजेपी के प्रचार तंत्र में खामोशी है। क्या पुजारियों की मौत पर आक्रोश इस बात पर निर्भर करेगा कि उनका अपराधी कौन है और अपराध कहां हुआ? आज योगी राज के चार साल भी पूरे हुए। अभिसार शर्मा बोल के लब आज़ाद हैं तेरे में ये मुद्दे उठा रहे हैं