उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में इंटर्न डॉक्टर यूनियन का कहना है कि उनको जो भत्ता मिलता है उस से उनकी जीविका नहीं चल पा रही है।इंटर्न डॉक्टर का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है।कोरोना काल में दी गई उनकी सेवाओं को भी नज़र अन्दाज़ किया जा रहा है।एक इंटर्न डॉक्टर ने कहा कि उनको जो भत्ता मिलता है उस से N-95 मास्क तक नहीं ख़रीद सकते हैं।हमको सम्मान ‘ताली-थाली-पुष्प वर्षा’ नहीं सम्मान जनक भत्ता चाहिए है।