आज 7 मार्च—7वां चरण है। और यही आख़िरी चरण है। आख़िरी दौर, आख़िरी वार। आज तय हो जाएगा कि अगली सरकार किसकी होगी। इस अंतिम दौर में 9 ज़िलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत अखिलेश यादव का गढ़ आज़मगढ़ भी शामिल है।
10 फरवरी, 2022 से शुरू हुआ चुनाव अब आख़िरी दौर में पहुंच गया है। आज 7 मार्च को आख़िरी वोट पड़ने के साथ ही एग्ज़िट पोल भी आने शुरू हो जाएंगे यानी आज शाम से हर कोई अपने दावे-प्रतिदावे, रुझान खुले तौर पर जाहिर करने लगेगा कि किसके पास कितने नंबर हैं या हो सकते हैं। कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। लेकिन इतना साफ़ है कि इस अंतिम दौर की 54 सीटें भी सरकार बनाने और चलाने में अहम रोल अदा करेंगी, यानी इस दौर में पक्ष-विपक्ष जितनी भी सीटे झटक पाने में सफल होगा, उसकी सरकार बनने की संभावना उतनी ही प्रबल हो जाएगी।