NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी: प्रतापगढ़ में शराब माफ़िया का पर्दाफ़ाश करने के बाद टीवी पत्रकार की 'सड़क दुर्घटना' में मौत
उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि घटना से एक दिन पहले 13 जून को पत्रकार ने प्रयागराज के एडीजी से अपनी जान का खतरा होने के डर से सुरक्षा की गुहार लगायी थी।
अब्दुल अलीम जाफ़री
15 Jun 2021
यूपी: प्रतापगढ़ में शराब माफ़िया का पर्दाफ़ाश करने के बाद टीवी पत्रकार की 'सड़क दुर्घटना' में मौत
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक हिंदी न्यूज़ चैनल के साथ काम करने वाले एक टेलीविज़न पत्रकार रविवार, 13 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया था,उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले उन्होंने प्रयागराज के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) को अपनी जान का ख़तरे होने को लेकर सूचित किया था।

सुलभ श्रीवास्तव के रूप  में शिनाख़्त किये गये पत्रकार प्रतापगढ़ ज़िले के कटरा के पास सुखपाल नगर इलाक़े में मृत पाये गये। पुलिस ने कथित तौर पर इस मौत का कारण "सड़क दुर्घटना" बताया है।

शहर के सर्किल ऑफ़िसर (CO),अभय कुमार पांडे ने न्यूज़क्लिक को बताया,"एबीपी न्यूज़ चैनल में कार्यरत पत्रकार,सुलभ श्रीवास्तव रविवार रात क़रीब 9:45 बजे कोतवाली थाने के कटरा मेदनीगंज इलाक़े में एक ईंट भट्ठे के पास मृत पाये गये। पहली नज़र में यह मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है। वह भारी बारिश के चलते फिसलन भरी सड़क पर अपनी एवेंजर बाइक से गिर गये; भारी बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ के फैल जाने से सड़क पर फिसलन हो गयी और ख़ासकर दोपहिया वाहनों के लिए यह सड़क जोखिम भरी हो गयी। उनकी बायीं आंख के ऊपर एक छोटा सा निशान है और इसके अलावा कोई और चोट नहीं है। उन्हें कोई अंदरूनी चोटें आयी थीं या नहीं, इसका पता तो पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा।" उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि मृतक किसी हैंडपंप और बिजली के खंभे से टकरा गये थे,जिससे उन्हें चोट लगी।

रिपोर्टों के मुताबिक़,जिस वक़्त पत्रकार का शव मिला था,उनके पूरे शरीर पर कपड़े नहीं थे। हालांकि,पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है,उनका कहना था कि शायद ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मज़दूरों ने उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए उनके कपड़े उतार दिये हों,क्योंकि मौक़े पर कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया,”पत्रकार प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र से लौट रहे थे और कटरा क्षेत्र में सड़क के किनारे घायल पाये गये। मुझे वहां मौजूद कुछ मज़दूरों ने बताया था।”

इस बीच,पत्रकार के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि शरीर पर चोट के कई निशान थे और उनके शरीर पर कपड़े भी कम थे,जो साफ़-साफ़ इस बात का संकेत देता है कि यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी।उन्होंने कहा कि यह हत्या उन स्थानीय शराब माफ़ियाओं द्वारा की गयी है,जिन्हें लेकर उन्होंने हाल ही में खुलासा किया था।

परिवार के एक सदस्य ने न्यूज़क्लिक को बताया,"पुलिस कहानी बना रही है। सुलभ की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई है। उनकी हत्या एक साज़िश के तहत की गयी है। रविवार की शाम वह अन्य पत्रकारों के साथ एक घटना की कवरेज के लिए लालगंज कोतवाली गये थे। वे रात क़रीब साढ़े दस बजे वहां से लौट रहे थे। वह कटरा इलाक़े के पास सड़क के किनारे संदिग्ध हालत में पड़े मिले और उनके शव पर पूरे कपड़े भी नहीं थे।'

पत्रकार की 'हत्या' से दो दिन पहले 12 जून को सुलभ श्रीवास्तव द्वारा प्रयागराज रेंज,प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) को लिखे पत्र का ज़िक्र करते हुए परिवार के सदस्य ने ज़िला प्रशासन पर उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया,जिसकी वजह से उनकी जान गयी।

सुलभ ने अपनी मौत से एक दिन पहले ही प्रयागराज ज़ोन के एडीजी को एक शिकायत पत्र इसलिए भेजा था, क्योंकि ज़िले के शराब माफ़ियाओं पर उनकी रिपोर्टिंग के बाद से उन्हें अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की जान का ख़तरा महसूस हो रहा था। उस पत्र में उन्होंने कहा था कि प्रतापगढ़ ज़िले के कई थानों में स्थानीय पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में शराब की बोतलें ज़ब्त की गयी हैं। उन्होंने एबीपी न्यूज़ के लिए भी यह ख़बर की थी, जो 9 जून को उनके डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित हुआ था। पत्रकार ने अपने उस पत्र में इस बात का ज़िक़्र किया था कि तब से वह जहां भी जाते हैं, कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं।

मृतक के पिता ने न्यूज़क्लिक को बताया,"असल में मेरे बेटे द्वारा दिखायी गयी ख़बर से कुछ शराब माफ़िया परेशान और नाराज़ थे और वे हर जगह उनका पीछा कर रहे थे। एडीजी को अपनी जान को ख़तरा होने की शिकायत करने के बावजूद किसी भी अधिकारी ने उस बात पर ध्यान नहीं दिया और हमने उन्हें खो दिया।"

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए लखनऊ पत्रकार संघ के अध्यक्ष,आलोक त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले कुछ सालों में राज्य में पत्रकारों पर हमले पहले से कई गुना बढ़ गये हैं और सरकार अपनी जान को जोखिम में डालकर ख़बर लाने वाले इस समुदाय को सुरक्षा मुहैया कराने में बार-बार नाकाम रही है।

त्रिपाठी सवाल करते हैं,“जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है,पत्रकार बिरादरी के लिए सचाई की रिपोर्टिंग करना गुनाह बन गया है और न तो सरकार और न ही प्रशासन ऐसी घटनाओं पर कोई संज्ञान लेता है,और इसका नतीजा उनकी मौत रूप में सामने आता है। प्रतापगढ़ पुलिस का दावा है कि यह एक दुर्घटना थी,लेकिन बिजली के खंभे से टकराते समय उसकी शर्ट कैसे फट गयी ? पत्रकार की सुरक्षा की गुहार के बावजूद कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए एडीजी को जवाबदेह क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए ?”  वह आगे कहते हैं कि सत्तारूढ़ सरकार नहीं चाहती कि पत्रकार सच लिखें,घोटालों या अनियमितताओं का पर्दाफ़ाश करें।

त्रिपाठी कहते हैं,“पत्रकार पिछली सरकारों में भी अपना काम करने के लिए मारे जाते थे,लेकिन यह नया चलन तो पत्रकारों के लिए एक उत्पीड़न बन गया है। भाजपा सरकार के दौरान सख़्त क़ानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाती है और इससे पत्रकारों में डर पैदा हो गया है।”

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष,हेमंत तिवारी प्रतापगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहते हैं,“ पोस्टमॉर्टम से पहले ही पुलिस अधिकारियों का यह बयान देना कि यह सड़क दुर्घटना थी,बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ज़िले में पुलिस और शराब माफ़ियाओं के बीच सांठगांठ इस इलाक़े में काफ़ी तगड़ी है और पत्रकार द्वारा इसका पर्दाफ़ाश करने के बाद तो यह और भी ज़्यादा स्पष्ट हो गया है। सवाल उठता है कि एडीजी ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की या उनके उस दरख़्वास्त का जवाब क्यों नहीं दिया,जो उन्होंने अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले लिखी थी ?”

ऐसा नहीं कि उत्तर प्रदेश की यह पहली घटना है,जहां शराब माफ़िया का पर्दाफ़ाश करने वाले किसी पत्रकार पर हमला किया गया हो, पिछले साल उन्नाव ज़िले में एक अन्य पत्रकार की कथित तौर पर उस इलाक़े में अवैध रेत खनन माफ़िया और भूमि हथियाने वालों को बेपर्द करने के कारण गोली मार दी गयी थी।

न्यूज़क्लिक ने पहले ही यह ख़बर दी थी कि पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी उर्फ़ निक (25) को पिछले साल जून में उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के गंगाघाट इलाक़े में दूध मंडी के पास अज्ञात लोगों ने उस दौरान गोली मार दी थी,जब वह मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ घर लौट रहे थे।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

UP: TV Journalist in Pratapgarh Dies in ‘Road Accident’ Days After Exposing Liquor Mafia

Attacks on Journalists in Uttar Pradesh
Uttar Pradesh Government
Attack on Freedom of Press
Yogi Adityanath Government
Journalist Booked for Sedition
Journalist Booked Under NSA
journalist killed

Related Stories

खोरी गाँव में घरों का तोड़ा जाना शुरू, यूपी सरकार को SC का नोटिस और अन्य ख़बरें

यूपी: फिर मंडराया बाढ़ का ख़तरा, कई ज़िले हर साल होते हैं बुरी तरह प्रभावित, ग्रामीण झेलते हैं विस्थापन का दर्द

यूपी में कोरोनावायरस की दूसरी लहर प्रवासी मजदूरों पर कहर बनकर टूटी

क्यों गिरा वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत का स्थान?

CAA-NRC: ख़तरनाक है मीडिया और उत्तर प्रदेश पुलिस का गठजोड़!

यूपी सरकार का अध्यादेश: उच्च शिक्षा संस्थानों को नियंत्रित करने की कोशिश? 


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License