NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी: भारतीय जनता पार्टी के भीतर सब ठीक नहीं है?
सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में पार्टी के सांसद और विधायक ही आमने-सामने हैं। एक ओर पार्टी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले बीजेपी विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो वहीं दूसरी ओर खुद सांसद रवि किशन अपने ही विधायक से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
सोनिया यादव
29 Aug 2020
भारतीय जनता पार्टी
प्रतीकात्मक तस्वीर। फोटो साभार : इंडियन एक्सप्रेस

‘आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इस संबंध में आप एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण पार्टी कार्यालय भेजने का कष्ट करें।’

ये बयान उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यालय की ओर से गुरुवार, 27 अगस्त को गोरखपुर से विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल के लिए जारी किया गया। पार्टी ने विधायक को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है, जिसमें उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा गया है कि उनके द्वारा पार्टी आचरण के खिलाफ जाकर सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है।

Notice copy.JPG

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष तो योगी सरकार पर हमलावर है ही, अब बीजेपी के अपने विधायक भी सरकार की मुश्किलें बढ़ाते नज़र आ रहे हैं। विधायक राधा मोहन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अपने ट्वीट्स के जरिए कभी कानून व्यवस्था तो कभी पार्टी नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, राधा मोहन दास ने पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि सुधारने के लिए राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हटाने का सुझाव दिया था।

tweet police ka iqbal(5).png

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी अपने दायित्व के निर्वहन में पूरी तरह से असफल सिद्ध हुए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट में सरकार को अपनी छवि बचाने के लिए दोनों अफसरों को पद से हटाने की नसीहत तक दे डाली थी। हालांकि बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

इसके बाद विधायक राधा मोहन का एक और ट्वीट आया, जिसने गोरखपुर की राजनीति को सुर्खियों में ला दिया। राधा मोहन ने बीजेपी कार्यकर्ता के रिश्तेदार की हत्या पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए ट्वीटर पर मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत की।

‘अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है’

उन्होंने लिखा, “नहीं कोई तकलीफ नहीं है। अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है। पूरी तरह ईमानदार राजनीति पर भ्रष्ट अधिकारियों का नियंत्रण बर्दाश्त नहीं कर सकता हूं। दो महीने से पुलिसिया शरण में फलफूल रहे हत्यारे को गिरफ्तार कराने के लिए इस हद तक जाना पड़े, शर्म आती है।”

tweet mujhe vidhyak hone mein sharm aati hai.JPG

बता दें कि राधा मोहन का ये ट्वीट भाजपा कार्यकर्ता महेंद्र प्रताप के रिश्तेदार अजीत प्रताप की लखीमपुर खीरी में 25 जून को गोली लगने से हुई मौत के संदर्भ में था। इस मामले में पुलिस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुप्पी साधने का आरोप भी लग रहा था।

इसके बाद राधा मोहन ने जानकारी देते हुए ये भी कहा कि उनके दबाव बनाए जाने के बाद हत्या के संबंध में आरोपी की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने लखीमपुर खीरी पुलिस को नाकाम बताते हुए कहा कि उनके हस्तक्षेप करने तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री को टैग कर ट्वीट करना पड़ा।

आमने-सामने बीजेपी के सांसद और विधायक

इस संबंध में दूसरा विवाद सहायक अभियंता (पीडब्लूडी) केके सिंह के तबादले को लेकर शुरू हुआ। 22 अगस्‍त को ट्वीटर पर राधा मोहन ने लखनऊ में उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की एक फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी कि उन्‍होंने पीडब्‍लूडी के एक सहायक अभियंता केके सिंह की शिकायत की थी जिसे अब मुख्‍यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।

meeting keshav prasad maurya_0.jpg

इस ट्वीट में विधायक ने लिखा- “इसे कहते हैं नागरिकों के साथ अन्याय होने पर तुरंत कार्रवाई करने वाले उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री! फैसला आन द स्पाट - लाइक सलमान खान, नागरिकों को डुबाने वाले को त्वरित सजा।” 

लेकिन मामले मे तब तूल पकड़ लिया जब सहायक अभियंता के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद गोरखपुर में बीजेपी के सांसद रवि किशन और विधायक राधा मोहन आमने-सामने आ गए। रवि किशन ने सहायक अभियंता को कर्मठ, विश्वसनीय अधिकारी बताते हुए ट्रांसफर को रोकने के लिए केशव मौर्य को पत्र लिख दिया। इस पत्र का गोरखपुर ग्रामीण से विधायक विपिन सिंह, पिपराइच से विधायक महेन्‍द्र पाल सिंह, सहजनवां से विधायक शीतल पांडेय और कैम्पियरगंज से विधायक फतेहबहादुर सिंह ने भी समर्थन किया। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने केके सिंह को ईमानदार, मेहनती और काबिल अधिकारी बताते हुए गोरखपुर-देवरिया मार्ग के चौड़ीकरण प्रोजेक्‍ट के पूरा होने तक उन्‍हें न हटाने की मांग की।

tweet ye rishta kya kehlata hai.JPG

अभियंता के पक्ष में सांसद और विधायकों के खड़े होने के बाद राधा मोहन ने ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा, “यह रिश्ता क्या कहलाता है? आपने कभी ऐसा देखा और सुना? खुलेआम? विधायक जी लोग रोते हैं कि अधिकारी सुनते नहीं, बल्कि बेइज्जती करते हैं, हमने बिगुल बजाया तो अदने से पीडब्ल्यूडी के अभियंता के पीछे खड़े हो गये, तो क्या हम भी दलाली शुरू करें।”

जातिगत राजनीति का कथित वीडियो वायरल

इस बीच विधायक राधा मोहन अग्रवाल का एक कथित ऑडियो भी वायरल हो गया। इसमें बीजेपी विधायक फोन पर अन्य पदाधिकारी से तंज भरे लहजे में एक शिकायत पर कहते हैं कि ठाकुरों से ठीक से रहिए, ठाकुरों की सरकार चल रही है। हालांकि इस ऑडियो के बाद राधा मोहन ने मीडिया से दूरी बना ली है। हालांकि उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा कि ऑडियो के मामले में जल्द सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

रवि किशन ने की इस्तीफे की मांग

विधायक राधा मोहन का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद सांसद रवि किशन ने राधा मोहन दास अग्रवाल के इस्तीफे की मांग कर दी है। रवि किशन ने मीडिया से कहा कि अगर पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों से राधा मोहन को इतनी ही दिक्कत हो रही है तो वो पार्टी से इस्तीफा दे दें।

bjp-mp-ravi-kishan-mla-radha-mohan-das.jpg

उन्होंने कहा कि विधायक राधा मोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल पकड़ा कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचा रहे हैं। वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। पार्टी के पदाधिकारियों, विधायक, सांसद के खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं।

रवि किशन के अनुसार, कथित तौर पर उनका बताया जा रहा एक ऑडियो बहुत तेजी से देश में वायरल हुआ है जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार पर जातिगत राजनीति करने आरोप लगाया गया है। यह बहुत ही शर्मनाक है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मनोबल गिरता है।

पार्टी का क्या कहना है?

इस पूरे मामले में यूपी बीजेपी के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पार्टी से ऊपर कोई नहीं है। किसी भी तरह की बयानबाजी से दोनों पक्षों को बचना चाहिए इससे पार्टी की छवि खराब होती है। पार्टी आलाकमान की नज़र पूरे विवाद पर है। वे दोनों पक्षों से बातचीत करेंगे।

मालूम हो कि गोरखपुर सीएम योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद होने के साथ ही उनका गढ़ भी माना जाता है। ऐसे में सांसद और विधायक का आपस में भिड़ना पार्टी के अंदर गुटबाजी को बढ़ाने का काम कर रहा है। फिलहाल कुछ विधायक रवि किशन के साथ दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बांसगांव से पार्टी सांसद कमलेश पासवान और उनके विधायक भाई विमलेश पासवान जैसे कुछ बीजेपी के नेता राधा मोहन के पाले में भी नज़र आते हैं।

हालांकि पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी होने बाद भी गोरखपुर का ये मामला यहीं थमता नहीं दिखाई पड़ रहा। गुरुवार, 27 अगस्त को देर रात फेसबुक पर कैम्पियरगंज से पार्टी विधायक फतेहबहादुर सिंह और डा. राधा मोहन दास अग्रवाल के बीच हुई भिड़ंत ने पार्टी की भीतरी कलह को सामने रख दिया।

बीजेपी के विधायक अपनी ही पार्टी से नाखुश

बता दें कि राधा मोहन से पहले भी अलीगढ़ के गोंडा थाने में इगलास सीट से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ मारपीट के बाद गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए लिखा, 'लगता है कि अब अपराधियों के साथ विधायकों को भी यूपी छोड़ना पड़ेगा। डेढ़ साल ही बचा है, नेक सलाह के लिए शुक्रिया। अभी तक था ठोंक देंगे, अब आया तोड़ देंगे।' जानकारों का मानना है कि पार्टी के भीतर का असंतोष उत्तर प्रदेश में सरकार और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

गौरतलब है कि मिशन 2022 की तैयारी में जुटी बीजेपी के लिए गोरखपुर में मचे इस घमासान का डैमेज कंट्रोल बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। हाईकमान भले ही पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहा हो लेकिन उसके बावजूद जानकारों का मानना है कि इस बार पार्टी इतनी आसानी से डैमेज कंट्रोल नहीं कर पायेगी।

BJP
bhartiya janata party
UttarPradesh
Yogi Adityanath
Radha Mohan Das Agarwal
BJP MP and MLA
Ravi Kishan
Gorakhpur

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License