NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
स्वास्थ्य
भारत
यूपी सरकार का गन्‍ना किसानों को चीनी का ऑफर, किसानों ने कहा- हमें पैसा चाहिए
सरकार किसानों को बकाया के बदले चीनी देने की योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत बकाया पैसे से भुगतान करते हुए किसानों को हर महीने एक कुंतल चीनी दी जाएगी। यह योजना तीन महीने (अप्रैल-जून) के लिए लागू रहेगी। वैसे ये योजना वैकल्पिक है, लेकिन किसान इससे खुश नहीं हैं।
रणविजय सिंह
26 Apr 2020
UP
गन्ना किसानों को चीनी मिलों से बकाए के बदले चीनी देने की योजना लायी गयी है.

''लॉकडाउन में सरकार हमें चीनी दे रही है। आप ही बताइए, हम 100 किलो चीनी कहां बेचने जाएंगे? हमें तो हमारा बकाया पैसा चाहिए, वो मिल जाए बस।''

तल्‍ख़ लहजे में यह बात गन्‍ना किसान मनबीर सिंह कहते हैं। मनबीर उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के दूधियाखुर्द गांव के रहने वाले हैं। उनका करीब 10 लाख रुपया चीनी मिलों पर बकाया है।

मनबीर इस बात से नाराज़ हैं कि चीनी मिलों की ओर से गन्‍ने का पेमेंट वक्‍त पर नहीं किया जा रहा। उल्‍टा सरकार किसानों को बकाया पैसे के बदले चीनी देने की योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत बकाया पैसे से भुगतान करते हुए किसानों को हर महीने एक कुंतल (100 किलो) चीनी दी जाएगी। यह योजना तीन महीने (अप्रैल-जून) के लिए लागू रहेगी। वैसे तो इस योजना का लाभ लेना या न लेना किसान पर निर्भर करता है, यानी अगर किसान की इच्‍छा है तो ही वो चीनी ले। इसके बाद भी किसानों को यह योजना उनके जले पर नमक छिड़कने जैसी लग रही है।

0_IMG-20200424-WA0048.jpg

 मनबीर सिंह अपने गन्ने के खेत में 

उत्‍तर प्रदेश में चीनी मिलों पर गन्‍ना किसानों का करीब 12,000 करोड़ रुपये बकाया है। चीनी उत्‍पादन के मामले में देश में सबसे आगे होने के बाद भी उत्‍तर प्रदेश में गन्‍ना किसान पेमेंट को लेकर हमेशा परेशान रहे हैं। इस परेशानी के बीच ऐसी योजना को लेकर भी उनमें उलझन साफ देखी जा रही है। हालांकि उत्‍तर प्रदेश के गन्‍ना मंत्री सुरेश राणा इस योजना को किसानों के लिए लाभकारी बता रहे हैं।

न्‍यूजक्‍लिक के लिए बात करते हुए सुरेश राणा कहते हैं, ''इस योजना को लाने के दो-तीन लॉजिक हैं। हमने कहा है कि तीन महीने तक किसान हर महीने एक कुंतल चीनी ले सकता है। किसान जब शुगर मिल में गन्‍ना लेकर आता है तो उसी पर चीनी ले जा सकता है। इसमें ट्रांसपोर्ट का खर्च भी नहीं होगा। वो इस चीनी का इस्‍तेमाल घर पर कर सकता है।'' 

twit_2.JPG

''दूसरा यह कि कोरोना की वजह से एक्‍सपोर्ट से लेकर तमाम चीजें प्रभावित हुई हैं। इसलिए भी हमने कहा कि एक मिल पर 50 से 60 हजार किसान होते हैं। अगर इसमें से 25 हजार लोग भी एक कुंतल चीनी उठाते हैं तो एक मिल पर 25 हजार कुंतल की खपत होगी। इसे इस तरह भी देख सकते हैं कि 60 हजार किसान हैं एक शुगर मिल पर, अगर एक ने 3,200 की चीनी उठा ली, यह करीब 18 करोड़ हो गए। अब प्रदेश में करीब 100 चीनी मिलें हैं तो इस हिसाब से 1,800 करोड़ की चीनी का भुगतान होता है। एक पक्ष यह भी है कि किसान की आर्थ‍िक स्‍थ‍िति भी सही होगी।'' - सुरेश राणा कहते हैं

किसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍िति सही होने की जो बात सुरेश राणा कह रहे हैं यही बात इस योजना को लेकर जारी प्रेस नोट में भी कही गई है। इसमें बताया गया है कि इस फैसले से गन्‍ना किसानों को प्रति कुंतल 1,300 से 1,400 रुपये का फायदा होगा। इस फायदे के बारे में अपर गन्‍ना आयुक्‍त योगेश्‍वर मलिक बताते हैं, ''चीनी मिल पर किसान को एक कुंतल चीनी 3,100 तक मिलेगी, बाजार में इसकी कीमत करीब 4,200 से हैं। यह फायदा इसी हिसाब से जोड़कर बताया गया है।'' 

हालांकि इस फायदे के गणित को किसान पूरी तरह नकार देते हैं। किसानों का साफ कहना है कि आज जब बाजार बंद हैं तो वो चीनी बेचने कहां जाएंगे। इस फायदे की बात पर राष्‍ट्रीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक सरदार वीएम सिंह कहते हैं, ''ऐसा बताया जा रहा है कि एक कुंतल चीनी के पीछे किसानों को 1,300 से 1,400 का फायदा होगा। यह नहीं बताया जा रहा कि वो चीनी बेचेगा कहां, बाजार तो बंद हैं। अगर किसान जून में चीनी बेचेगा तो उन्‍हें यह फायदा मिलेगा, लेकिन किसानों को तो पैसा आज चाहिए। किसानों को कटाई करनी है, बुवाई करनी है, कोरोना है, घर को सम्‍हालना है, इन हालातों में वो चीनी बेचने कहां जाएगा? आज एक बोरा चीनी बेचने से ट्रैक्‍टर की टंकी नहीं भरेगी।''

सरदार वीएम सिंह इस योजना में किसानों को घाटे की बात भी कहते हैं। उनके मुताबिक यह सोची समझी रणनीति है जिससे किसानों को उनके गन्‍ने का कम पैसा मिले। वो कहते हैं, ''इस योजना को समझने की जरूरत है। इसमें कहा गया है कि किसान का पैसा जीएसटी समेत कटेगा। तीन साल तक इन्‍होंने गन्‍ने का रेट नहीं बढ़ाया, अब यह तरकीब निकाल दी है कि गन्‍ने का रेट किसान को कम मिले। इसे ऐसे समझें कि अगर किसान ने 10 कुंतल गन्‍ना मिल में दिया तो 315 रुपये के हिसाब से उसका 3,150 रुपये बना। अब किसान अगर 3,150 रुपये का चीनी लेता है तो उसको 157 रुपये जीएसटी देना होगा। ऐसे में किसान को अपने 10 कुंतल गन्‍ने का दाम 2993 रुपया मिला। यानी एक कुंतल गन्‍ना 299 रुपये में बिका, तुरंत 16 रुपये का घाटा।'' 

वीएम सिंह जो नुकसान की बात कह रहे हैं यही बात पीलीभीत जिले के पंचखेड़ा गांव के रहने वाले प्रगतिशील किसान मंजीत सिंह भी कहते हैं। मंजीत का चीनी मिल पर करीब 8 लाख का बकाया है। उन्‍हें अभी तक जनवरी तक का ही पेमेंट मिता है। मंजीत बताते हैं, ''इस वक्‍त में पैसों की बहुत जरूरत है, चीनी लेने से हमें कोई फायदा नहीं होने वाला। बाजार बंद हैं तो चीनी कहां बेचेंगे? हमें पैसा मिल जाए तो लेबर को पेमेंट कर दें, बीज-खाद से लेकर तमाम खर्च हैं जो निपटा सकते हैं।''

मंजीत जैसे तमाम किसान हैं जो सीधे तौर पर इस योजना को नकार देते हैं। वहीं, इस योजना को लेकर जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि यह योजना किसानों की मांग पर ही शुरू की गई है। इससे करीब 50 लाख किसानों को लाभ होगा। हालांकि जब अपर आयुक्‍त से पूछा गया कि कितने किसानों ने इस योजना का लाभ लेते हुए मिलों से चीनी उठाई है तो उनके पास इसका कोई आंकड़ा मौजूद नहीं था।

0_IMG-20200424-WA0047_0.jpg

गन्‍ने के भगुतान को लेकर क्‍या बोले मंत्री

उत्‍तर प्रदेश में चीनी मिलों पर किसानों के बकाया की बात हमेशा कायम रहती है। कोई भी साल हो इस बारे में चर्चा होना जरूरी है। गन्‍ना किसानों के भुगतान को लेकर यूपी के गन्‍ना मंत्री सुरेश राणा ने न्‍यूज़क्‍लिक के लिए बताया, ''हम गन्‍ना किसानों के त्‍वरित भुगतान को लेकर कटिबद्ध हैं। एक चीनी मिल की जितनी सेलिंग होगी उसका 85 फीसदी पैसा किसान के खाते में जाएगा ही, इसका एक पैसा डायवर्ट नहीं हो सकता। इसके अलावा हमने शीरा, बिजली, वेगास को भी इसमें शामिल कर दिया है, इससे भी अगर मिलों की आमदनी होगी तो उसका 85 फीसदी किसान को देना ही पड़ेगा। यही वजह है कि आज हमने 57 फीसदी भुगतान कर दिया है।'' 

सुरेश राणा कहते हैं ''लॉकडाउन हुआ तो हमारे सामने शुगर मिल को चलाना बड़ी चुनौती थी। क्‍योंकि गन्‍ना ऐसी फसल नहीं है कि हम शुगर मिल को मई-जून के बाद भी चला लेंगे या उसे स्‍टोर कर लेंगे। ऐसे हाल में हमारी मजबूरी थी और चैलेंज था कि शुगर मिल को चलाना है। आज किसानों का अधिकांश गन्‍ना क्रश कर दिया गया है। पिछले साल के मुकाबले अबतक हम लगभग 5 करोड़ कुंतल गन्‍ना ज्‍यादा क्रश कर चुके हैं। हमारे दो प्रमुख बिंदू हैं - पहला किसानों का गन्‍ना क्रश कराना और उनका भुगतान करना, दोनों पर हम काम कर रहे हैं। मैं किसानों को आपके माध्‍यम से यह सुनिश्‍चित करता हूं कि आपका एक-एक गन्‍ना क्रश होगा और हम जल्‍द से जल्‍द भुगतान करेंगे।''  

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Lockdown
Coronavirus
Uttar pradesh
farmer
farmer crises
sugarcane farmers
Sugarcane
Yogi Adityanath
yogi sarkar

Related Stories

योगी सरकार द्वारा ‘अपात्र लोगों’ को राशन कार्ड वापस करने के आदेश के बाद यूपी के ग्रामीण हिस्से में बढ़ी नाराज़गी

यूपी : 10 लाख मनरेगा श्रमिकों को तीन-चार महीने से नहीं मिली मज़दूरी!

कार्टून क्लिक: किसानों की दुर्दशा बताने को क्या अब भी फ़िल्म की ज़रूरत है!

महाराष्ट्र में गन्ने की बम्पर फसल, बावजूद किसान ने कुप्रबंधन के चलते खुदकुशी की

ब्लैक राइस की खेती से तबाह चंदौली के किसानों के ज़ख़्म पर बार-बार क्यों नमक छिड़क रहे मोदी?

ग्राउंड रिपोर्टः डीज़ल-पेट्रोल की महंगी डोज से मुश्किल में पूर्वांचल के किसानों की ज़िंदगी

ग्राउंड रिपोर्ट: किसानों के सामने ही ख़ाक हो गई उनकी मेहनत, उनकी फसलें, प्रशासन से नहीं मिल पाई पर्याप्त मदद

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा

बनारस की जंग—चिरईगांव का रंज : चुनाव में कहां गुम हो गया किसानों-बाग़बानों की आय दोगुना करने का भाजपाई एजेंडा!


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License