शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
image courtesy: Google
सरकार बनाने की सियासी उठापटक के बाद महाराष्ट्र में गुरुवार से ठाकरे राज शुरू हो रहा है। उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार शाम को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ लिया।
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री हैं। 56 विधायकों वाली शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बने हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी (Shiv Sena-Congress-NCP) की 'महा विकास अघाड़ी' के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
बता दें कि तीनों पार्टियों के गठबंधन को 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' नाम दिया गया है।
इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
शिवसेना: विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई।
राकांपा: विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल।
कांग्रेस: विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट।
इस दौरान शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।
एनसीपी के 54 विधायक हैं और कांग्रेस के 44. वहीं बीजेपी 105 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। शिव सेना और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ी थी और दोनों को स्पष्ट बहुमत भी मिला था लेकिन शिव सेना और भाजपा एक दूसरे के साथ सरकार बनाने पर सहमत नहीं हो पायी।