NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
नागरिकता का संकट और रोज़ी-रोटी के सवाल : दोनों के बीच जूझ रहा है उत्तराखंड
उत्तराखंड जैसे राज्य की आर्थिकी बहुत हद तक पर्यटन पर टिकी है। मसूरी, नैनीताल जैसे कई शहर इस समय पर्यटकों की राह देखते हैं। क्रिसमस और नया साल उनके लिए खुशी लेकर आते हैं, लेकिन इस बार मायूसी है।वर्षा सिंह की रिपोर्ट
वर्षा सिंह
24 Dec 2019
nainital protest

इस समय का संघर्ष देश में खुद की नागरिकता और पहचान बचाए रखने का है। नागरिकता बचेगी तो रोटी बचेगी। नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर देशभर में स्वत:स्फूर्त आंदोलन शुरू हुआ। ये आंदोलन अभी जारी है और रोज़ कमाने-खाने वाले भी निज़ाम की ओर देख रहे हैं। उत्तराखंड जैसे राज्य की आर्थिकी बहुत हद तक पर्यटन पर टिकी है। मसूरी, नैनीताल जैसे कई शहर इस समय पर्यटकों की राह देखते हैं। इस समय की आमदनी अगले कुछ महीनों के लिए राहत लेकर आती है। लेकिन इस समय नैनीताल के लोग नागरिकता संशोधन कानून रद्द करने की मांग कर रहे हैं। झील किनारे ये बैनर फहराया जा रहा है “वो तुम्हें हिंदू-मुस्लिम बताएंगे, लेकिन तुम भारतीय होने पर अड़े रहना”। लखनऊ में लोग पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। छोटे-छोटे व्यापारी माहौल ठीक होने की उम्मीद तो कर ही रहे है। मोदी-शाह की जोड़ी शायद नए डिंटेशन सेंटर की प्लानिंग कर रही होगी।

नैनीताल में आज, मंगलवार को कई संस्थाओं-संगठनों, हर धर्म और वर्ग से जुड़े शहर के आम लोगों ने मौन जुलूस निकाला। सीएए और एनआरसी के विरोध में इस जुलूस में शामिल लोगों ने मल्लीताल पंत पार्क में संविधान की शपथ ली और तल्लीताल में गांधी जी की मूर्ति के पास भारत माता की जय के नारों के साथ जुलूस समाप्त हुआ। राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि देश में महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दे चरम पर हैं, लेकिन इस पर सरकार कुछ नहीं कर रही। वे नए कानून से लोगों को डराना चाहते हैं।

नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शाह भी कहते हैं कि नए कानून से हमारा कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है। वह कहते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही टिकी है। हमारे लिए दिसंबर का आखिरी हफ्ता बिजनेस के लिहाज़ से अमूमन काफी अच्छा रहता है। लेकिन रामपुर में लोग सड़कों पर हैं। हल्द्वानी में लोग अपनी नागरिकता बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। नैनीताल आऩे के सभी मार्गों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। तो इसका असर पड़ रहा है। होटलों की बुकिंग कैंसिल हो रही हैं। जो होटल इस समय 80-90 प्रतिशत तक बुक रहते थे, इस समय 30-35 प्रतिशत तक ही बुकिंग है। वह बताते हैं कि नैनीताल में धारा-144 लगने की गलत सूचना के चलते भी पर्यटन प्रभावित हुआ। बाद में प्रशासन ने ये स्पष्ट किया कि यहां ऐसी स्थिति नहीं है। लेकिन तब तक बहुत सी बुकिंग कैंसिल हो गई थीं।

नैनीताल के साथ ही रामनगर में कार्बेट टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों की संख्या भी प्रभावित हुई है।

हरिद्वार आने वाले पर्यटक भी इस समय ठिठके हुए हैं। यहां ट्रेनें कैंसिल होने से भी दिक्कत आ रही है।

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत अग्रवाल कहते हैं कि क्रिसमस और नए वर्ष को देखते हुए इस बार अब तक व्यापार में 30-35 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है। हालांकि उम्मीद के रूप में एक हफ्ता अभी बचा हुआ है। रजत कहते हैं कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों से अधिक पर्यटक आते हैं। उत्तराखंड आने के लिए सभी को उत्तर प्रदेश से होकर आना पड़ता है। चूंकि वहां अभी कई जगह धारा 144 लगी है। माहौल शांत नहीं है। इसलिए पर्यटन इंडस्ट्री प्रभावित हो रही है। वह बताते हैं कि 16-31 दिसंबर तक आमतौर पर मसूरी में अच्छा कारोबार चलता है। लेकिन अभी लोग यात्राएं करने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण के चलते ट्रेनों का संचालन भी बंद हैं, इसका असर भी पड़ रहा है। देहरादून तक आने वाली ट्रेनें इस समय हरिद्वार तक ही चल रही हैं।

मसूरी.jpg

रजत बताते हैं कि छोटा व्यापारी इस समय कमेटी से लोन लेकर अपना कारोबार बढ़ाता है। अगर ये हफ्ता अच्छा नहीं गया तो उस पर फर्क पड़ना लाजिमी है। पर्यटन के लिहाज से जनवरी-फरवरी शांत महीने होते हैं। बड़े कारोबारी तो नुकसान झेल लेते हैं लेकिन छोटे कारोबारी प्रभावित होंगे। उनके मुताबिक वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा के समय पर्यटन के लिहाज से व्पायारियों को सबसे अधिक नुकसान हुआ था। उसके बाद नोटबंदी ने सबकुछ ठप कर दिया था। उस समय व्यापारियों का कारोबार 50 फीसदी तक प्रभावित हुआ। अब ये नया कानून आम आदमी की रोज़ी-रोटी को प्रभावित कर रहा है। रजत कहते हैं कि कल क्रिसमस है, हमें नहीं पता कि मसूरी के मॉल रोड पर भीड़ जुटेगी या नहीं।

उत्तराखंड होटल एसोसिशन के अध्यक्ष संदीप साहनी कहते हैं कि होटलों में करायी गई पिछली बुकिंग दस प्रतिशत तक रद्द हुई है और इस समय पर्यटन स्थलों पर आने की इनक्वायरी के लिए जो फोन कॉल्स आती थीं, वो बिल्कुल बंद हो गईं। इसका असर आने वाले हफ्ते पर पड़ेगा।

ये स्थिति सिर्फ उत्तराखंड की ही नहीं है। कई देशों ने भारत आने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को लेकर देशवासियों में उपजे असंतोष को देखते हुए, संयुक्त राष्ट्र, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, सउदी अरेबिया, रूस, ऑस्ट्रेलिया और इज़राइल ने अपने देशवासियों को सावधान किया है। खासतौर पर पूर्वोत्तर के राज्यों में जाने से बचने की सलाह दी है।

पर्यटन कारोबारियों के लिए मुश्किल जरूर है लेकिन ये समय अस्तित्व को बचाने का भी है। दुष्यंत कुमार की ग़ज़ल की ये पंक्तियां शायद कुछ राहत दे सकें कि....भूख है तो सब्र कर रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में है ज़ेर-ए-बहस ये मुदद्आ। ...दोस्त, अपने मुल्क कि किस्मत पे रंजीदा न हो, उनके हाथों में है पिंजरा, उनके पिंजरे में सुआ।

Citizenship Amendment Act
Crisis of citizenship
poverty
economic crises
CAA Protest
NRC
Mussoorie Traders and Welfare Association
Rajat Aggarwal

Related Stories

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

अनुदेशकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों? 17 हज़ार तनख़्वाह, मिलते हैं सिर्फ़ 7000...

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है

हुक्काम बनाम अवाम : 17 सितंबर बनाम 27 सितंबर

आंदोलन: 27 सितंबर का भारत-बंद ऐतिहासिक होगा, राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस ने दिखाई झलक

कभी रोज़गार और कमाई के बिंदु से भी आज़ादी के बारे में सोचिए?

यादें हमारा पीछा नहीं छोड़तीं... छोड़ना भी नहीं चाहिए

समान नागरिकता की मांग पर देवांगना कलिता, नताशा नरवाल को गिरफ्तार किया गया: पिंजरा तोड़

किसान आंदोलन को सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन की स्पिरिट से प्रेरणा, परन्तु उसके नकारात्मक अनुभवों से सीख लेनी होगी


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    महामारी के दौर में बंपर कमाई करती रहीं फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    हैदराबाद फर्जी एनकाउंटर, यौन हिंसा की आड़ में पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगे
    26 May 2022
    ख़ास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर से, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद में बलात्कार-हत्या के केस में किये फ़र्ज़ी एनकाउंटर पर अदालतों का दरवाज़ा खटखटाया।…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   
    26 May 2022
    बुलडोज़र राज के खिलाफ भाकपा माले द्वारा शुरू किये गए गरीबों के जन अभियान के तहत सभी मुहल्लों के गरीबों को एकजुट करने के लिए ‘घर बचाओ शहरी गरीब सम्मलेन’ संगठित किया जा रहा है।
  • नीलांजन मुखोपाध्याय
    भाजपा के क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करने का मोदी का दावा फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता
    26 May 2022
    भगवा कुनबा गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का हमेशा से पक्षधर रहा है।
  • सरोजिनी बिष्ट
    UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश
    26 May 2022
    21 अप्रैल से विभिन्न जिलों से आये कई छात्र छात्रायें इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। ये वे छात्र हैं जिन्होंने 21 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License