NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
नज़रिया
भारत
राजनीति
पुलिस की जय-जयकार करवाकर प्रधानमंत्री क्या साबित करना चाहते हैं?
प्रधानमंत्री ने ऐसा करके पुलिस द्वारा देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शनकारी छात्रों, नौजवानों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर की गई बर्बर कार्रवाई और गुंडागर्दी का न सिर्फ स्पष्ट रूप से बचाव किया है, बल्कि आगे भी ऐसा करने के लिए पुलिस को अपनी ओर से हरी झंडी दिखाई है।
अनिल जैन
27 Dec 2019
police violence
Image courtesy:Google

प्राचीन समाजों से लेकर आज तक नागरिक जीवन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मौजूदगी एक अनिवार्य तथ्य के रूप में स्वीकृत है। जहां तक भारतीय समाज की बात है, उसमें तो पुलिस की मौजूदगी के साथ ही उसकी क्रूरता और भ्रष्टाचार भी एक सर्वस्वीकृत तथ्य है। इसीलिए पुलिस की कार्यशैली और छवि आमतौर पर कभी भी जनहितैषी नहीं रही है।

भारत में पुलिस का यह जन-विरोधी चरित्र ब्रिटिश हुकूमत के समय से बना हुआ है, जिसमें आजादी के 72 वर्ष बाद भी रत्तीभर बदलाव नहीं आया है। पुलिस के भ्रष्टाचार और क्रूर कारनामों की व्याप्ति आश्चर्यजनक है। ग्रामीण, कस्बाई, नगरीय और महानगरीय जीवन की सभी बस्तियां उसकी चपेट में हैं। समाज का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो कभी भी पुलिसिया क्रूरता या भ्रष्टाचार का शिकार न बना हो। शायद ही कोई अपवाद होगा।

आमतौर पर पुलिस की क्रूरता वास्तविक रूप में उस वक्त उभरकर आती है, जब सरकार के किसी जन-विरोधी फैसले के खिलाफ कहीं किसी राजनीतिक दल का, किसानों और मजदूरों का, छात्रों का या नागरिक समाज का आंदोलन हो रहा होता है। उस समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के नाम पर पुलिस कभी तो खुद ही और कभी सत्ता में बैठे लोगों के इशारे पर आंदोलनकारियों का दमन करने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है। किसी को मौत के घाट उतार देना भी उसके लिए मामूली बात होती है।

इस समय नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) जैसे सरकार के असंवैधानिक और विभाजनकारी फैसलों का देशभर में जितना व्यापक विरोध हो रहा है, उतनी ही क्रूरता से सरकार पुलिस की सहायता से उसका दमन भी कर रही है।

देश के कई शहरों में शांतिपूर्ण ढंग से अपना विरोध जता रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठी, गोलियां बरसाई हैं, लोगों के वाहनों को तोड़ा-फोड़ा है, लोगों को घरों में घुसकर मारा है और महिलाओं से बदसुलूकी की है। इन प्रदर्शनों में अब तक करीब 25 लोगों की मौत हो चुकी है और अनगिनत लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस की तमाम हिंसक हरकतों के वीडियो और फोटो भी सामने आ चुके हैं।

हालांकि मुख्यधारा के मीडिया का बड़ा हिस्सा इन सारी घटनाओं पर पर्दा डालकर हकीकत को सामने आने से रोकने का भरसक आपराधिक प्रयास कर रहा है, लेकिन फिर भी सरकार के शीर्ष पर बैठे लोगों को अन्य स्रोतों वस्तुस्थिति यानी पुलिस की कारगुजारी की जानकारी तो निश्चित ही मिल रही होगी।

फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान एक रैली को संबोधित करते हुए पुलिस का अभूतपूर्व महिमामंडन किया और वहां मौजूद उस भीड से पुलिस की जय-जयकार भी कराई, जो प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होने से पहले नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध करने वालों के खिलाफ नारे लगा रही थी- 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को’।

प्रधानमंत्री का यह रवैया एक व्यक्ति के तौर पर भी बेहद आपत्तिजनक और अफसोसनाक है। प्रधानमंत्री ने ऐसा करके पुलिस द्वारा देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शनकारी छात्रों, नौजवानों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर की गई बर्बर कार्रवाई और गुंडागर्दी का न सिर्फ स्पष्ट रूप से बचाव किया है, बल्कि आगे भी ऐसा करने के लिए पुलिस को अपनी ओर से हरी झंडी दिखाई है और अपने समर्थकों को भी इस तरह की हिंसक कार्रवाइयों में पुलिस का साथ देने के लिए प्रेरित किया है।

यही नहीं, इससे पहले एक अन्य मौके पर प्रधानमंत्री सार्वजनिक तौर पर नागरिकता कानून का विरोध करने वालों को इशारों-इशारों में मुस्लिम बताते हुए यह भी कह चुके हैं कि इस कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है।

जिस सभा में प्रधानमंत्री यह बात कहते हैं, उसी सभा में वे यह तक कह देते हैं कि पाकिस्तानी मूल के लोग ही इस कानून का विरोध कर रहे हैं। उसी सभा में वे नागरिकता कानून का विरोध कर रहे विपक्षी नेताओं को भी पाकिस्तान और आतंकवादियों का हमदर्द तक करार दे देते हैं।

यह सब कह चुकने के एक सप्ताह बाद वे पुलिस की हिंसक कार्रवाई की तरफदारी करते हुए अपने समर्थकों से पुलिस की जय-जयकार कराते हैं। जाहिर है कि वे पुलिस को स्पष्ट संदेश देते हैं कि वह मुसलमानों की उनके कपड़ों से शिनाख्त कर उनका दमन करे और मौका आने पर विपक्षी नेताओं के साथ भी कोई रियायत न बरतें।

देश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं, उसके मद्देनजर प्रधानमंत्री से अपेक्षा तो यह थी कि वे पुलिस से संयम बरतने को कहते। यह न भी कहते तो कम से कम ऐसे मौके पर पुलिस का महिमामंडन करते हुए अपने समर्थकों को पुलिस की 'मदद’ करने के लिए तो न कहते। लेकिन उन्होंने जो किया, उसे किसी भी दृष्टि से उनके पद की जिम्मेदारी और गरिमा के अनुरूप नहीं कहा जा सकता।

कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री सीधे-सीधे पुलिस को और अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसा कर देश में गृहयुद्ध की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। उनके इन सार्वजनिक उद्गारों के बाद अगर पुलिस की दमनात्मक कार्रवाई और भीड की हिंसा में स्वाभाविक रूप से तेजी आना तय है और कई जगह वह तेज हो भी चुकी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात में साफ देखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री ने रामलीला मैदान की रैली में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का जिक्र करते उनकी कुर्बानियों को भी याद किया। उन्होंने आजादी के बाद से लेकर अब उन 33 हजार पुलिसकर्मियों के सम्मान में नारे भी मौजूदा भीड़ से लगवाए, जो अपनी ड्यूटी के दौरान किसी न किसी घटना-दुर्घटना के चलते मारे गए। इसमें कोई हर्ज नहीं। दुर्दांत अपराधी तत्वों से या किसी तरह की आपदा से जूझते हुए अगर किसी पुलिसकर्मी की जान जाती है तो उसका सम्मानपूर्वक स्मरण होना ही चाहिए, लेकिन यह स्मरण तब नहीं किया जा सकता, जब पुलिस की भूमिका बुरी तरह संदेह के घेरे में हो और उसकी गैर कानूनी हरकतों के प्रमाण सार्वजनिक हो चुके हों।

किसी राजनेता से और वह भी प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति से तो इसकी उम्मीद कतई नहीं की जा सकती। कायदे से प्रधानमंत्री को उस मंच से पुलिस को कड़ी नसीहत देनी चाहिए थी। कड़ी नसीहत न भी देते तो पुलिस से संयम बरतने और लोगों के साथ शालीनता से पेश आने की अपील तो वे कर ही सकते थे।

दरअसल, प्रधानमंत्री ने अपने पूरे भाषण में पुलिस की शान में कुल मिलाकर जो कुछ कहा उससे उनके निरंकुश मिजाज का और उनकी उस राजनीतिक पृष्ठभूमि का पता चलता है, जिसका जन सरोकारों से कोई ताल्लुक नहीं रहा। किसी भी जनांदोलन के दौरान पुलिस आंदोलनकारियों से किस तरह पेश आती है, इसका अहसास उसी व्यक्ति को हो सकता है, जो अपने छात्र जीवन या राजनीतिक जीवन में कभी किसी जनांदोलन या संघर्ष का हिस्सा रहा हो।

अगर नरेंद्र मोदी का अपने राजनीतिक जीवन में सड़क या संघर्ष की राजनीति से कोई ताल्लुक रहा होता तो वे रामलीला मैदान में पुलिस की पीठ थपाने से पहले उन असंख्य बेगुनाह लोगों का स्मरण भी कर लेते, जो आजादी के बाद से अब तक फर्जी मुठभेड़ों और पुलिस हिरासत में मारे गए हैं।

वे छत्तीसगढ़ की उस आदिवासी अध्यापिका और सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी को तो जरूर याद कर लेते, जिसके गुप्तांगों में छत्तीसगढ़ पुलिस ने पत्थर भर दिए थे या वे हाल ही में आई छत्तीसगढ़ के ही सात साल पुराने सारकेगुडा कांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट का स्मरण कर लेते, जिसमें कहा गया है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने 17 आदिवासी महिला-पुरुषों और बच्चों को नक्सली बताकर मौत के घाट उतार दिया था।

अगर वे पुलिस की कार्यशैली से परिचित होते तो पंजाब, कश्मीर और पूर्वोत्तर, झारखंड और आंध्र प्रदेश के उन हजारों बेगुनाह लोगों का मारा जाना भी उनके जेहन में जरूर होता, जिन्हें वहां की पुलिस ने सेना के साथ मिलकर उन्हें आतंकवादी, उग्रवादी, अलगाववादी और नक्सली बताकर मार दिया।

यह एक हकीकत है कि नरेंद्र मोदी लंबे समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं और यह सर्वविदित है कि संघ का आंदोलन या संघर्ष से कोई नाता नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय होने पर भी बतौर मैदानी कार्यकर्ता की भूमिका में मोदी कभी नहीं रहे। उन्होंने कभी किसी आंदोलन या जन संघर्ष के कार्यक्रम में हिस्सेदारी नहीं की।

गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले तक वे लगातार पार्टी संगठन का ही काम करते रहे। इसीलिए एक राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर उनका कभी भी पुलिस से पाला नहीं पडा। इसीलिए उन्हें अपने लंबे राजनीतिक जीवन में अपनी ही पार्टी या अन्य किसी गैर कांग्रेसी दल के अपने समकालीन दूसरे नेताओं की तरह जेल तो क्या, पुलिस थाने तक जाने की नौबत नहीं आई। हां, गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपना राजकाज चलाने और अपने विरोधियों को राजनीतिक और सांप्रदायिक आधार पर प्रताड़ित करने में पुलिस का भरपूर इस्तेमाल किया।

दिल्ली के रामलीला मैदान से पुलिस की हिंसक कार्रवाई का समर्थन करना भी उनकी नफरत भरी उसी तरह की राजनीतिक और सांप्रदायिक मानसिकता का परिचायक है। पुलिस की हिंसा को प्रधानमंत्री के इस समर्थन के दूरगामी नतीजे हमारे लोकतंत्र को अपूरणीय क्षति पहुंचाने वाले होंगे।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं। लेख में व्यक्त विचार निजी हैं।)

CAA
NRC
Protest against NRC
Protest against CAA
police
Police Violence
Narendra modi
BJP
hindu-muslim

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License