कांग्रेस ने कप्तान अमरिंदर सिंह को हटाकर एक दलित पृष्ठभूमि की नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाया है। आज अभिसार शर्मा पूछ रहे हैं के क्या ये मास्टरस्ट्रोक है ? अभिसार आज न्यूज़चक्र में साथ की गोदी मीडिया और कांग्रेस आलाकमान की भी पोल खोल रहे हैं ।