बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के आज के एपिसोड में अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं पेट्रोल डीजल के दिन प्रतिदिन बढ़ते दामों की । उसके साथ ही उन्होनें रामदेव द्वारा पत्रकार के पेट्रोल के सवाल पर किये गए व्यव्हार पर भी चर्चा की के कैसे वह पेट्रोल के दाम से सम्बंधित सवाल पर भड़के और उन्होंने पत्रकार को धमकी दी।