स्विस राष्ट्रीय बैंक की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है के पिछले 13 सालों में , इस साल स्विस बैंक्स में सबसे ज़्यादा भारतीयों ने अपना पैसा डाला है जिसकी कीमत है 21,700 करोड़ रुपये। अभिसार शर्मा पूछ रहे हैं के क्या ऐसे इसलिए हो रहा है के देश के धनी वर्ग को अब भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास नहीं रहा ? या कहीं ऐसे तो नहीं के स्विस बैंक्स में भारतीय काला धन सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। आज अभिसार , प्रधानमंत्री को काले धन को लेकर उनके वादे भी याद दिला रहे हैं ।