रफाल मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। फ्रांस की मीडिया एजेंसी मीडिया पार्ट एक नयी तहकीकात सामने लेकर आई है जिसमे बताया जा रहा है के दासो नाम की फ्रांस एजेंसी जिसके साथ रफाल विमान पर करार हुआ था, ने एक भारतीय बिचौलिए को दस लाख यूरो दिए थे,जिसका हिसाब वो फ्रांस की जांच एजेंसी को नहीं दे पा रहे हैं। अभिसार शर्मा ने यह मुद्दा आज से दो साल पहले भी उठाया था। अपनी इस प्रस्तुति में वो बता रहे हैं के कैसे ये मामला अब नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता और ये एक बड़ा घोटाला भी हो सकता है ?