एक किसान राजबीर ने अपनी जान दे दी है। वो आखिरी वक्त तक कहता रहा किसान कानून रदद् हों। वो दुखी था के ये सरकार किसानों के खून की प्यासी है और वो अपना बलिदान दे रहा है। आज अभिसार शर्मा उस किसान की मौत और उससे जुड़े सवालों पर एक भावात्मक अपील कर रहे हैं ।