NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
उमर ख़ालिद की गिरफ़्तारी पर जेएनयू टीचर्स और बुद्धिजीवियों ने जताया ऐतराज़
भारत भर में विख्यात हस्तियों ने दिल्ली हिंसा मामले में आतंकवाद विरोधी कानून (यूएपीए) के तहत जेएनयू के पूर्व छात्र नेता की गिरफ़्तारी पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उमर को अदालत ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
15 Sep 2020
Translated by महेश कुमार
उमर ख़ालिद

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (JNUTA) सहित कई शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रख्यात बुद्धिजीवियों ने सोमवार को जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर ख़ालिद की आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है जो फरवरी महीने में पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित मामला है और जिसमें करीब 53 लोग मारे गए थे।

जेएनयूटीए (JNUTA) ने "निर्दयी" यूएपीए के तहत ख़ालिद की गिरफ्तारी की निंदा की है। जेएनयूटीए ने जारी अपने बयान में कहा है कि दिल्ली पुलिस फरवरी 2020 के दंगों के मामले में जांच और पूछताछ करने के नाम पर कभी न खत्म होने वाले दुर्भाव से कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों का शिकार कर रही है, जबकि चल रही जांच में उमर ख़ालिद स्वेच्छा से सहयोग कर रहे थे। 

दिल्ली दंगों के मामले में हाल ही में पुलिस द्वारा शिक्षाविदों और कार्यकर्ताओं को समन भेजना, जांच के लिए बुलाना और फिर उनकी गिरफ्तारी करना "न केवल असंतोष के अपराधीकरण की प्रक्रिया है, बल्कि कानून प्रवर्तन या उस लागु करने की प्रक्रिया का अपराधीकरण भी है," जेएनयूटीए ने यूएपीए जैसे कानूनों का उन लोगों के खिलाफ इस्तेमाल करने को बंद करने की मांग की है जिसे "सीएए का शांतिपूर्ण विरोध करने वालों को शांत करने के लिए किया जा रहा है।”

जेएनयूटीए ने बयान में, "सभी झूठे मामले वापस लेने तथा सभी को रिहा करने की मांग की है, जिन्हे अन्यायपूर्ण ढंग से फंसाया गया है।"

जेएनयूटीए के बयान में यह भी कहा गया है कि 2018 के बाद से, जब ख़ालिद जानलेवा हमले से बच गया था, तो उसे स्टेट की तरफ से सुरक्षा दी जानी चाहिए थी। फिर भी "ख़ालिद को  उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने की 'साजिश' का हिस्सा होने का आरोप लगा दिया गया है।"

शिक्षाविदों, कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों के एक अन्य समूह ने दिल्ली पुलिस से "दुर्भावपूर्ण  शिकार" को रोकने और ख़ालिद की तत्काल रिहाई की मांग की है।

 "उमर ख़ालिद उन सैकड़ों आवाज़ों में से एक आवाज़ थी, जिन्होंने सीएए विरोध प्रदर्शनों के दौरान देश भर में संविधान के पक्ष में बात की थी, हमेशा शांतिपूर्ण, अहिंसक और लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध की जरूरत को रेखांकित किया था," उपरोक्त कथन को उस बयान में कहा गया है जिस पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सईद अख्तर मिर्जा, वकील मिहिर देसाई और प्रशांत भूषण, योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद, इतिहासकार रामचंद्र गुहा, लेखक अरुंधति रॉय, रवि किरण जैन और पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (PUCL) के शिक्षाविद सतीश देशपांडे, मैरी जॉन, जयति घोष, अपूर्वानंद, नंदिनी सुंदर और शुद्धब्रत सेनगुप्ता; और राइट एक्टिविस्ट हर्ष मंदर, फराह नकवी और बिराज पटनायक, गायक और एक्टिविस्ट टीएम कृष्णा आदि शामिल हैं।  

बयान में आगे कहा गया है कि, "जैसा कि हम नागरिक, संवैधानिक मूल्यों के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध है, हम उमर ख़ालिद की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं, जिसे शांतिपूर्ण सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाते हुए दुर्भावनापूर्ण जांच के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है," बड़े ही गहरे दुख और तकलीफ के साथ हमें यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं है कि यह जांच राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी 2020 में हुई हिंसा के बारे में नहीं है, बल्कि असंवैधानिक सीएए के खिलाफ देश भर में चले शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक विरोध के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण बात है कि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से 19 लोग 31 वर्ष से कम उम्र के हैं। जिनमें से 17 को निर्दयी यूएपीए के तहत आरोपित किया गया है और दिल्ली हिंसा में रची गई एक साजिश के आरोप में कैद किया गया है, जबकि जिन लोगों ने हिंदसा भड़काई थी पुलिस ने उन लोगों को अभी तक छूआ भी नहीं है, ”बयान में ख़ालिद और अन्य युवा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की गई है।

ट्विटर पर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ख़ालिद जैसे लोगों के साथ खड़े होने का आह्वान किया है, जिसमें उन्होने नागरिक स्वतंत्रता और लोकतंत्र को खतरे का हवाला दिया है।"....जब लोकतंत्र और नागरिक स्वतंत्रता को सरकार के कदमों से खतरा होने लगता हैं, चाहे फिर वे [सीताराम] येचुरी, उमर ख़ालिद या कफील खान हों, तो हम सभी को उनके साथ खड़ा होना चाहिए।"

I’m touched that @SitaramYechury called to thank me for my support on the preposterous DelhiPolice FIR. But no thanks were needed. When democracy &civil liberties are imperilled by the actions of the Govt, whether it is Yechury, UmarKhalid or KafeelKhan, we must all stand w/them. https://t.co/vvsftkowbP

— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 14, 2020

वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि ख़ालिद की गिरफ्तारी "जांच की आड़ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को फँसाने की पुलिस की एक साजिश है"।

Umar Khalid's arrest by Delhi police after naming Yechury, Yogendra Yadav, Jayati Ghosh& Apoorvanand, leaves no doubt at all about the malafide nature of it's investigation into Delhi riots. It's a conspiracy by the police to frame peaceful activists in the guise of Investigation

— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 14, 2020

अपने ट्वीट में, भूषण ने दंगों से संबंधित एक चार्जशीट का हवाला दिया जिसमें पिछले महीने एक आरोपी के बयान को दर्ज किया गया था, उस बयान के मुताबिक सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी, प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद, पूर्व विधायक चौधरी मतीन और अधिवक्ता महमूद प्राचा ने सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को भड़काया था। दिल्ली पुलिस ने बाद में एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि इन व्यक्तियों को मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है।

अभिनेता स्वरा भास्कर, जीशान अय्यूब और प्रकाश राज ने भी उमर ख़ालिद का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है।

जी हाँ, इस देश में अब #Minority होना गुनाह है!! सही होना उससे भी बड़ा अपराध!! और संविधान या अहिंसा की बात करने पे तो सूली पे भी चढ़ाए जा सकते हैं!
कल आपके घर से भी, कोई भी उठा लिया जाएगा, और आप ऐसे ही मुँह ताकते रह जाएँगे!!
ताक़त का नंगा नाच है ये! #IStandWithUmarKhalid

— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) September 13, 2020

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के समक्ष पेश करने के बाद ख़ालिद की 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी। उसे रविवार रात को गिरफ्तार किया गया था। ख़ालिद फिलहाल 10 दिन की पुलिस हिरासत में रहेंगे। 

पुलिस ने कहा कि उन्हे उससे भारी मात्रा में डेटा के बारे में पूछताछ करने की जरूरत है। इसके अलावा, एफआईआर में, पुलिस ने दावा किया है कि सांप्रदायिक हिंसा एक "पूर्व-निर्धारित साजिश" थी जो कथित तौर पर ख़ालिद और दो अन्य छात्रों द्वारा रची गई थी। छात्रों को देशद्रोह, हत्या, हत्या के प्रयास, धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और दंगा करने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ख़ालिद के वकील, त्रिदीप पाइस ने अदालत से कहा है कि पुलिस को उस जगह के बारे स्पष्ट बताना चाहिए, जहां जेएनयू के पूर्व छात्र ने भाषण दिए थे और वे सबूत भी दिखाए जिनमें उन्होंने लोगों को आने और विरोध करने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि ख़ालिद सीएए के खिलाफ हैं और थे और इसमें उन्हें कोई शर्म नहीं है। 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

‘Witch Hunt by Delhi Police’: JNU Teachers, Intellectuals Flay Umar Khalid’s Arrest

Umar khalid
UAPA
Delhi riots
delhi police
Delhi Riots Conspiracy
JNU
JNUTA

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

जब "आतंक" पर क्लीनचिट, तो उमर खालिद जेल में क्यों ?

विशेष: कौन लौटाएगा अब्दुल सुब्हान के आठ साल, कौन लौटाएगा वो पहली सी ज़िंदगी

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

बग्गा मामला: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पंजाब पुलिस की याचिका पर जवाब मांगा

शाहीन बाग़ : देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ!

ग़ैरक़ानूनी गतिविधियां (रोकथाम) क़ानून और न्याय की एक लंबी लड़ाई

शाहीन बाग़ ग्राउंड रिपोर्ट : जनता के पुरज़ोर विरोध के आगे झुकी एमसीडी, नहीं कर पाई 'बुलडोज़र हमला'

जहांगीरपुरी : दिल्ली पुलिस की निष्पक्षता पर ही सवाल उठा दिए अदालत ने!

अदालत ने कहा जहांगीरपुरी हिंसा रोकने में दिल्ली पुलिस ‘पूरी तरह विफल’


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License