NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
बग़ैर काउंसिलिंग, बिना डॉक्टरी परामर्श के होम आइसोलेशन में हैं बिहार के 90 फ़ीसदी कोरोना मरीज़!
पिछले दिनों राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने माइल्ड सिम्प्टम वाले मरीजों को घर में ही रह कर इलाज कराने के लिये कहा है, मगर एक तरफ़ सबके पास होम क्वारंटीन की सुविधा नहीं है, दूसरी तरफ़ समाज का रवैया भी ठीक नहीं है। इसके अलावा सरकार की तरफ से उन्हें जो नियमित सुझाव और सहयोग की जरूरत है, वह नहीं मिल पाता।
पुष्यमित्र
25 Jul 2020
covid-19

केस 1

बिहार के शिवहर जिला मुख्यालय में एक बैंक के चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये। उनमें मामूली लक्षण (Mild symptoms) थे, इसलिए उन्हें होम आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया। उनमें से दो युवतियां थीं, जो बैंक द्वारा लीज पर लिये गये एक मकान में रहती थीं।

रिजल्ट आने के तत्काल बाद उन दोनों ने एहतियात बरतते हुए अपने मकान मालिक को इसकी सूचना दे दी। मगर यह खबर मिलते ही कि वे दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं और उनके मकान में होम आइसोलेशन में रहना चाहती हैं, मकान मालिक दोनों से तत्काल मकान को खाली करने कहने लगे। उन्होंने इसके लिए स्थानीय प्रशासन से भी दबाव डलवाया। उस वक्त रात काफी हो चली थी, दोनों युवतियों के पास कोई विकल्प नहीं था। फिर कुछ परिचित लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी और इस बिना पर उन्हें रात भर रहने की अनुमति मिली। सवेरे उनमें से एक युवती के भाई अपनी कार लेकर आये और दोनों को लेकर पटना गये। वहां दोनों एक खाली अपार्टमेंट में आइसोलेशन में हैं। उन्हें पटना लाने वाले उनके भाई में भी कोरोना के लक्षण उभर आये हैं, उन्होंने टेस्ट के लिए सैंपल दिया है।

केस 2

पटना सिटी की एक महिला कोरोना पॉजिटव होने के बाद अपने घर में क्वारंटीन थीं। पिछले बुधवार को सुबह चार बजे महिला की मृत्यु हो गयी। मृत्यु के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को कई बार सूचित किया। मगर शाम तक उनके शव को हटाने के लिए कोई नहीं आया। इस दौरान उनके पड़ोसी उनके घर आकर लगातार नाराजगी जाहिर करते रहे और उनसे जल्द से जल्द शव को हटाने का दबाव बनाते रहे। कई बार झगड़े की नौबत उत्पन्न हो गयी।

केस 3

वे पटना के व्यवसायी हैं। पति-पत्नी दोनों कोरोना से संक्रमित हैं। एक टू बीएचके अपार्टमेंट में किराये पर रहते हैं, वहीं होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने इस भय से अपने मकान मालिक और पड़ोस के लोगों को सूचना नहीं दी है कि कहीं वे परेशान न करें। एकल परिवार है, इसलिए बाजार का काम भी खुद ही करते हैं। अपने स्तर से हर तरह का एहतियात बरत रहे हैं। घर में भी और बाहर भी। मगर चूंकि वे लोगों को यह जानकारी नहीं दे रहे कि कोरोना संक्रमित हैं तो बाजार में कोई उनसे परहेज भी नहीं कर रहा।

ये तीन उदाहरण बताते हैं कि बिहार जैसे राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों के लिए होम क्वारंटीन रहना कितना जटिल काम है। पिछले दिनों राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने माइल्ड सिम्प्टम वाले मरीजों को घर में ही रह कर इलाज कराने के लिये कहा है, मगर एक तरफ कोरोना को लेकर सामाजिक स्तर पर अनावश्यक खौफ का माहौल उन्हें सहज नहीं रहने दे रहा तो दूसरी तरह सरकार की तरफ से उन्हें जो नियमित सुझाव और सहयोग की जरूरत है, वह नहीं मिल पाता।

शुक्रवार 24 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वक़्त 10457 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। राज्य में कुल कितने मरीज होम आइसोलेशन में हैं, इस बात की स्पष्ट जानकारी विभाग की तरफ से नहीं मिल रही, मगर एक प्रमुख स्थानीय अख़बार में छपी ख़बर के मुताबिक पूरे राज्य में 8953 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसी खबर के मुताबिक सिर्फ पटना में इस वक़्त 1500 के करीब मरीज होम क्वारंटीन हैं। इस खबर को अगर सच माना जाये तो राज्य के कुल एक्टिव कोरोना मरीजों में से लगभग 90 फीसदी इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं।

IMG-20200722-WA0009.jpg

इन मरीजों में ज्यादातर ऐसे हैं, जिनके पास नियमानुसार होम क्वारंटीन होने की समुचित सुविधा नहीं है। होम आइसोलेशन के मामले में आदर्श स्थिति तो यह मानी जाती है कि मरीज के पास अपना अलग कमरा और टायलेट होना चाहिए, उस घर के दूसरे सदस्यों से लगातार दूरी बनाकर रखनी चाहिए। मगर राज्य में ऐसे परिवारों की संख्या बहुत कम है, जिनके पास दो टायलेट हों और वे होम आइसोलेशन में रह रहे परिवार के सदस्य को अलग टायलेट दे सकें। केस तीन में जिस व्यवसायी पति-पत्नी के बारे में बताया गया है, उनके टू बीएचके अपार्टमेंट में भी एक ही टायलेट है, जिसे वे अपने कोरोना निगेटिव बच्चों के साथ साझा करते हैं। वे इसे लगातार सैनिटाइज करने की कोशिश करते हैं।

2011 के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य की 65 फीसदी ग्रामीण आबादी भूमिहीन है। इनमें से ज्यादातर बहुत छोटे से जमीन के टुकड़े पर सपरिवार रहते हैं। ऐसे परिवारों में अगर कोई होम आइसोलेशन में रहना चाहे तो उन्हें अलग कमरा देना लगभग असंभव है। ऐसे लोग अपने परिवार को संक्रमित होने से बचा नहीं सकते। इसके बावजूद इन आंकड़ों से जाहिर है कि राज्य सरकार ने एक तरह से राज्य के लोगों को संस्थागत क्वारंटीन की सुविधा देने से हाथ खींच लिया है और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने कह दिया है।

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से बात करने पर यह समझ में आ रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें इस बात की जानकारी न के बराबर दी जाती है कि होम आइसोलेशन में उन्हें किस तरह रहना है। न ही होम आइसोलेशन में उनकी नियमित निगरानी की जाती है और किसी परेशानी की स्थिति में उन्हें इलाज, समाधान या कोई अन्य सहयोग उपलब्ध कराया जाता है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस बात का दावा करता है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को रोज फोन किया जाता है और डाक्टर वीडियो कांफ्रेंसिंग से उनसे नियमित संपर्क में रहते हैं। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सुविधा है। मगर ऊपर जिन तीन मामलों का जिक्र किया गया है, उनमें से सिर्फ दो के पास एक-एक बार स्वास्थ्य विभाग से फोन आया और उन्होंने उनसे सिर्फ नाम-पता पूछकर फोन काट दिया।

शिवहर की दोनो बैंक कर्मी कहती हैं कि उन्हें होम आइसोलेट होना है इसकी जानकारी भी उन्हें उनके बैंक से मिली। होम आइसोलेशन में क्या करना है, क्या नहीं करना है। इसके बारे में अभी तक कुछ भी बताया नहीं गया है। हमारे मन में कई तरह के कंफ्यूजन होते हैं, मगर हमें समझ नहीं आता कि ये सवाल किससे पूछें।

तीसरे केस वाले व्यवसायी पति पत्नी अपने परिचित डाक्टरों से पूछ कर और इंटरनेट से सर्च करके जानकारी जुटाते हैं और उसी के हिसाब से परहेज बरतते हैं। अगर स्वास्थ्य विभाग सचमुच इन मरीजों की नियमित निगरानी कर रहा होता तो दूसरे केस वाली महिला की घर में मृत्यु नहीं होती। तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया होता। मगर उनके मामले में तो मौत के 12 घंटे बाद शव को हटाने के लिए अस्पताल के कर्मी पहुंचे।

ये तीनों मामले अमूमन संपन्न और मध्यम वर्ग के हैं। दुर्भाग्यवश तमाम कोशिशों के बावजूद ग़रीब तबके से जुड़ा होम क्वारंटीन का कोई ऐसा केस नहीं मिल सका। मगर इन उदाहरणों से समझा जा सकता है कि अगर संपन्न तबके के लोगों को इतनी परेशानी हो रही है तो राज्य की गरीब आबादी होम आइसोलेशन में किस स्थिति का सामना कर रही होगी। राज्य के गरीब मरीजों के लिए क्वारंटीन सेंटर खोलने के बदले सरकार ने पटना में एक होटल को एक्वायर कर पेड आइसोलेशन सेंटर खोला है, जिसका रोज का किराया 1800 रुपये है।  

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Coronavirus
COVID-19
Bihar
Corona in Bihar
Bihar Health Care Facilities
Fight Against CoronaVirus
Nitish Kumar
Nitish Kumar Government
Narendra modi

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License