NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
युवाओं की हुंकार, 'यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए-एनआरसी-एनपीआर'
राजधानी दिल्ली समेत 25 से ज्यादा शहरों में देश के युवाओं ने 'यंग इंडिया अगेंस्ट सीएए-एनआरसी-एनपीआर के बैनर तले प्रदर्शन किया।
सोनिया यादव
20 Jan 2020
protest

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है।सोमवार, 20 जनवरी को राजधानी दिल्ली समेत 25 से ज्यादा शहरों में देश के युवाओं ने 'यंग इंडिया अगेंस्ट  सीएए-एनआरसी-एनपीआर  के बैनर तले प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और 100 से ज्यादा संगठनों ने इसमें भागीदारी की। इस प्रदर्शन में नागरिक समाज और वरिष्ठ लोगों ने भी यंग इंडिया का साथ दिया।

दिल्ली में इस आंदोलन का व्यापक असर दिखाई दिया। यंग इंडिया के आह्वान पर हजारों लोग मंडी हाऊस पर एकत्र हुए। इसके बाद आजादी के नारों और क्रांतिगीतों के साथ जंतर-मंतर तक विरोध मार्च निकाला गया। इस प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर छात्र संगठन, महिलाएं और नागरिक समाज के लोग शामिल हुए। पुलिस बल की भारी तैनाती और निगरानी के बीच लोगों ने सरकार और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला।

प्रदर्शन में शामिल विकंलाग शौर्य ने न्यूज़क्लिक को बताया, ‘मैं द्वारका से आया हूं और सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर सरकार हमारे वोट का गलत इस्तेमाल क्यों कर रही है। सरकार क्यों बहुमत का दुरुपयोग संविधान के खिलाफ कर रही है। कभी छात्रों पर हमला हो रहा है, कहीं प्रदर्शकारियों पर गोली चल रही है, आखिर सरकार चाहती क्या है। अमित शाह हमें क्रोनोलॉजी समझा रहे हैं, आज मैं अमित शाह को बताना चाहूंगा कि अब आप क्रोनोलॉजी समझिए, पहले हम आपको अपनी सरकार नहीं मानेंगे, फिर सीएए को नहीं मानेंगे और फिर एनआरसी और एनपीआर में कागज़ नहीं दिखाएंगे।'
protest 1.JPG
इस विरोध प्रदर्शन में जवारहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत कई कॉलेज के छात्रों और संगठनों ने भागीदारी की। इस दौरान छात्रों ने 'हम कागज नहीं दिखाएंगे' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे भी लगाए। छात्रों ने सरकार से मंहगाई, बेरोज़गारी, आर्थिक मंदी पर जमकर सवाल किए।

जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने कहा, ‘शिक्षण संस्थानों और शिक्षा के क्षेत्र में लगाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, लेकिन पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू करवाने के लिए सरकार के पास खूब पैसा है। सरकार अपने एजेंडे में देश के टैक्स पेयर्स की बात करती है, कुछ लोग कहते हैं कि जेएनयू जैसे संस्थानों में टैक्स के पैसे बर्बाद होते हैं, लेकिन आज सबके सामने है कि किसका पैसा कहां बर्बाद हो रहा है।'

जेएनयूएसयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एन साईं ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में बताया, ‘सरकार बार-बार अपने एजेंडे में यंग इंडिया की बात करती है इसलिए आज हम यंग इंडिया सरकार को बता देना चाहते हैं कि हम  सीएए-एनआरसी-एनपीआर  के खिलाफ हैं। हम अपने संविधान को मानते हैं, जो किसी भी भेदभाव को नकारता है। हम संविधान का अनुच्छेद 14 सरकार को याद दिलाना चाहते हैं, जो हर धर्म को बराबरी की नज़र से देखता है। फिर सरकार नागरिकता को धर्म के आधार पर कैसे बांट सकती है? हम भारत के लोग, हम भारत के युवा इस सीएए, एनआरसी और एनपीआर को नहीं मानते। आज देश के 25 से ज्यादा शहरों में ये आंदोलन हो रहा है और ये जारी रहेगा, जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती।'

इस प्रदर्शन में जामिया, शाहीनबाग, खोड़ा, अज़मेरी गेट समेत कई इलाकों से भारी संख्या में आई महिलाओं और युवा लड़कियों ने हिस्सा लिया। सभी ने सरकार पर अत्याचारी होने का आरोप लगाया, साथ ही मीडिया द्वारा उनके आंदोलन को बदनाम करने की पीड़ा भी बताई।
protest 2.JPG

जामिया से आईं राफिया कहती हैं, ‘हमारे पीएम सिर्फ मन की बात करते हैं, हमारी बातें नहीं सुनते। हम महीने भर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पीएम तो क्या उनके किसी मंत्री और नेता के पास भी समय नहीं है कि हमारा हालचाल ही पूछ लें, उल्टा सरकार और बीजेपी के नेता हमें बदनाम करने में लगे हैं कि हम पैसे लेकर धरना दे रहे हैं। हम पूछना चाहते हैं कि बीजेपी ने लोगों को पैसे देकर वोट लिए थे? क्या बीजेपी के जो लोग समर्थन दे रहे हैं, वो पैसे लेकर दे रहे हैं? हम सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि इतनी ठंड़ में हम अपनी औलादों के साथ पैसे के लिए नहीं बैठते, बल्कि इसलिए बैठते हैं ताकि कल को कोई हमसे कागज़ के लिए पैसे ना मांगे, हम से हमारी नागरिकता का सबूत ना मांगे।'

इस प्रदर्शन में राजनीतिक पार्टियों के युवा नेताओं के साथ सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल हुए। एक स्वर में सभी ने सीएए और एनआरसी को विभाजनकारी करार दिया और सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की अपील की।

भाकपा माले की सेंटर कमेटी मेंबर सुचेता डे ने न्यूज़क्लिक को बताया, ‘इस आंदोलन में जो फ्रंट पर लड़ रहे हैं वो छात्र हैं, पुलिस की लाठियां खा रहे हैं, जेल जा रहे हैं वो छात्र हैं। देश में जब भी बड़ा आंदोलन हुआ है, उसकी अगुआई छात्रों ने ही की है। आज देश का युवा अपनी ताकत दिखा रहा है कि हम भले ही अलग-अलग हिस्सों में पुलिस का, गुंडों का दमन झेल रहे हैं लेकिन हमारा मुद्दा एक है और हम एकजुट हैं सीएए-एनआरसी-एनपीआर के खिलाफ।

ये जो सरकार है वो बार-बार देश के युवाओं को, शाहीन बाग की महिलाओं को, पिछड़े तबकों को अपमानित करती है। किरेन रिजिजु जैसे मंत्री कहते हैं कि ये यंग माइंड्स में जहर कौन भर रहा है? तो हम सरकार से कहना चाहते हैं कि राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे का विरोध कर रही हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है लेकिन वो सिर्फ बोल रहे हैं। सच्चाई ये है कि इस आंदोलन को सड़कों पर लाने वाले युवा हैं, छात्र हैं, तो सरकार अपने भ्रम को दूर कर ले कि छात्र राजनीति के बहकावे में हैं।'
protest 3.JPG
सामाजिक संगठन अनहद की 62 वर्षीय शबनम हाशमी इस आंदोलन को युवाशक्ति का आंदोलन बताती हैं। उनके अनुसार देश के सभी वरिष्ठ नागरिकों की ये जिम्मेदारी है कि वे इस समय युवाओं के साथ खड़े हों, महिलाओं के साथ खड़े हों और उनके संघर्ष को सफल बनाए क्योंकि ये सीएए कानून खतरनाक है। हमारे संविधान के खिलाफ है, गरीब और आदिवासियों के खिलाफ है।

इस प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे कई लोगों ने पड़ोसी देश नेपाल, भूटान और श्रीलंका से आए शरणार्थियों के संबंध में भी सरकार से सवाल किया। साथ ही देश में गरीब और वंचित तबके के लोगों के लिए चिताएं भी व्यक्त की।

क्रांतिकारी युवा संगठन के दिनेश ने न्यूज़क्लिक से कहा, ‘हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि आखिर सरकार ने सिर्फ तीन देशों को ही क्यों चुना और जब प्रताड़ना, अत्याचार की बात हो रही है, तो एक धर्म के लोगों को क्यों छोड़ दिया गया? सरकार नेपाल, भूटान, म्यांमार के पीड़ित लोगों के बारे में क्यों चुप है? जब बात दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या की होती है, तो हम सभी जानते हैं कि रोहिंग्या हमारे गटर साफ करते हैं, जिससे उनकी मौत भी हो जाती है। जो लोग दूसरे देशों से आते हैं, वो गरीब हैं टाटा-अंबानी नहीं। वो हमारे देशोंं में आकर काम करते हैं, जीडीपी में योगदान करते हैं तो फिर सभी को नागरिकता देने में क्या हर्ज है। सिर्फ धर्म के आधार पर क्यों नागरिकता दी जा रही है।'

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में सीएए-एनआरसी और एनपीआर को लेकर जबरजस्त विरोध देखने को मिल रहा है। छात्रों और महिलाओं ने आंदोलन का मोर्चा संभाल रखा है। सरकार भले ही सीएए पर एक इंच पीछे ना होने की बात कर रही हो लेकिन इसका विरोध कर रहे लोगों के भी मनोबल में कोई कमी नहीं है।

CAA
NRC
NPR
youth protest
Student Protests
Protest against NRC
Protest against CAA
Delhi University
JNU
Jamia Milia Islamia
Constitution of India

Related Stories

उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

CAA आंदोलनकारियों को फिर निशाना बनाती यूपी सरकार, प्रदर्शनकारी बोले- बिना दोषी साबित हुए अपराधियों सा सुलूक किया जा रहा

‘जेएनयू छात्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, पुलिस फ़ौरन कार्रवाई करे’ बोले DU, AUD के छात्र

जेएनयू हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या खाना चाहिए

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

झारखंड: राज्य के युवा मांग रहे स्थानीय नीति और रोज़गार, सियासी दलों को वोट बैंक की दरकार

SFI ने किया चक्का जाम, अब होगी "सड़क पर कक्षा": एसएफआई

देश बड़े छात्र-युवा उभार और राष्ट्रीय आंदोलन की ओर बढ़ रहा है


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License