NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आधार पर एक और धोखा : लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं
विशेषज्ञों ने आधार में नौजूद अंतर्निहित जोखिम को उजागर किया हैं, लेकिन अधिकारियों को यह मंज़ूर नहीं।
सुबोध वर्मा
06 Jan 2018
Translated by महेश कुमार
Aadhaar data leak

आधार सुरक्षा उल्लंघनों की रिपोर्ट अब एक दर्जन से अधिक हैं। केंद्र सरकार के मंत्रालयों की तरह राज्य सरकारों ने भी सार्वजनिक वेबसाइटों पर आधार संख्याएं डाल दी हैं, और जब हंगामा बरपा तो उन्हें हटा दिया गया। सेंटर फॉर इंटरनेट और सोसाइटी की एक रिपोर्ट ने पिछले मई में कहा था कि अपने स्वयं के पोर्टल्स के माध्यम से करीब 13 करोड़ लोगों की आधार संख्या सरकार द्वारा सार्वजनिक कर दी गई है जिस्मने करीब 10 करोड़ व्यक्तियों के बैंक खाते के विवरण भी मौजूद हैं।

द ट्रिब्यून की हाल की रिपोर्ट में दिखाया कि कैसे उनके रिपोर्टर ने मात्र 500/- में पूरे आधार डाटाबेस को सिर्फ 10 मिनट में खरीदा, यह इस बात का खुलासा करता है कि विशेषज्ञों के द्वारा पहले दी गयी चेतावनी कितने गंभीर थी। वह यह है कि: एक अज्ञानी या उदासीन सरकार जो आधार को सार्वजनिक रूप से खुलासा करने से पहले दो बार भी नहीं सोचती है लगता है उनकि दिलचस्पी इसमें नहीं दिखती कि (कॉर्पोरेट से विदेशी) संस्थाओं द्वारा डाटा को अनधिकृत उपयोग के लिए उपयोग किए जाने का खतरा वास्तविक बन गया है।

एक आईआईटी दिल्ली के अध्ययन में दिखाया गया है कि आधार डेटा की उच्च तकनीक वाले भंडारण और सुरक्षा प्रणाली में बहुत ज्यादा कमी है। इन्हें निम्नानुसार संक्षेप में देखा सकता है:

1.    सहमति के बिना प्रमाणीकरण: चूंकि किसी उपयोगकर्ता को प्रमाणित करने के लिए बॉयोमेट्रिक जानकारी (जैसे फिंगरप्रिंट) का उपयोग किया जाता है, इसलिए बिना किसी की सहमति के किसी भी व्यक्ति की उंगलियों के निशान कोर लेनदेन के लिए या प्रमाण के लिए इसका उपयोग करना संभव है।

2.    सहमति के बिना पहचान: यदि आप किसी सेवा का उपयोग करना चाहते हैं तो उसकी पूरी प्रणाली आपके आधार नंबर के आधार पर चलाती है। तो आधार संख्या कई स्थानों पर सार्वजनिक हो जाती है। इच्छुक पार्टियां विभिन्न डोमेन में उसकी सहमति के बिना व्यक्ति की पहचान के नंबर का उपयोग कर सकती हैं।

3.    गैरकानूनी पहुंच (जानकारी हासिल करना): यह संभवतः सभी जोखिमों में सबसे खतरनाक है, और यू.आई.डी.ए.आई. इस बात को स्पष्ट करने या आश्वस्त करने के मामले में बहुत कम इच्छुक है। सारे के सारे आधार डेटा को केंद्रीय पहचान डाटा रिपॉजिटरी (सी.आई.डी.आर.) में जमा किया जाता है। जब आप अपने आधार नंबर को एक फोन सेवा प्रदाता को देते हैं, तो वे उसके प्रमाणिकरण के लिए उपयोगकर्ता एजेंसी (ए.यू.ए.) के माध्यम से सी.आई.डी.आर. के माध्यम से इसे जांचते हैं। ए.यू.ए. बदले में एक प्रमाणीकरण सेवा एजेंसी (ए.एस.ए.) के माध्यम से सी.आई.डी.आर. से इसे जोड़ता है। इन सभी एजेंसियों और उनके अधिकृत कर्मचारियों के पास पूरे आधार डेटा तक कि पहुंच होती है। इनके अलावा, पॉइंट ऑफ सेल (पी.ओ.एस.) उपकरण भी आधार डेटा एकत्र और प्रसारित करते हैं। इसी प्रकार, नामांकन केंद्र जहां लोग आधार के लिए नामांकित होते हैं, वे भी डेटा प्राप्त कर सकते हैं।

उपरोक्त सभी बिंदुओं पर, लोग ग़लत रूप से डेटा को हासिल कर सकते हैं। क्या पूरा का पूरा डेटा एन्क्रिप्ट नहीं है? है लेकिन यहां बात थोड़ी अलग है: डिक्रिप्शन कुंजी सी.आई.डी.आर. में होती है। तो मानव प्रबंधन में शामिल लोग ओं टूल्स का इस्तेमाल कर डाटा उपयोग कर सकते हैं और सभी डेटा तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

संक्षेप में, कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आधार का डेटा लीक हो सकटा हैं, लेकिन अंदरूनी लीक से सबसे गंभीर खतरा है। कंपनियों द्वारा अपनाये जा रहे हताश उपायों के चलते प्रोफाइलिंग के लिए लक्षित बाज़ार के लिए निजी डेटा तक पहुंचने और निगरानी और ट्रैकिंग के लिए मददगार है, यह अंदाजा लगाना कोई बहुत मुश्किल नहीं है कि वे किसी भी डाटा को एक्सेस करने के लिए भुगतान के जरिए अनमोल डेटा हासिल कर  सकते हैं।

यह देखते हुए कि ऊपर # 3 में वर्णित श्रृंखला में से कई लिंक खुद निजी खिलाडियों के हैं, वे खुद ही घुसपैठ कर सकते हैं और डाटा को बेच सकते हैं या वे खुद को इन धोखों में शामिल कर सकते हैं। इस साल की शुरुआत में यह बताया गया था कि तीन ए.एस.ए. - एक्सिस बैंक, सुविधा इंफोसवर और ई-मुद्रा को अनधिकृत प्रमाणीकरण और प्रतिरूपण के प्रयास के लिए यूआईडीएआई द्वारा जांच का नोटिस दिया गया था। यू.आई.डी.ए.आई. ने इस संबंध में कहा है कि इन तीनों द्वारा व्यक्तियों के बॉयोमीट्रिक्स को संचय करने का संदेह था और फिर उन्हें लोगों की तरफ से अनधिकृत तरीके से से उपयोग किया जा रहा था।

तो यहाँ आप देख सकते अहि की कैसे एक अंदरूनी व्यक्ति गैरकानूनी काम के लिए आपके आधार डाटा को इस्तेमाल कर सकता है।

इन सबके अलावा बाहरी या हैकर हमलों की भी संभावनाएं बनी हुयी हैं। इन्हें बार-बार यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा छूट दी गई है लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि आज की दुनिया में कोई भी सुरक्षा अयोग्य नहीं है।

इस सब में सबसे अधिक चिंताजनक है कि सरकार और यू.आई.डी.ए.आई. ने ट्रिब्यून के स्पष्ट खुलासे को इनकार कर दिया है कि किसी भी डेटा से कोई समझौता किया गया है। अखबार ने भी सरकार के इस अद्भुत दावे को भी खारिज कर दिया है. सत्तारूढ़ भाजपा कि पूरी आधार परियोजना में उसकी प्रतिष्ठा दांव पर इस तरह लगी लगी हुयी है कि यू.आई.डी.ए.आई. के अस्वीकार तुरंत बाद, उन्होंने ट्वीट किया कि ट्रिब्यून की कहानी 'नकली समाचार' है!

अगर सरकार स्वयं ही धोखे की इतनी सारी रिपोर्ट और एक्सपोजर के बाद इनकार कर रही है, तो समझ लो कि भारतीय नागरिकों के लिए जोखिम और अधिक खतरनाक हो जाटा हैं। तकनीकी खामियों के कारन आधारभूत सुविधाओं और भोजन जैसी मूलभूत अधिकारों से इनकार करने से और सरकार की असफलताओं की वजह से आम जनता को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, भारतीयों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में चिंतित होना चाहिए, जिन्हें बेईमान कंपनियों या खुफिया एजेंसियों द्वारा बिना किसी रोक-टोक और भय के इस्तेमाल किया जा रहा है।

आधार कार्ड
आधार कार्ड के खतरे
Aadhar card data leak
The Tribune
Indian government
privacy

Related Stories

आधार को मतदाता सूची से जोड़ने पर नियम जल्द जारी हो सकते हैं : मुख्य निर्वाचन आयुक्त

WHO की कोविड-19 मृत्यु दर पर भारत की आपत्तियां, कितनी तार्किक हैं? 

सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की बजाय मंदिरों को प्राथमिकता दी,  इसी का ख़ामियाज़ा यूक्रेन में भुगत रहे हैं छात्र : मेडिकल विशेषज्ञ

विचार-विश्लेषण: विपक्ष शासित राज्यों में समानांतर सरकार चला रहे हैं राज्यपाल

तिरछी नज़र: प्रश्न पूछो, पर ज़रा ढंग से तो पूछो

प्राइवेटाइजेशन की नीति से भारत को फ़ायदा या नुक़सान? चीन ने कैसे पछाड़ा अमेरिका को!

इस साल और कठिन क्यों हो रही है उच्च शिक्षा की डगर?

भारतीय लोकतंत्र और पेगासस का अवसाद (नैराश्य गीत)

पेगासस का खुलासा भारत की ताक़त को कमज़ोर करता है  

भारत में कोविड-19 टीकाकरण की रफ़्तार धीमी, घरेलू उत्पादन बढ़ाने की ज़रूरत 


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License