न्यूज़क्लिक ने हाल ही में एन.श्रीनिवासन पर आए उच्चतम न्यायलय के आदेश और खेलों में बढ़ते भ्रस्टाचार पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया के एसोसिएट एडिटर शंकर रघुरमन से बात कीI शंकर मानते हैं कि यह आदेश बीसीसीआई और आईपीएल की पोल खोलता है जिसमे लाभ को दो पदों को बरकरार रखने के लिए कानूनों की जानकारी के बावजूद उसमे संसोधन किया गयाI इस वक़्त आए आदेश से खिलाड़ियों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की बात पर भी शंकर ने हामी भरीI साथ ही शंकर ने खेलों में बढ़ते कॉर्पोरेट घरानों और राजनितिक पार्टियों के हस्तक्षेप को भारत जैसे बड़े देश में खेल संघो की दुर्दशा का ज़िम्मेदार बतायाI
