NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
“आज सवाल पूछने वाले पत्रकार संगठन की ज़रूरत”
पत्रकारों पर हमले के खिलाफ दो दिन के सम्मेलन में कई अहम सवाल उठे, कुछ तीखी बहसें भी हुईं और अंतत: सभी ने इस सम्मेलन की मुख्य चिंता के प्रति समर्थन और एकजुटता जाहिर की।
अजय कुमार
24 Sep 2018
सीएएजे

“यह सदन एक ऐसे संगठन की ज़रूरत महसूस करता है जो न केवल पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा सके, बल्कि सवाल पूछने की लोकतांत्रिक संस्कृति को ज़िंदा रख सके। यह संगठन देश के विभिन्न राज्यों और विभिन्न भाषाओं में काम कर रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ जनमत तैयार करेगा।” 

पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुआ दो दिन का राष्ट्रीय सम्मेलन इस संकल्प के साथ संपन्न हुआ। इन दो दिनों में पत्रकारों और पत्रकारिता की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।  

सम्मेलन के दूसरे दिन दो सत्र आयोजित हुए। पहले सत्र का विषय मानहानि और कानून के दुरुपयोग के सहारे पत्रकारों पर किये जाने वाले हमले से जुड़ा था।

द वायर के पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन ने अपने इलेक्ट्रॉनिक सन्देश के जरिये कहा कि अमीर लोगों द्वारा क्रिमिनल मानहानि के सहारे पत्रकारों को प्रताड़ित करने का चलन चल पड़ा है। हम पत्रकारों को एकजुट होकर इसका सामना करना जरूरी है।

इसके बाद सोनभद्र में स्थानीय पत्रकारिता कर रहे शिवदास ने अपनी बात कही।  शिवदास कहते हैं कि “क्या वास्तव में दिल्ली में उस स्तर की पत्रकारिता हो रही है,जिस तरह की पत्रकारिता होनी चाहिए। दिल्ली में एक छींक भी आ जाती है तो पूरा देश हिल जाता है लेकिन जिले के पत्रकार मर जाए फिर भी कोई पूछने वाला नहीं जबकि खबरों का असली सोर्स गाँव हैं। मैंने कई साल दिल्ली में पत्रकारिता की लेकिन इस पत्रकारिता में मेरा मन नहीं लगता था, मुझे खुद से चिढ़न होने लगी थी, अब मैं स्थानीय स्तर की पत्रकारिता करता हूँ, अब लगता है कि मेरे काम से किसी के जीवन में कुछ बदलाव आता होगा।  लेकिन हमारी मुश्किलें दिल्ली के पत्रकारों से कहीं ज्यादा हैं। इस पर बात करने वाला कोई नहीं।” 

कई सालों से राजस्थान पत्रिका  में काम कर रहे आवेश तिवारी ने भी इसी विषय पर अपनी बात रखी। 'बस अपना ही ग़म देखा है/ तुमने कितना कम देखा है'  विज्ञान व्रत के इस शेर की मार्फत अपनी बात शुरू करते हुए आवेश तिवारी कहते हैं कि “हम लोग केवल सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रोल के बारे में बातें करते हैं लेकिन पत्रकारों पर हो रहे  हमलों का यह रत्ती भर भी नहीं है। छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता करना मुश्किल काम है। मैंने हॉस्टलों में लड़कियों के साथ हो दुर्व्यवहार का भंडाफोड़ किया और स्थानीय भीड़ मेरे खिलाफ हो गयी। स्थानीय पुलिस मेरे खिलाफ हो गयी। छत्तीसगढ़ के अखबारों में छपने वाली बातों से नेताओं  को कोई मतलब नहीं होता, इन खबरों पर निगरानी करने का काम सरकारी अधिकारी करते हैं।

इसके बाद बिहार से आए पत्रकार पुष्यमित्र ने अपनी बात रखी। पुष्यमित्र ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक देशभर में पत्रकारिता की पूरी इंडस्ट्री तकरीबन एक लाख 35 हजार करोड़ की है। इसमें से केवल 300 करोड़ रुपये पत्रकारों के वेतन पर खर्च होते हैं। ऐसी स्थिति में पत्रकारिता में नैतिकता की बात करना मुश्किल है। इसी विषय पर बात करते हुए  छत्तीसगढ़ के पत्रकार कमल शुक्ला ने कहा कि आदिवासियों का अधिकार, अल्पसंख्यक अधिकार और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों पर बोलने पर सच को छुपाने वालों की तरफ से हमला तय है।

इस पूरे सत्र का संचालन कर रहे अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दृश्य हिंसा से ज्यादा गंभीर अदृश्य हिंसा है। किसी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज हो जाए तो कई सालों तक वह इस मामले में  परेशान रहता है। कुछ समय अंतरालों पर अपना आवासीय शहर छोड़कर दूसरे शहर मुकदमा लड़ने जाता है। स्थानीय क्षेत्रों की पत्रकारिता के हालात इतने बुरे हैं कि गैस सिलिंडर की खबर लिखने पर मानहानि का मुकदमा दर्ज हो जाता है।

इसके बाद अगला सत्र पत्रकारों  के खिलाफ किये जाने वाले सेंसरशिप और सर्विलांस के विषय से जुड़ा था। इस विषय पर बोलते हुए मीडिया वल्चर के लेखक जोसफ जोशी ने कहा कि  हम लोगों को वेतन के नाम पर खरीदा जाता है। हम और आप एक ऐसे ढांचे का हिस्सा बनते जा रहे हैं जिसमें ईमानदारी नहीं है। हमारे भीतर एक गहरी अनैतिकता का जमाव हो चुका है और हम सब  इसके अपराधी हैं। भाजपा और कांग्रेस से सेंशरशिप और सर्विलांस का कुछ भी लेना देना नहीं है। सरकारें बदलती हैं तो सच्चाई बदल जाती है। अगर हम खुद से नैतिक नहीं है तो सड़ते हुए  ढांचे को नहीं बचा सकते। इस  सत्र के संचालक अनिल यादव कहते हैं कि पत्रकारिता में चमक-दमक की भी लागत होती है। इस लागत को भी कई सवाल छुपाकर चुकता करना  पड़ता है।

जाने-माने  पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने बहुत ही कड़े शब्दों में कहा कि इस देश में न लोकतंत्र है, न संविधान है, न नियम हैं, न कानून है। यह देश एक बिजनेस मॉडल पर चल रहा है। यह दौर भी  पिछले दौर जैसा ही है। निराश मत होइए।

इसके बाद कारवां मैगजीन के राजनीतिक संपादक हरतोष सिंह बल ने अपनी बात रखी।  हरतोष ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि यह दौर पिछले दौर जैसा ही है, वह गलतफहमी में हैं।  यह दौर अब तक का सबसे भयावह दौर है, जहां सवाल पूछने पर पाबंदी है और सर्विलांस करना सबसे आसान काम है। 

अंत में पिछले दो दिनों से चल रही बातचीत से समझते हुए एक संकल्प प्रस्ताव रखा गया -

“देश भर से आए पत्रकारों के दो दिन के सम्मलेन से यह तथ्य और भी स्पष्ट हुआ है कि आज उन पत्रकारों के सामने अत्यंत ख़तरनाक स्थिति पैदा हो गई है जो सत्ता कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी क़लम का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के पत्रकारों की हत्याएं हुईं, उन पर हमले हुए और सरकारी तंत्र द्वारा उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित किया गया है। सरकार  चाहे जिस पार्टी की हो हालात कमोबेश एक जैसे हैं। राजनेता, माफिया और पुलिस के नापाक गठजोड़ की वजह से छोटे शहरों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए स्थिति और भी गंभीर है।

यह भी उल्लेखनीय है कि पत्रकारों के हितों की रक्षा करने वाले लगभग सभी संगठन और संस्थाएँ निष्क्रिय हो गई हैं। उनके सरोकार बदल गए हैं। अगर कोई पत्रकार अपने उत्पीड़न के ख़िलाफ़ अपने संस्थान में  शिकायत दर्ज कराता है तो कोई नतीजा नहीं निकलता, न ही पत्रकार बिरादरी का समुचित समर्थन प्राप्त होता है। ऐसी स्थिति में यह सदन एक ऐसे संगठन की ज़रूरत महसूस करता है जो न केवल पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा सके, बल्कि सवाल पूछने की लोकतांत्रिक संस्कृति को ज़िंदा रख सके। यह संगठन देश के विभिन्न राज्यों और विभिन्न भाषाओं में काम कर रहे पत्रकारों के उत्पीड़न के ख़िलाफ़ जनमत तैयार  करेगा।

यह सम्मेलन इस पहल को जारी रखते हुए कमेटी के विस्तार के सभी प्रयास किए जाने का दायित्व आयोजन समिति को सौंपता है। इस विस्तार की प्रक्रिया में प्रांतीय, भाषाई और जेंडर प्रतिनिधित्व का विशेष ध्यान रखना ज़रूरी होगा। विस्तृत कमेटी को घटनाओं और मुद्दों के संकलन व उन पर उपयुक्त कार्ययोजनाएँ प्रस्तावित करने का एक तंत्र विकसित करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।”

caaj
attacks on journalists
journalism
freedom of expression
press
Indian media

Related Stories

डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा

यह लोकतांत्रिक संस्थाओं के पतन का अमृतकाल है

पत्रकारिता की पढ़ाई के नाम पर महाविद्यालय की अवैध वसूली

डराये-धमकाये जा रहे मीडिया संगठन, लेकिन पलटकर लड़ने की ज़रूरत

हिन्दू दक्षिणपंथ द्वारा नफरत फैलाने से सांप्रदायिक संकेतों वाली राजनीति बढ़ जाती है  

यूपी बोर्डः पेपर लीक मामले में योगी सरकार के निशाने पर चौथा खंभा, अफ़सरों ने पत्रकारों के सिर पर फोड़ा ठीकरा

गणेश शंकर विद्यार्थी : वह क़लम अब खो गया है… छिन गया, गिरवी पड़ा है

परदे से आज़ादी-परदे की आज़ादी: धर्म और शिक्षा से आगे चला गया है हिजाब का सवाल

जम्मू-कश्मीर में मीडिया का गला घोंट रही सरकार : प्रेस काउंसिल

रामदेव विरोधी लिंक हटाने के आदेश के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया की याचिका पर सुनवाई से न्यायाधीश ने खुद को अलग किया


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License