NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
डीवीसी पर मनमानी का आरोप, नकेल लगाएगी झारखंड सरकार
जिस प्रदेश की मिट्टी–पानी–कोयला–मानव श्रम और सभी संसाधनों का इस्तेमाल करके डीवीसी का अस्तित्व कायम है, उसी राज्य के लोगों को महज तथाकथित बकाया विवाद के नाम पर वह बिजली कटौती करने की मनमानी पर अडिग है।
अनिल अंशुमन
10 Mar 2021
H s
चित्र साभार: हिंदुस्तान

यह काफी विडंबनपूर्ण के साथ-साथ नाटकीय भी है कि एक ओर केंद्र की मौजूदा सरकार देश के सारे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और औद्योगिक ईकाइयों को विनिवेश की बलि वेदी पर चढ़ने के लिए पूरी तरह से तत्पर है। यहाँ तक कि सरकार के इस निजीकरण के फैसले के खिलाफ इन सभी संस्थानों के व्यापक कर्मचारी–मजदूर लगातार आंदोलनरत हैं। वहीं दूसरी ओर, इन्हीं सार्वजनिक उपक्रमों का इस्तेमाल कर गैर भाजपा राज्य सरकारों को तंग तबाह करने में भी कोर-कसर नहीं रखती दिख रही है।

वर्तमान झारखंड सरकार बनाम डीवीसी यानि दामोदर घाटी निगम का विवाद प्रकरण कुछ ऐसा ही लगता है। झारखंड की विद्युत आपूर्ति के बकाए को लेकर जो डीवीसी पिछली भाजपा सरकार के समय भींगी बिल्ली सी बनी रहती थी, प्रदेश में गैर भाजपा सरकार के सत्तासीन होते ही अचानक से शेर की तरह से उसका हमलावर हो जाना, आम चर्चा का विषय बन गया है। 

दिसंबर 2019 में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा प्रदेश की गद्दी संभालते ही डीवीसी ने अपने बिजली बकाया राशि फौरन चुकता करने का फरमान जारी कर दिया था। तय समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर जनवरी 2020 के शुरू होते ही धनबाद–बोकारो–गिरीडीह–हजारीबाग–रामगढ़ समेत कई इलाकों में ब्लैक आउट व लोड शेडिंग शुरू कर आम जनजीवन में अफरा तफरी पैदा कर दी।

डीवीसी के इस मनमानी से कुपित होकर हेमंत सरकार ने चेतावनी भी दी कि हद में रहे डीवीसी! ज़मीन हमारी, पानी–कोयला भी हमारा और हमारे ही लोगों को बिजली नहीं! जिसका डीवीसी पर कोई असर तो नहीं ही हुआ उल्टे उसने अपने बिजली बकाए को जल्द से जल्द नहीं चुकाने पर पूरी तरह से बिजली काट देने की धमकी दे डाली।

उधर भाजपा समर्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स से लेकर कई उद्योग घरानों व सामाजिक हिस्सों ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर दबाव देना शुरू कर दिया। तो डीवीसी ने झारखंड सरकार के जेबीवीएनएल से अलग होकर सीधा उसी से बिजली लेने वालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का ऑफर जारी कर दिया। 

हालात से मजबूर झारखंड सरकार ने खजाना खाली और कोरोना महामारी संक्रमण से उत्पन्न संकटों का हवाला देते हुए मौजूदा केंद्र सरकार से अपेक्षित मदद देने और मध्यस्थता की गुहार लगाई। जिसका कोई सकारात्मक नतीजा तो सामने नहीं ही आया बल्कि केंद्र ने आरबीआई की मदद से झारखंड को दी जाने वाली केंद्र सहाता राशि मद से 1417 करोड़ जबरन काट कर डीवीसी को दे दिया। झारखंड सरकार द्वारा इसका विरोध किए जाने पर केंद्र ने त्रिपक्षीय समझौता के पालन का हवाला सुना दिया।

केंद्र सरकार के इस भेदभाव और उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ झारखंड सरकार ने अपनी कैबिनेट के फैसले के तहत ‘त्रिपक्षीय समझौता’ कमेटी से खुद के अलग होने का ऐलान करते हुए केंद्र के खिलाफ बगावत का मोर्चा खोल दिया। जवाब में केंद्र के ही इशारे से डीवीसी ने बकाया भुगतान के नाम पर झारखंड सरकार के उपक्रम जेबीवीएनएल पर नए सिरे से ‘लेटर ऑफ क्रेडिट’ देने का दांव खेला। डीवीसी के अपने घोषित मूल लक्ष्यों को ताक पर रखकर मौजूदा केंद्र सरकार का कारिंदा बन जाने का प्रकरण अब पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है।

इसी का मुजाहिरा हुआ 9 मार्च को झारखंड विधान सभा के चालू बजट सत्र बहस के दौरान। जब सरकार के घटक दल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी व उमाशंकर अकेला तथा निर्दलीय अमित यादव द्वारा ‘कार्यस्थगन प्रस्ताव’ लाया गया जो डीवीसी की मनमानी के खिलाफ केन्द्रित था। सदन में चर्चा के दौरान उक्त विधायकों ने आरोप लगाया कि डीवीसी उनके विधान सभा क्षेत्रों में मनमानी कर बिजली संकट पैदा कर रहा है। झारखंड प्रदेश के ही सारे रिसोर्सों का इस्तेमाल करता है लेकिन सीएसआर के तहत अपनी परियोजना प्रभाव के इलाकों और आदिवासी-मुस्लिम बहुल गांवों में कोई काम नहीं करता है। 

जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी डीवीसी की मनमानी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे आज पूरा झारखंड त्रस्त है। पिछली रघुवर सरकार से बकाया वसूली की इतनी बेचैनी क्यों नहीं थी। क्या वजह है कि आज कोरोना संक्रमण की इस संकटपूर्ण स्थिति में भी बकाया वसूली के नाम पर बिजली कटौती पर अड़ा हुआ है। जो साबित करता है कि डीवीसी आज अपने घोषित उद्देश्यों के विपरीत जाकर राज्य की जनता के विरोध में अपनी मोनोपोली कायम करना चाहता है। यह केंद्र का एक अहम उपक्रम होकर भी राज्य हित के खिलाफ काम कर रहा है। हमारे संसाधनों पर चलता है और हमें ही हेंकड़ी दिखा रहा है। गरीबों को बिजली देने की बजाय पूंजीपतियों और बड़े औद्योगिक कंपनियों–घरानों को ही बिजली देने में रुचि दिखा रहा है। अपने प्रभाव इलाकों में न तो तयशुदा सामाजिक जवाबदेहियों को निभा रहा है और न ही कमांड एरिया में सही ढंग से बिजली आपूर्ति कर रहा है। राज्य का विपक्ष भी अगर हमारा साथ दे तो हम इसकी सभी मनमानियों पर पूरी तरह से नकेल लगा सकते हैं। हेमंत सोरेन के इस प्रस्ताव पर विपक्ष भाजपा–आजसू की ओर से कोई खंडन नहीं आया। विपक्ष के कई विधायकों ने भी कहा कि इस मामले में विपक्ष हर स्तर पर सरकार का साथ देने के लिए तैयार है। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हो कि आखिर किसकी गलत नीतियों का खामियाजा प्रदेश कि जनता को भुगतातना पड़ रहा है।

सनद हो कि आज़ादी उपरांत राष्ट्र नवनिर्माण के तहत भारत की प्रथम बहुद्देशीय नदी घाटी परियोजना के तौर पर 7 जुलाई 1948 को डीवीसी यानी दामोदर घाटी निगम की स्थापना हुई थी। जिसका के प्रमुख उद्धेश्य–बाढ़ नियंत्रण, सिंचाई और विद्युत उत्पादन–पारेषण और वितरण था। जिसके लिए झारखंड के धनबाद स्थित मैथन में देश के सबसे पहले व एकमात्र भूतल विद्युत उत्पादन केंद्र-परियोजना का उद्घाटन स्वयं प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने किया था।

सूचनाओं के अनुसार डीवीसी द्वारा आज भी मध्य प्रदेश, दिल्ली के डिस्कौम, हरियाणा व पंजाब इत्यादि इलाकों बिजली सप्लाई होती है।

सवाल उठता है कि जिस प्रदेश की मिट्टी–पानी–कोयला–मानव श्रम और सभी संसाधनों का इस्तेमाल करके डीवीसी का अस्तित्व कायम है, उसी राज्य के लोगों को महज तथाकथित बकाया विवाद के नाम पर तंग तबाह करना क्या ‘देशहित’ कहलाएगा? 

Jharkhand government
Hemant Soren
Centre-State relations

Related Stories

“कहां है रोज़गार, वादा निभाओ हेमंत सरकार!”

झारखंड: मुख्यमंत्री के काफिले पर हिंसक हमला, भाजपा ने कहा लोकतान्त्रिक विरोध!

झारखंड : लिंचिंग को ललकार

भौंरा गोलीकांड : निजी कोलियरी के दौर की दबंगई की वापसी


बाकी खबरें

  • sedition
    भाषा
    सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह मामलों की कार्यवाही पर लगाई रोक, नई FIR दर्ज नहीं करने का आदेश
    11 May 2022
    पीठ ने कहा कि राजद्रोह के आरोप से संबंधित सभी लंबित मामले, अपील और कार्यवाही को स्थगित रखा जाना चाहिए। अदालतों द्वारा आरोपियों को दी गई राहत जारी रहेगी। उसने आगे कहा कि प्रावधान की वैधता को चुनौती…
  • बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    एम.ओबैद
    बिहार मिड-डे-मीलः सरकार का सुधार केवल काग़ज़ों पर, हक़ से महरूम ग़रीब बच्चे
    11 May 2022
    "ख़ासकर बिहार में बड़ी संख्या में वैसे बच्चे जाते हैं जिनके घरों में खाना उपलब्ध नहीं होता है। उनके लिए कम से कम एक वक्त के खाने का स्कूल ही आसरा है। लेकिन उन्हें ये भी न मिलना बिहार सरकार की विफलता…
  • मार्को फ़र्नांडीज़
    लैटिन अमेरिका को क्यों एक नई विश्व व्यवस्था की ज़रूरत है?
    11 May 2022
    दुनिया यूक्रेन में युद्ध का अंत देखना चाहती है। हालाँकि, नाटो देश यूक्रेन को हथियारों की खेप बढ़ाकर युद्ध को लम्बा खींचना चाहते हैं और इस घोषणा के साथ कि वे "रूस को कमजोर" बनाना चाहते हैं। यूक्रेन
  • assad
    एम. के. भद्रकुमार
    असद ने फिर सीरिया के ईरान से रिश्तों की नई शुरुआत की
    11 May 2022
    राष्ट्रपति बशर अल-असद का यह तेहरान दौरा इस बात का संकेत है कि ईरान, सीरिया की भविष्य की रणनीति का मुख्य आधार बना हुआ है।
  • रवि शंकर दुबे
    इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा यूपी में: कबीर और भारतेंदु से लेकर बिस्मिल्लाह तक के आंगन से इकट्ठा की मिट्टी
    11 May 2022
    इप्टा की ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में गीतों, नाटकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License