NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका
अमेरिका और भारत में दो तस्वीरें लेकिन फसाना एक, नफ़रत के बीच शांति की ‘कोशिश’ 
अमेरिका और भारत की तुलना करें तो अमेरिका में मीडिया सत्ता के खिलाफ अधिक मुखर है। विपक्ष अधिक संगठित है। वहीं, भारत में मीडिया का बड़ा वर्ग सत्ता के साथ खड़ा दिख रहा है। विपक्ष बहुत कमजोर और बिखरा है।
प्रेम कुमार
08 Aug 2019
India and USA
image courtesy:www.orfonline.org

दुनिया के फलक पर दो घटनाएं लगभग एक समय में, एक जैसी। कई मायनों में एक-दूसरे से मिलती-जुलती। एक घटना है अमेरिका में नस्लीय हमले के बाद टेक्सास प्रांत के अल-पासो और ओहियो प्रांत के डेटन शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दौरा। 

दूसरी घटना है भारत में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के क्रम में स्थानीय राजनीतिक नेताओं की नज़रबंदी-हिरासत-गिरफ्तारी के बीच वायरल हुई एक तस्वीर, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्थानीय लोगों के साथ बिरयानी खाते, बातचीत करते दिख रहे हैं। दोनों घटनाएं ख़ौफ़  और उसके प्रभाव को कम करने की ‘राष्ट्रीय कोशिश’ दिखती है।
 

My time spent in Dayton and El Paso with some of the greatest people on earth. Thank you for a job well done! pic.twitter.com/TNVDGhxOpo

— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 8, 2019

विपक्ष और मीडिया पर ट्रम्प का गुस्सा

डोनाल्ड ट्रम्प ने अल-पासो और ओहियो का दौरा करने के बाद अपने विरोधियों और मीडिया पर गुस्से का इज़हार किया है। ट्रम्प ने ओ रॉर्के और जोसेफ आर बिडेन जूनियर को ‘शांत रहने’ की चेतावनी दी है। इन दोनों नेताओं ने ट्रम्प पर देश में नस्लवाद बढ़ाने का आरोप लगाया है।

बिडेन जूनियर ने कहा है कि ट्रम्प 'श्वेत अधियानकवाद को हवा दे रहे हैं।' ओ रॉर्के ने भी कहा है कि गोलीबारी की दोनों घटनाएं ट्रम्प के नस्लवादी उन्माद भड़काने के नतीजे हैं। ये दोनों नेता राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में हैं। 

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी मीडिया से इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उन्होंने यह ख़बर दी कि अस्पताल के जिन कर्मचारियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प ने मुलाकात की और उनके समर्थन का दावा किया, उन्हीं में से ‘कई’ डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से सहमत नहीं हैं। 

ज़ाहिर है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विपक्ष और मीडिया की ओर से उठाए जा रहे सवालों में घिरे हैं। जवाब में वे उल्टे उन पर हमलावर हो रहे हैं। ट्रम्प की कोशिश ये है कि यह दर्शाया जाए कि देश में सबकुछ ठीक है मगर कुछ लोग बेवजह स्थिति बिगाड़ने में लगे हैं।

Government Sources: NSA Ajit Doval visited Shopian which is a hotbed of militancy and was ground zero during Burhan Wani agitation. The region is now normal and peaceful #JammuAndKashmir pic.twitter.com/GBPt8bjUrp

— ANI (@ANI) August 7, 2019

डोभाल की तस्वीर में दिखती ‘शांति’

भारत में उस तस्वीर की चर्चा करें जिसे लेकर भारतीय मीडिया सरकारी ज़ुबान बोलती नज़र आ रही है कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, शांतिपूर्ण है। तस्वीर में एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजित डोभाल शोपियां में बीच सड़क पर कुछ लोगों से बात करते दिख रहे हैं, साथ में बिरयानी खाते दिख रहे हैं। वे भरोसा दिला रहे हैं कि जो कुछ हो रहा है वह ‘आप लोगों की भलाई’ के लिए हो रहा है। 

मगर, वही तस्वीर बेजुबान होकर यह भी बयां कर रही हैं कि बाज़ार की एक-एक दुकानें बंद हैं। यह भी साफ नहीं हो रहा है कि खाई जा रही बिरयानी किसी खुली हुई दुकान की हैं या फिर शोपियां के बाहर से मंगायी गयी हैं। भारतीय मीडिया तस्वीर का एक पहलू दिखाकर विपक्ष से ही सवाल पूछ रहा है कि उनके दावे से उलट इस शांति पर उनका क्या कहना है?

भारत और अमेरिका की तस्वीरों में बड़ा फर्क ये है कि अमेरिका की तस्वीर आधिकारिक हैं, मीडिया की हैं जबकि भारत में अजित डोभाल वाली तस्वीर स्वत:स्फूर्त या प्रायोजित हैं। सोशल मीडिया पर वायरल बताकर तस्वीर दिखा रहा है मुख्य धारा की मीडिया।

भारत में कमज़ोर है विपक्ष

भारत में विपक्ष का आरोप है कि नरेंद्र मोदी-अमित शाह की सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रहा है। अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी करने और 35ए हटाने के तरीके पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है। मगर, सत्ता पक्ष का कहना है कि किसी की आवाज़ दबाई नहीं गयी है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो यहां तक दावा किया कि फारुख अब्दुल्ला के नज़रबंद होने, हिरासत में होने या गिरफ्तार होने का दावा गलत है। वे जहां भी हैं अपनी मर्जी से हैं और मौजमस्ती कर रहे हैं। वहीं, महबूबा मुफ्ती की बेटी ने भी ऑडियो शेयर कर अपनी मां को एक कमरे में बंद कर देने का आरोप लगाया है।

Pakistan reaffirms it's abiding commitment to the Kashmir cause and its political, diplomatic and moral support to the people of Occupied Jammu and Kashmir for realization of their inalienable right to self-determination. 2/2 https://t.co/f6zBVKeoMJ

— Shah Mahmood Qureshi (@SMQureshiPTI) August 5, 2019

पाकिस्तानी दखल से भी बदल गईं परिस्थितियां

भारत और अमेरिका की दोनों घटनाओं में एक बड़ा फर्क ये है कि वहां नस्लीय सियासत की घटना में सीधे तौर पर कोई विदेशी पक्ष मौजूद नहीं है। जबकि, भारत के मामले में पाकिस्तान खुलकर विरोध में है। भारत में विरोध की आवाज़ को पाकिस्तान की आवाज़ बताकर राष्ट्रवादी भावनाओं को आसानी से सहलाया जाना सम्भव है और ऐसा करने में सत्तापक्ष कामयाब है।

वहीं, अमेरिका में भी विरोधी डेमोक्रैट के सांसदों को प्रवासी और इस्लाम से संबंध बताकर डोनाल्ड ट्रम्प लगातार भावनाएं भड़काते रहे हैं। वास्तव में हाल की नस्लीय घटनाओं को विपक्ष राष्ट्रपति ट्रम्प की भावनाएं भड़काने की कोशिशों का परिणाम बता रहा है।

मतलब ये कि अमेरिकी घटनाओं में प्रत्यक्ष तौर पर दखल देने वाला कोई देश तो नहीं है लेकिन परोक्ष रूप से इसे साबित करने की कोशिश सियासी हकीकत है।

मीडिया अमेरिका में मुखर, भारत में एकांगी

अमेरिका और भारत की तुलना करें तो अमेरिका में मीडिया सत्ता के खिलाफ अधिक मुखर है। विपक्ष अधिक संगठित है। वहीं, भारत में मीडिया मुखर तो कतई नहीं है। उल्टे मीडिया का बड़ा वर्ग सत्ता के साथ खड़ा दिख रहा है। विपक्ष भारत में बहुत कमजोर और बिखरा है। यहां तक कि अंतर्विरोध का शिकार भी है। खासकर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के भीतर ही अलग-अलग सुर देखने को मिल रहे हैं। 

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प मीडिया पर हमलावर हैं जबकि भारत में सत्ता पक्ष मीडिया के उस छोटे वर्ग पर हमलावर है जो मुख्य धारा की मीडिया से अलग कुछ बताने या दिखाने की कोशिश कर रहा है। 

भारत में जम्मू-कश्मीर की चर्चा करें जहां के लिए भारतीय संसद ने फैसले लिए हैं तो जम्मू और लद्दाख में इस फैसले का आम तौर पर स्वागत हुआ है। वहीं, कश्मीर की प्रतिक्रिया अब तक जो भी सामने आयी है उसमें निराशा और गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है और बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात हैं। बाज़ार बंद हैं। दफ्तरों में उपस्थिति कम है। यानी स्थिति सामान्य नहीं है। 

अमेरिका के अल-पासो और डेटन शहर में नस्लीय हिंसा के साये में गम और गुस्सा तो है मगर जन-जीवन सामान्य है। वजह साफ है कि अमेरिका में घटी घटना महज वारदात हैं जबकि भारत में घटी घटना एक प्रांत की सीमा बदलने की सफल कोशिश है।

एक सिर्फ और सिर्फ नफ़रत की घटना है तो दूसरा कथित तौर पर विकास का रास्ता खोलने, नफ़रत को ख़त्म करने, हिंसा का दौर स्थायी रूप से ख़त्म करने के इरादे से ‘राष्ट्रीय प्रयास’ है।

पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंध तोड़ने की घोषणा की है। एक और पुलवामा की धमकी भी दे रहा है पाकिस्तान। जाहिर है इसके जवाब में भारत में सत्ता पक्ष और मजबूत होगा। उसे मिल रहे समर्थन में बढ़ोतरी होगी। विरोध कर रहे विपक्ष को अपनी आवाज़ दबानी पड़ेगी। 

पाकिस्तान के साथ संघर्ष की स्थिति में जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने या 35ए को हटाने के तरीके पर उठाए जा रहे सवाल दब जाएंगे। संक्षेप में कहें तो अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अधिक सहज स्थिति में हैं भारत में नरेंद्र मोदी।  

(ये लेखक के निजी विचार हैं)

 

Narendra modi
Donand Trump
peace
Jammu and Kashmir
Media and Politics
press
America
Article 370

Related Stories

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?

ख़बरों के आगे-पीछे: गुजरात में मोदी के चुनावी प्रचार से लेकर यूपी में मायावती-भाजपा की दोस्ती पर..

ख़बरों के आगे-पीछे: राष्ट्रीय पार्टी के दर्ज़े के पास पहुँची आप पार्टी से लेकर मोदी की ‘भगवा टोपी’ तक

कश्मीर फाइल्स: आपके आंसू सेलेक्टिव हैं संघी महाराज, कभी बहते हैं, और अक्सर नहीं बहते

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस से लेकर पंजाब के नए राजनीतिक युग तक

उत्तर प्रदेशः हम क्यों नहीं देख पा रहे हैं जनमत के अपहरण को!


बाकी खबरें

  • Modi
    अनिल जैन
    PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?
    01 Jun 2022
    प्रधानमंत्री ने तमाम विपक्षी दलों को अपने, अपनी पार्टी और देश के दुश्मन के तौर पर प्रचारित किया और उन्हें खत्म करने का खुला ऐलान किया है। वे हर जगह डबल इंजन की सरकार का ऐसा प्रचार करते हैं, जैसे…
  • covid
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत
    01 Jun 2022
    महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। महाराष्ट्र में आज तीन महीने बाद कोरोना के 700 से ज्यादा 711 नए मामले दर्ज़ किए गए हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    चीन अपने स्पेस स्टेशन में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना बना रहा है
    01 Jun 2022
    अप्रैल 2021 में पहला मिशन भेजे जाने के बाद, यह तीसरा मिशन होगा।
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी : मेरठ के 186 स्वास्थ्य कर्मचारियों की बिना नोटिस के छंटनी, दी व्यापक विरोध की चेतावनी
    01 Jun 2022
    प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बिना नोटिस के उन्हें निकाले जाने पर सरकार की निंदा की है।
  • EU
    पीपल्स डिस्पैच
    रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ
    01 Jun 2022
    ये प्रतिबंध जल्द ही उस दो-तिहाई रूसी कच्चे तेल के आयात को प्रभावित करेंगे, जो समुद्र के रास्ते ले जाये जाते हैं। हंगरी के विरोध के बाद, जो बाक़ी बचे एक तिहाई भाग ड्रुज़बा पाइपलाइन से आपूर्ति की जाती…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License